.

9 मई की चुनावी हलचल, यहां पढ़ें विस्तार से

अमित शाह बोले, राहुल बाबा के परिवार ने देश में 55 साल तक शासन किया, यूपी में सपा-बसपा ने वर्षों तक शासन किया. लेकिन गरीब पैसे अभाव में इलाज नहीं करा पाता था

News Nation Bureau
| Edited By :
09 May 2019, 11:50:44 PM (IST)

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण संपन्न हो गया है. 6ठे चरण के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है. चुनावी सरगर्मी में सभी पार्टी रैली में पूरी ताकत झोंक दी है. 6ठे चरण का मतदान 12 मई को होगा. इस दौरान पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में रैली को संबोधित करेंगे. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष हरियाणा, मध्य प्रदेश और दिल्ली में रैली करेंगे. वहीं बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली में रैली करेंगे. वहीं प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में दो रैली और एक रोड शो करेंगी. बसपा सुप्रीमो मायावती हरियाणा में दो रैली को संबोधित करेंगी. सनी देओल दिल्ली और अंबाला में रोड शो करेंगे. दिन भर के चुनावी अपडेट के लिए बने रहें www.newsnationtv.com के साथ ............

22:15 (IST)

अभिनेता से नेता सनी देओल ने दिल्ली में रोड शो किया. उन्होंने हरि नगर और सुभाष नगर इलाके में रोड शो करते नजर आए. इस दौरान पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार परवेश वर्मा भी उपस्थित रहे. 

19:39 (IST)

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने राहुल गांधी की नागरिकता मामले को लेकर भाजपा को 'बाहुबली झूट पार्टी' का नाम दिया है.

19:33 (IST)

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने आज वाराणसी के गढ़वा घाट आश्रम का दौरा किया.

19:03 (IST)

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पार्टी के उम्मीदवार संजय सिंह के साथ सुल्तानपुर में एक रोड शो किया. केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी भाजपा उम्मीदवार के रूप में निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं.

17:38 (IST)

अखिलेश जी आपने तो सिर्फ जातिवाद की राजनीति की है. विकास के नाम पर कुछ नहीं किया. इनकी सरकार में पुलिस गंडो से डरती थी. योगी जी की सरकार में पुलिस ने गुंडों को उल्टा लटकाकर सीधा किया है - अमित शाह

17:38 (IST)

मोदी जी के डर से बुआ-भतीजा इस चुनाव में इकठ्ठा हुए हैं. वर्षों तक एक-दूसरे का मुंह तक नहीं देखते थे और अब गले लग रहे हैं. उन्हें लगता है कि इकठ्ठा हो जाएंगे, तो इनका उद्धार हो जाएगा - अमित शाह

17:37 (IST)

राहुल बाबा, उमर अब्दुल्ला, मायावती जी, अखिलेश जी आपकी मंशा सब जानते हैं कि आप कश्मीर को देश से अलग करना चाहते हो. लेकिन ये लोग कान खोलकर सुन लें, जब तक भाजपा के एक भी कार्यकर्ता के तन में प्राण हैं कश्मीर को भारत से कोई अलग नहीं कर सकता - अमित शाह

17:37 (IST)

अमित शाह बोले, राहुल बाबा के परिवार ने देश में 55 साल तक शासन किया. यूपी में सपा-बसपा ने वर्षों तक शासन किया. लेकिन गरीब पैसे अभाव में इलाज नहीं करा पाता था. मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना से 50 करोड़ गरीबों को गंभीर बीमारियों के भी मुफ्त इलाज की सुविधा दी है. 

17:36 (IST)

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में रैली को संबोधित किया. उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी जी को मैं लंबे समय से जानता हूं. बिना छुट्टी लिए वो 24 घंटे में से 18 घंटे गरीबों, दलितों, पिछड़ों, महिलाओं, किसानों के लिए काम करते हैं. दूसरी तरफ राहुल गांधी हैं जो देश में थोड़ी भी गर्मी बढ़ने पर छुट्टी पर निकल जाते हैं.

17:20 (IST)

आपके इस सेवक ने 34 करोड़ से ज्यादा गरीबों के बैंक खाते खुलवाए हैं. अब आपके हक का पैसा बिचौलियों के पास नहीं, सीधा आपके बैंक खाते में आ रहा है: पीएम मोदी

17:19 (IST)

सपा हो या बसपा इन्होंने यूपी में जातिवाद की राजनीति की है. आपस में जातिवादी दुश्मनी के कारण यूपी के लोगों के साथ भेदभाव करती रही: पीएम मोदी

17:19 (IST)

पांच साल पहले इसी जौनपुर में बहन जी ने कहा था कि बाप से अधिक जहर बेटे में है: पीएम मोदी

17:18 (IST)

बहन जी को यूपी से बाहर करने का जो खेल खेला गया और बहन जी को आज नहीं 23 मई के बाद समझ आएगा. इन समाजवादी खेल के बीच जिन लोगों ने बाबा साहब आंबेडकर को भूमाफिया बताया, कदम-कदम पर अपमानित किया उन्हीं के लिए अब बहन जी वोट मांग रही है: पीएम मोदी

17:18 (IST)

ये आपके वोट की ताकत है कि देश आज आतंकवाद के सामने मजबूती से लड़ाई लड़ रहा है. आज हमारे सपूत पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारते हैं: पीएम मोदी

17:17 (IST)

2014 से पहले आए दिन, पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आए आतंकी, देश को डराते रहते थे. लेकिन बीते 5 वर्ष में, देश को दहलाने वाले ये लोग, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों और जम्मू कश्मीर के छोटे से हिस्से तक सिमट गए हैं: पीएम मोदी

17:17 (IST)

ये लोग देश की सुरक्षा और आतंकवाद पर भी बात करने के खिलाफ है. जब देश असुरक्षित रहेगा. आतंकियों के निशाने पर रहेगा तो विकास कैसे होगा. जौनपुर उस दिन को भूल सकता है. जब श्रमजीवी एक्सप्रेस में धमाका हुआ था: पीएम मोदी

17:16 (IST)

5 चरण के मतदान के बाद कांग्रेस पार्टी तो मैच खेले बगैर ही मैदान से बाहर हो चुकी है. वो मैदान छोड़ के भाग चुके हैं. सपा और बसपा इसलिए परेशान हो रहे हैं क्योंकि वोट ट्रांसफर के जिस फॉर्मूले पर इन्होंने गठबंधन किया था. उस फॉर्मूले को ही जनता ने नकार दिया है: पीएम

17:15 (IST)

दिल्ली में एसी कमरों में बैठे लोग 20वीं सदी का तराजू लेकर चुनावी राजनीति को तौल रहे हैं वो जरा जौनपुर में आकर देखें. चुनाव की आंधी इसे कहते हैं, कमाल कर दिया आपने: पीएम मोदी

17:14 (IST)

पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर में विशाल जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने लोगों से कहा कि आप ऐसी चिलचिलाती धूप में जो तप कर रहे हैं मैं आपका तप कभी बेकार नहीं जाने दूंगा. मैं इसे ब्याज समेत लौटाऊंगा और वो भी विकास करके लौटाऊंगा. 

17:10 (IST)

ममता बनर्जी बोलीं-100 बार कान पकड़ कर उठक-बैठक लगाएंगे पीएम मोदी. ममता बनर्जी की दहाड़, पीएम मोदी को दी आरोप साबित करने की चुनौती.

11:02 (IST)

सुप्रीम कोर्ट ने त्रिपुरा पश्चिम संसदीय क्षेत्र के 168 बूथों पर फिर से मतदान के चुनाव आयोग के आदेश के खिलाफ सीपीआई (एम) की याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया.  EC ने 12 मई को फिर से मतदान का आदेश दिया है.

09:41 (IST)

रात 8 बजे साउथ दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के समर्थन में राजनाथ सिंह की सभा, दिन में सन्नी देओल करेंगे रोडशो 

08:13 (IST)

अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ मारने का आरोपी सुरेश चौहान देर रात तिहाड़ जेल से बाहर निकला, लेकिन मीडिया से बचकर निकल गया. अभी तक बसई दारा पुर मोती नगर वाले घर पर भी नहीं पहुंचा.

08:08 (IST)

प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी क्षेत्र महेश चन्द्र श्रीवास्तव आज बस्ती लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न संगठनात्मक बैठकों में मार्गदर्शन करेंगे.

08:08 (IST)

प्रदेश सहप्रभारी सुनील ओझा आज गोरखपुर और बांसगांव लोकसभा क्षेत्रों में विभिन्न संगठनात्मक बैठकों में मार्गदर्शन करेंगे. सुबह 09 बजे केन्द्रीय कार्यालय, मोहद्दीपुर, गोरखपुर तथा सुबह 11.30 बजे सर्वोदय डिग्री कालेज, कौडीराम का प्रांगण, बांसगांव में संगठनात्मक बैठकों में मार्गदर्शन करेंगे. 

08:06 (IST)

केन्द्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला आज संतकबीरनगर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न संगठनात्मक बैठकों में मार्गदर्शन करेंगे

08:06 (IST)

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ प्रयागराज में आयोजित रैली में उपस्थित रहेंगे

08:06 (IST)

केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी मा. जगत प्रकाश नड्डा आज वाराणसी में विभिन्न संगठनात्मक बैठकों में मार्गदर्शन करेंगे. 

08:05 (IST)

भाजपा की चुनावी जनसभाएं, बैठकें अन्य कार्यक्रमकेन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज प्रतापगढ़, गाजीपुर, सलेमपुर और देवरिया लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

08:04 (IST)

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी, चंदौली, भदोही, श्रावस्ती और गोरखपुर लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे और पीएम मोदी के साथ आजमगढ़ में आयोजित विजय संकल्प रैली में शामिल रहेंगे. 

08:04 (IST)

लखनऊ : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज प्रतापगढ़, जौनपुर में चुनावी सभाएं करेंगी और सुलतानपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगी. 

08:03 (IST)

लखनऊ : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी के समर्थन में दोपहर 1 बजे माता प्रसाद जायसवाल इंटरकालेज, इटवा जिला सिद्धार्थनगर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.