.

केरल में बरसे राहुल गांधी, कहा- पीएम मोदी लोगो पर अपनी सोच थोपते हैं, देश की संस्थाओं पर कर रहे हमला

पूरे देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. राजनीतिक दावंपेंच के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है.

News Nation Bureau
| Edited By :
14 Mar 2019, 07:28:46 PM (IST)

नई दिल्ली:

पूरे देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. राजनीतिक दावंपेंच के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल के कोझिकोड में जनसभा को सम्बोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने राज्य में सत्ता पर काबिज सीपीएम सरकार के साथ पीएम मोदी पर भी जमकर हमला बोला. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'मैं सीपीएम से पूछना चाहता हूं कि जब केरल बाढ़ का सामना कर रहा था तब वे कहां थे? मैं सीपीएम से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने बाढ़ से प्रभावित 10,000 परिवारों के लिए क्या किया.सीपीएम सिर्फ हिंसक रूप से काम करने में ही सक्षम है. जब रोजगार की बात आती है, तो सीपीएम के पास कोई जवाब नहीं है.' 

19:19 (IST)

70 सालों से आरबीआई हमारी अर्थव्यवस्था को सुरक्षित रखता आया है, लेकिन पीएम मोदी ने नोटबंदी लागू करने से पहले आरबीआई की राय लेनी नहीं समझी: राहुल गांधी 

19:07 (IST)

राहुल गांधी ने केरल में दो युवा कार्यकर्ताओं की हत्या का जिक्र करते हुए सीपीएम पर जोरदार हमला बोला. उन्होने कहा, 'मैंने सीपीएम द्वारा मारे गए 2 निर्दोष युवाओं के परिवारों से मिला. सीपीएम को लगता है कि वे हिंसा के माध्यम से केरल में सत्ता में बने रह सकते हैं. केरल न्याय की भूमि है और इन युवाओं को न्याय मिलेगा.'

18:56 (IST)

आप  वाजपेयी के बारे में उनके (पीएम मोदी) भाषण भी सुन सकते हैं. आप देख सकते हैं कि वह आडवाणी के साथ कैसा व्यवहार करते हैं. उनके पास केवल अपने दोस्त अनिल अंबानी के लिए सम्मान है: राहुल गांधी

18:55 (IST)

राहुल गांधी ने कहा, 'एक तरह से बीजेपी-आरएसएस और सीपीएम हिंसा का इस्तेमाल करते हैं. हिंसा कमजोरों का हथियार है. कांग्रेस ने हमेशा अहिंसा के साथ हिंसा का मुकाबला किया है. आपको नरेंद्र मोदी के भाषण सुनने का मौका मिल सकता है. वह जो कुछ करते हैं, लोगों को गाली देते है. उन्होंने कभी किसी के बारे में कुछ भी अच्छा नहीं कहा है.'

18:53 (IST)

आज हम पुलवामा में शहीद जवानों में से एक शहीद जवान को यहां नमन करते हैं. इस हमले के दौरान मोदी जी नेशनल जियोग्राफिक चैनल के लिए फिल्म बनवा रहे थे और अडानी को 6 हवाई अड्डों का ठेका मिला: राहुल गांधी

18:52 (IST)

जो व्यक्ति अपने मन की बात इस देश पर थोपता है वही व्यक्ति हमारे देश की संस्थाओं पर एक के बाद एक हमला कर रहा है: राहुल गांधी

18:52 (IST)

जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला. उन्होने कहा, 'प्रधानमंत्री का ये काम नहीं है कि वो देश को अपने मन की बात बताएं, प्रधानमंत्री का काम ये है कि वो भारत के हर व्यक्ति के मन की बात को सुनें'