.

NN Opinion Poll: यूपी में SP-BSP गठबंधन को 42 सीट, बीजेपी को मिलेगी महज 37 सीट, कांग्रेस का बुरा हाल

इस बार देश की बागडोर किसके हाथों में जाएगी इसका फैसला 23 मई को हो जाएगा. 11 अप्रैल से 19 मई तक चुनावी महापर्व चलेगा, लोग अपने-अपने क्षेत्र के प्रतिनिधियों को चुनेंगे.

News Nation Bureau
| Edited By :
31 Mar 2019, 06:52:51 PM (IST)

नई दिल्ली:

इस बार देश की बागडोर किसके हाथों में जाएगी इसका फैसला 23 मई को हो जाएगा. 11 अप्रैल से 19 मई तक चुनावी महापर्व चलेगा, लोग अपने-अपने क्षेत्र के प्रतिनिधियों को चुनेंगे. इससे पहले सबके मन में सवाल यह उठ रहा है कि अबकी बार किसकी सरकार? इस सवाल का जवाब ढूंढने के लिए आपके पसंदीदा न्यूज चैनल न्यूज नेशन (News Nation) ने अपने सबसे विश्वसनीय ओपिनियन पोल में जनता का मूड जाना. ग्राउंड पर पहुंचे न्यूज नेशन ने चुनाव को लेकर जनता का मिजाज जाना. आइए जानते हैं कि इस बार उत्तर प्रदेश की जनता किसकों सत्ता की कुर्सी तक पहुंचाना चाहती है.

18:52 (IST)

पिछले 4.5 साल में कुलमिलाकर आपके जीवन स्तर में क्या बदलाव आया है ? पहले से बेहतर-38%पहले जैसी ही -32%पहले से खराब- 17%कह नहीं सकते- 13%

18:52 (IST)

क्या सामान्य वर्ग के लिए आर्थिक आधार पर 10 फीसदी आरक्षण का प्रावधान करने का लाभ बीजेपी को आगामी लोकसभा चुनाव में होगा ? हां -47%नहीं- 32%कह नहीं सकते-21%

18:51 (IST)

क्या राफेल के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने वाले राहुल गांधी के आरोप में दम है ? हां- 38%नहीं- 44%कह नहीं सकते- 18%

18:51 (IST)

मोदी सरकार का मुख्य ध्यान विकास पर है या राजनीति पर ? विकास पर-49%राजनीति पर- 35%कह नहीं सकते- 16%

18:51 (IST)

मोदी सरकार के शासन काल में विदेशों में भारत की छवि मजबूत हुई है ऐसा 64 प्रतिशत लोगों का मानना है. वहीं 24 प्रतिशत लोगों ने ऐसा नहीं माना है. जबकि 12 प्रतिशत लोगों ने कहा कि इसपर कुछ कह नहीं सकते हैं.

18:50 (IST)

मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास के मंत्र को लेकर काम करती है ? सहमत-50%असहत -35%कह नहीं सकते- 15%

18:49 (IST)

मोदी सरकार के ऊपर भ्रष्टाचार का कोई ठोस आरोप नहीं है ? सहमत-59%असहत- 31%कह नहीं सकते-10%

18:49 (IST)

केंद्र सरकार का कामकाज से संतुष्ट हैं?हां-49%नहीं- 37%कह नहीं सकते-14%

18:48 (IST)

किसानों की आय बढ़ाने में एनडीए सरकार कामयाब रही?हां-44%नहीं- 43%कह नहीं सकते-13%

18:48 (IST)

49 प्रतिशत जनता ने माना है कि एनडीए सरकार इस दिशा में कामयाब हुई है. वहीं 41 प्रतिशत जनता ने कहा कि ऐसा नहीं हुआ. जबकि 10 प्रतिशत जनता ने कुछ भी कहने से इंकार किया.

18:46 (IST)

रोजगार के नए अवसर एनडीए सरकार ने पैदा किया है और उसके कामकाज से संतुष्ट हैं.हां-45%नहीं- 45%कह नहीं सकते- 10%

18:44 (IST)

कांग्रेस के साथ हमारा कोई गठबंधन नहीं है. रायबरेली और अमेठी ट्रेडिशनल तरीके से छोड़ते रहे हैं.: गांधी, समाजवादी पार्टी

18:42 (IST)

बीजेपी नेताओं के हिंदुत्ववादी बयानों से मोदी सरकार की छवि खऱाब हुई है ? सहमत- 45%असहत -39%कह नहीं सकते -16%

18:40 (IST)

प्रियंका गांधी मंदिर-मस्जिद जा रही है. अयोध्या में वो सब जगह गई. प्रियंका गांधी बहुत अच्छा काम कर रही हैं: सुरेंद्र राजपूत, कांग्रेस 

18:37 (IST)

मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास के मंत्र को लेकर काम करती है?सहमत 50 प्रतिशत, असहमत 35 प्रतिशत और कह नहीं सकते हैं 15 प्रतिशत

18:35 (IST)

पाकिस्तान को एनडीए सरकार ने क्या मुंहतोड़ जवाब दिया. 60 प्रतिशत जनता ने हां कहा वहीं, 29 प्रतिशत जनता का जवाब नहीं में था. जबकि 11 प्रतिशत जनता ने कोई जवाब नहीं दिया.

18:34 (IST)

स्वच्छ भारत अभियान को लेकर क्या एनडीए सरकार से खुश हैं. 62 प्रतिशत लोगों ने माना है कि एनडीए सरकार ने इस दिशा में काम किया है. वहीं 24 प्रतिशत जनता का जवाब नहीं है. वहीं 14 प्रतिशत लोगों ने कुछ नहीं कहा. 

18:33 (IST)

इस बार पिछड़ा और दलित में नाराजगी है, कृषि क्षेत्र में नाराजगी है, रोजगार को लेकर भी लोगों में नाराजगी है: एनके सिंह 

18:26 (IST)

आपको क्या लगता है कि नोटबंदी की वजह से अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा ? 46 प्रतिशत लोगों का मानना है कि नोटबंदी ने अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया. वहीं 43 प्रतिशत लोगों को ऐसा नहीं लगता है.

18:18 (IST)

न्यूज नेशन के Opinion Poll के मुताबिक, 4% लोगों की नजर में राम मंदिर इस चुनाव का मुद्दा है. जिन किसानों को लेकर राजनीतिक दल इतना हाय-तैबा मचा रहे हैं उसे केवल 4 फीसद लोग ही मुद्दा मान रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2019 में वोट देते समय आपके लिए सबसे बड़ा मुद्दा क्या होगा ? सबसे ज्‍यादा लोग रोजगार को 22 फीसद लोग बड़ा मुद्दा मान रहे हैं. महंगाई को 18, भ्रष्टाचार को 11, प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार 10 , महिला सुरक्षा / कानून व्यवस्था 9 और बिजली-पानी-सड़क को 7 फीसद लोग बड़ा मुद्दा मान रहे हैं.

 

18:12 (IST)

यूपी में बीजेपी को सीटों का बड़ा नुकसान होगा. अकेले 71 सीट जीती थी, लेकिन इसबार बीजेपी गठबंधन को महज 37 सीट मिल सकती है. वहीं एसपी-बीएसपी और आरएलडी गठबंधन कामयाब होगी. ओपिनियन पोल के मुताबिक 42 सीट इस गठबंधन को मिलेगी. जबकि कांग्रेस को महज 1 सीट से संतोष करना पड़ सकता है. 

18:06 (IST)

यूपी में वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी गठबंधन को 37 प्रतिशत वोट, कांग्रेस को 12 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. वहीं, एसपी-बीएसपी और आरएलडी गठबंधन को 39 प्रतिशत सीट मिलेगा. जबकि अन्य को 3 प्रतिशत सीट मिलेगा. वहीं 9 प्रतिशत वोटर कुछ भी नहीं कह रहे हैं.