.

हिमाचल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने दिया विवादित बयान, कहा एक हाथ काटकर दूसरे हाथ में पकड़ा देंगे

चुनाव जैसे-जैसै नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे नेताओं के जबान भी फिसल रहे हैं, बिना सोचे समझे बेतुका बयानबाजी कर रहे हैं

News Nation Bureau
| Edited By :
25 Apr 2019, 06:35:30 AM (IST)

नई दिल्ली:

चुनावों की सरगर्मियों के बीच नेताओं की बदजुबानी जारी है. चुनाव जैसे-जैसै नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे नेताओं के जबान भी फिसल रहे हैं. बिना सोचे समझे बेतुका बयानबाजी कर रहे हैं. यहां तक कि निजी हमले से भी बाज नहीं आ रहे हैं. नवजोत सिंह से लेकर मेनका गांधी भी विवादित बयान दे चुके हैं. इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने मंडी में विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मोदी जी की तरफ अगर कोई उंगली उठाएगा, तो हमलोग उसकी बाजू काटकर उसके हाथ में पकड़ा देंगे.

बता दें कि इससे पहले भी कई नेताओं ने विवादित बयान दे चुके हैं. आजम खां ने जया प्रदा को लेकर विवादित बयान दे चुका है. इसके बाद उसके बेटे ने भी जया प्रदा को लेकर विवादित बयान दे चुका है. इससे पहले बीजेपी उम्मीदवार मेनका गांधी ने भी मुस्लिम वोटरों को लेकर विवादित बयान दे चुकी हैं. उन्होंने कहा कि अगर मुस्लिम हमें वोट नहीं देंगे तो हम उसका काम  नहीं करेंगे.  चुनाव आयोग की नसीहत के बाद भी नवजोत सिंह सिद्दू नहीं माने, गुजरात के अहमदाबाद में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने चौकीदार चोर है बोल दिया. साध्वी प्रज्ञा पर भी शहीद हेमंत करकरे पर दिए गए विवादित बयान को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पर विवादित बयान दिया था.