.

Gujarat Lok Sabha Chunav Results 2019 : BJP ने फिर से कांग्रेस को चटाई धूल, अमित शाह 5 लाख 50 हजार वोट से जीते

लोकसभा ( lok sabha chunav results 2019) के सातों चरण का चुनाव संपन्न हो जाने के बाद अब लोगों को रिजल्ट का इंतजार है. उसकी भी घड़ी आ गई है.

23 May 2019, 09:12:21 PM (IST)

नई दिल्ली:

Gujarat Lok Sabha Chunav Results 2019 Latest Live Updates: लोकसभा ( lok sabha chunav results 2019) के सातों चरण का चुनाव संपन्न हो जाने के बाद अब लोगों को रिजल्ट का इंतजार है. उसकी भी घड़ी आ गई है. गुजरात की सभी 26 सीटों के रूझान (Gujarat assembly election results 2019) सुबह से ही आने लगेंगे. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) ने गुजरात में क्लीन स्वीप की थी. हालांकि, बीजेपी के सबसे मजबूत गढ़ में ((Live election results Gujarat) कांग्रेस (Congress) भी सेंध लगाने में जुटी हुई है. गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से खुद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) चुनाव लड़ रहे हैं. एग्जिट पोल (Exit Poll) के अनुसार, गुजरात में बीजेपी को 23 और कांग्रेस 03 सीटें मिलने के आसार हैं.

गुरजात की 26 सीटों के पल-पल के अपडेट के लिए Watch- www.newsnationtv.com

Gujarat Lok Sabha Chunav Results 2019 Watch www.newsnationtv.com

16:36 (IST)

गांधीनगर लोकसभा सीट से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 5 लाख 50 हजार वोटों से जीते गए हैं.

12:00 (IST)

जामनगर लोकसभा सीट से बीजेपी की पूनमबेन आगे

1 कंडोरिया मुलुभाई रणमलभाई आईएनसी 180537 0 180537 34.28
2 पूनमबेन हेमतभाई माडम बीजेपी 314272 0 314272 59.68
3 सुनिल जेठालाल वाघेला बीएसपी 4495 0 4495 0.85
11:59 (IST)

गांधीनगर लोकसभा सीट से अमित शाह करीब डेढ़ लाख मतों से आगे

1 अमित शाह बीजेपी 420351 0 420351 72.79
2 डॉ. सी. जे. चावड़ा आईएनसी 134186 0 134186 23.24
3 जयेन्द्र करशनभाई राठोड बीएसपी 2833 0 2833 0.49
11:58 (IST)

दाहोद लोकसभा सीटे से जशवंत सिंह डेढ़ लाख वोट से आगे

1 जशवंतसिंह सुमनभाई भाभोर बीजेपी 174149 0 174149 52.7
2 देवधा समसुभाई खातराभाई आईएनडी 3361 0 3361 1.02
3 डामोर मनाभाई भावसींगभाई आईएनडी 1635 0 1635 0.49
11:58 (IST)

छोटाउदेपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी आगे

1 राठवा गीताबेन वजेसींगभाई बीजेपी 472339 0 472339 63.41
2 राठवा फुरकनभाई बलजीभाई बीएसपी 8513 0 8513 1.14
3 राठवा रणजीतसिंह मोहनसिंह आईएनसी 228032 0 228032 30.61
11:57 (IST)

छो

1 राठवा गीताबेन वजेसींगभाई बीजेपी 472339 0 472339 63.41
2 राठवा फुरकनभाई बलजीभाई बीएसपी 8513 0 8513 1.14
3 राठवा रणजीतसिंह मोहनसिंह आईएनसी 228032 0 228032 30.61
11:57 (IST)

भावनगर लोकसभा सीटे से बीजेपी की भारतीबेन एकतरफा जीत की ओर

1 डॉ.भारतीबेन धीरूभाई शियाळ बीजेपी 296824 0 296824 61.93
2 ढापा धरमशीभाई रामजीभाई वप्प 4518 0 4518 0.94
3 रामदेवसिंह भरतसिंह झाला जेएसवीपी 1211 0 1211 0.25
11:56 (IST)

भरूच लोकसभा सीट से मनसुखभाई वसावा करीब 1 लाख वोटों से आगे

1 मनसुखभाई धनजीभाई वसावा बीजेपी 278451 0 278451 55.01
2 वसावा राजेशभाई चिमनभाई बीएसपी 2937 0 2937 0.58
3 शेरखान अब्दुलशकुर पठाण आईएनसी 136000 0 136000 26.87
11:54 (IST)

बारडोली सीट से बीजेपी प्रत्याशी आगे

1 चौधरी डॉ. तुषारभाई अमरसिंहभाई आईएनसी 316368 0 316368 38.29
2 दिनेशभाई गुलाबभाई चौधरी बीएसपी 5920 0 5920 0.72
3 परभुभाई नागरभाइ वसावा बीजेपी 460705 0 460705 55.76
11:53 (IST)

बनासकांठा से बीजेपी के परबतभाई सवाभाई पटेल चल रहे आगे

1 पुरोहित श्यामाबेन नारणभाई आईएनडी 2900 0 2900 1.19
2 परमार छगनचंद्रराज धनाभाई आईएनडी 613 0 613 0.25
3 परबतभाई सवाभाई पटेल बीजेपी 156303 0 156303 64.23
11:52 (IST)

आणंद सीटे से बीजेपी के पटेल मितेष रमेशभाई आगे

1 पटेल मितेष रमेशभाई (बकाभाई) बीजेपी 323503 0 323503 58.8
2 भरतभाई माधवसिंह सोलंकी आईएनसी 208691 0 208691 37.93
3 वणकर रमेशभाई वालजीभाई बीएसपी 2564 0 2564 0.47
11:51 (IST)

अमरेली सीट से बीजेपी आगे

1 काछडीया नारणभाई भीखाभाई बीजेपी 120295 0 120295 53.3
2 चौहाण रवजीभाई मुळाभाई बीएसपी 2529 0 2529 1.12
3 परेश धानाणी आईएनसी 92307 0 92307 40.9
11:51 (IST)

अहमदाबाद पश्चिमी से बीजेपी के डॉ. किरीट पी सोलंकी को अबतक मिले ढाई लाख वोट

1 डॉ. किरीट पी. सोलंकी बीजेपी 250932 0 250932 62.42
2 दिपीका जितेन्द्रकुमार सुतरिया एमएएनपीए 241 0 241 0.06
3 त्रिभोवनदास करशनदास वाघेला बीएसपी 3724 0 3724 0.93
11:49 (IST)

अहमदाबाद पूर्व से बीजेपी के पटेल हसमुखभाई आगे

1 गीताबेन पटेल आईएनसी 29298 0 29298 24.74
2 पटेल हसमुखभाई सोमाभाई बीजेपी 83025 0 83025 70.1
3 वाघेला गणेशभाई नरसिंहभाई बीएसपी 1138 0 1138 0.96
4 कादरी  मोहम्मद साबीर एएनसी 63 0 63 0.05
11:22 (IST)

गांधीनगर लोकसभा सीटे से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 1 लाख 80 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

10:37 (IST)

गुजरात में फिर एक बार बीजेपी क्लीन स्वीप की ओर दिख रही है. यहां की सभी 26 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. 

10:16 (IST)

गांधीनगर लोकसभा सीट से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह करीब एक लाख 15 हाजर वोटों से आगे चल रहे हैं.

10:08 (IST)

गुजरात की 26 में से 25 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है.

09:45 (IST)

शुरुआती रूझानों के अनुसार, गुजरात में बीजेपी 22 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है.

09:36 (IST)

गांधीनगर लोकसभा सीट से अमित शाह 53 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

09:08 (IST)

सुबह 9 बजे तक के रूझान- गांधीनगर सीट से अमित शाह 19000 वोट से आगे चल रहे हैं. 

08:45 (IST)

गांधीनगर सीटे से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आगे चल रहे हैं. 

08:44 (IST)

गुजरात की 26 सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है. यहां बीजेपी 8 और कांग्रेस 1 सीटों पर आगे चल रही है. हालांकि, ये रूझान सुबह 8.45 बजे तक के हैं.

08:36 (IST)

गुजरात की 26 सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है. यहां बीजेपी 7 सीटों पर आगे चल रही है. गुजरात के राजकोट में भी बीजेपी आगे चल रही है.

08:30 (IST)

गुजरात की 26 सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है. यहां बीजेपी 7 सीटों पर आगे चल रही है. हालांकि, अभी तक कांग्रेस का खाता नहीं खुला है.

08:04 (IST)

लोकसभा चुनाव की गिनती शुरू हो गई है. गुजरात के 26 सीटों के लिए रूझान आने लगे हैं. वीवीपैट की गिनती शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि 16 लाख पोस्टर बैलेट हैं, जिसकी गिनती शुरू हो गई है. 

07:09 (IST)

ये करते हैं वोटों की गिनती

काउंटिंग (Counting) से पहले किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को यह नहीं बताया जाता है कि उसे किस सेंटर पर भेजा जाएगा. काउंटिंग के दिन इन कर्मचारियों को सुबह 5 बजे काउंटिंग टेबल पर बैठना होता है. हर काउंटिंग टेबल पर काउंटिंग सुपरवाइजर, असिस्टेंट व माइक्रो पर्यवेक्षक होते हैं. इसके बाद इनके टेबल पर बैलेट यूनिट रखी जाती हैं. टेबल के चारों ओर जाली की घेराबंदी भी की जाती है.

07:06 (IST)

गुजरात की सभी सीटों पर एक चरण में हुआ था मतदान

 

23 अप्रैल हो हुआ था मतदान- खेड़ा, आणंद, सुरेंद्रनगर, जामनगर, पोरबंदर, भरूच, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, राजकोट, भावनगर, कच्छ, पांचमहल, वडोदरा, मेहसाणा, अमरेली, छोटा उदयपुर, सूरत, नवसारी, वलसाड,बनासकांठा, साबरकांठा, पाटन, जूनागढ़, दाहोद, बारडोली

06:45 (IST)

गुजरात में सेंध लगा सकती है कांग्रेस

गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य है और कांग्रेस प्रदेश पर पूरा ध्यान लगाई है. पिछले विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा को पार्टी ने यहां कड़ी टक्कर दी थी. वर्ष 2014 में कांग्रेस को गुजरात में एक भी सीट नहीं मिली थी, जबकि 2017 के विधानसभा चुनाव में उसे 182 सदस्यीय विधानसभा में 77 सीटों पर जीत मिली थी. पार्टी के प्रदर्शन में सुधार हुआ था, लेकिन वह बहुमत के आंकड़े से 15 सीट पहले ही सिमट गई थी.

06:09 (IST)

इनके सामने खोला जाएगा स्ट्रांग रूम

स्ट्रांग रूम को पुलिस अधीक्षक, ऑब्जर्वर, अभ्यर्थियों , पर्यवेक्षक, और राजनीतिक प्रतिनिधियों के साथ रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की मौजूदगी में जाएगा. सीलिंग के दौरान भरे गए फॉर्म के आधार एक बार ईवीएम की जांच की जाएगी कि कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं हुई है. सबकुछ सही पाए जाने के बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू होगी.

05:57 (IST)

जानें क्या है स्ट्रांग रूम

स्ट्रांग रूम वह जगह है जहां EVM रखे जाते हैं. यह काउंटिंग सेंटर यानी मतगणना केंद्र में ही बना होता है. मतगणना के दिन यहां धारा 144 लागू होती है. काउंटिंग सेंटर के पास 100 मीटर तक किसी भी वाहन के प्रवेश पर बैन है. काउंटिंग सेंटर में पर्यवेक्षक (जिला निर्वाचन अधिकारी) के अलावा कोई भी मोबाइल फोन नहीं ले जा सकता. काउंटिंग के दौरान मतगणना अधिकारी सेंटर से बाहर नहीं जा सकते.

04:53 (IST)

कांग्रेस को 2017 के विधानसभा चुनाव में उसे 182 सदस्यीय विधानसभा में 77 सीटों पर जीत मिली थी. पार्टी के प्रदर्शन में सुधार हुआ था, लेकिन वह बहुमत के आंकड़े से 15 सीट पहले ही सिमट गई थी.

04:52 (IST)

गुजरात में लोकसभा सीट :  खेड़ा, आणंद, सुरेंद्रनगर, जामनगर, पोरबंदर, भरूच, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, राजकोट, भावनगर, कच्छ, पांचमहल, वडोदरा, मेहसाणा, अमरेली, छोटा उदयपुर, सूरत, नवसारी, वलसाड,बनासकांठा, साबरकांठा, पाटन, जूनागढ़, दाहोद, बारडोली

04:51 (IST)

2014 में वोटरों की संख्या 40603104 थी. कुल वोटर टर्नआउट 63.66 प्रतिशत था. 

03:53 (IST)

कांग्रेस को 2 से 4 सीट मिलने की उम्मीद है. 

03:53 (IST)

2019 के एग्जिट पोल में बीजेपी को 26 में से 22 से 24 सीट मिलने की उम्मीद है

02:53 (IST)

कांग्रेस के खाते में एक भी सीट नहीं आई थी.

02:34 (IST)

2014 के लोकसभा चुनाव में सभी 26 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कब्जा जमाया था.

02:31 (IST)

गुजरात में लोकसभा की 26 सीट हैं.