.

लोकसभा चुनाव : सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ट्वीट तो अखिलेश यादव ने कही ये बड़ी बात

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) का बिगुल बजते ही देशभर में नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है.

News Nation Bureau
| Edited By :
14 Mar 2019, 08:45:28 AM (IST)

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) का बिगुल बजते ही देशभर में नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बीच सोशल मीडिया पर तीखी बयानबाजी हुई. सीएम ने अपने ट्वीट में सपा-बसपा गठबंधन के लिए 'cock-a-snook' शब्द का इस्तेमाल किया तो अखिलेश यादव ने उनसे इसका मतलब पूछ लिया.

यह भी पढ़ें ः प्रियंका गांधी और चंद्रशेखर की मुलाकात से बसपा प्रमुख मायावती नाराज, ऐसे दे सकती हैं कांग्रेस को झटका

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट कर कहा, 'बुआ-बबुआ' के गठबंधन को यूपी के लोग स्वीकार नहीं करेंगे. अब जातिवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार का समय खत्म हो गया है. उन्होंने आगे कहा, लोगों को पता है कि शून्य को पांच बार करने पर परिणाम शून्य ही आता है.

यह भी पढ़ें ः राहुल गांधी बनें देश का अगला प्रधानमंत्री: जीतन राम मांझी

सीएम योगी के इस ट्वीट के जवाब में अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, मुख्यमंत्री जी हम समझ नहीं सके. आप हिंदी में ‘cock-a-snook’ का मतलब बता दीजिए या बेहतर यह होगा कि आप इसको करके दिखा दीजिए, ताकि जनता भी समझ जाए उन्हें क्या करना है. बता दें कि cock-a-snook का मतलब होता है कि जानबूझकर ये दिखना कि आप दूसरे को सम्मान नहीं दे रहे हैं.

मुख्य मंत्री जी हम समझ नहीं सके! आप हिंदी में “cock a snook” का मतलब बता दीजिए या बेहतर यह होगा कि आप इसको कर के दिखा दीजिए ताकि जनता भी समझ जाए उन्हें क्या करना है। https://t.co/MbnLRh5uNH

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 13, 2019