.

राम मंदिर तब बनेगा जब भगवान चाहेंगे : केंद्रीय मंत्री वी. के. सिंह

सिंह ने यहां वोट डालने के बाद संवाददाताओं से कहा,

IANS
| Edited By :
11 Apr 2019, 04:05:47 PM (IST)

नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री व गाजियाबाद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार वी.के. सिंह ने कहा कि अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर तब बनेगा, जब भगवान खुद चाहेंगे. सिंह ने यहां वोट डालने के बाद संवाददाताओं से कहा, "रामलला (बाबरी मस्जिद में) तब प्रकट हुए थे, जब उनकी इच्छा हुई. तो, उनका मंदिर तब बनेगा जब वह खुद चाहेंगे." भाजपा ने अपने लोकसभा चुनाव घोषणापत्र में अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की प्रतिबद्धता दोहराई है.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: मोदी चुनाव जीते तो ये नेता राजनीति से लेगा सन्यास

सिंह ने कहा कि लोग पिछले पांच वर्षों में मोदी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों पर पार्टी का समर्थन करेंगे. समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी महागठबंधन पर कटाक्ष करते हुए विदेश राज्य मंत्री ने कहा, "उन लोगों के बारे में क्या कहना है जो विपरीत विचारधारा वाले हैं और एक समय दुश्मन हुआ करते थे. वे विवशता के कारण साथ आए हैं."

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार को 91 सीटों पर हो रहा है.