.

NN Opinion poll : हरियाणा में भी मोदी मैजिक, पांच सीटों पर बीजेपी को मिलेगी जीत

लोकसभा चुनाव में अब महज कुछ महीनों का वक्त रह गया है ऐसे में सब के मन में यही सवाल उठ रहे हैं कि अबकी बार साल 2019 में किसकी सरकार

News Nation Bureau
| Edited By :
18 Jan 2019, 06:53:27 PM (IST)

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव में अब महज कुछ महीनों का वक्त रह गया है ऐसे में सब के मन में यही सवाल उठ रहे हैं कि अबकी बार साल 2019 में किसकी सरकार. इसी सवाल पर आपकी जिज्ञासा को शांत करने के लिए आपके पसंदीदा समाचार चैनल न्यूज नेशन कर रहा देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल जिससे होगा साफ किसको मिलेगी ताज और किसके सिर पर गिरेगी हार की गाज. इस ओपियनियन पोल के जरिए हम आपको देश के अलग-अलग राज्यों में जनता का मूड क्या है और वो किसे सत्ता में देखना चाहते हैं उस पर उनकी राय बताएंगे. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बाद आज बारी है हरियाणा और दिल्ली की. इन दोनों राज्यो में कौन मारेगा बाजी और आने वाले लोकसभा चुनाव में वहां की जनता किसके हाथ में सौपेंगी सत्ता? इसका जवाब जानने के लिए देखिए न्यून नेशन का सबसे विश्वसनीय ओपिनियन पोल जिससे पता चलेगा कि वहां के लोग आखिर देश और राज्य में किसकी सरकार चाहते हैं.

18:39 (IST)

न्यूज नेशन के ओपिनियन पोल में केंद सरकार के कामकाज से हरियाणा की करीब 42 फीसदी जनता खुश दिख रही है वहीं 44 फीसदी जनता ने इसे नाकाफी बताया

18:38 (IST)

राफेल पर राहुल के आरोपों पर सवाल के जवाब में हरियाणा की 37 फीसदी जनता ने इसे गलत करार दिया वहीं 46 फीसदी ने माना आरोप सही है

18:37 (IST)

NN Opinion poll के आंकड़ों के मुताबिक 10 फीसदी आरक्षण का बीजेपी को मिलेगा फायदा ? इसके जवाब में करीब 44 फीसदी जनता ने कहा बीजेपी को इसका फायदा मिलेगा

18:34 (IST)

NN Opinion poll में हरियाणा की 42 फीसदी जनता मोदी के कामकाज से खुश

18:33 (IST)

NN Opinion poll के आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस ने कहा इस बार बीजेपी पर भरोसा नहीं करेगी हरियाणा की जनता

18:32 (IST)

NN Opinion poll में हरियाणा में बीजेपी को 5 और कांग्रेस को 3 सीटें मिलने का अनुमान

18:32 (IST)

NN Opinion poll में आईएनएलडी को 15 फीसदी वोट मिलने का अनुमान

18:31 (IST)

NN Opinion poll में हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर, बीजेपी को 30 फीसदी और कांग्रेस को 29 फीसदी सीट मिलने का अनुमान

18:28 (IST)

 

दिल्ली में बीजेपी को 6 सीटें, 39 फीसदी वोट मिलने का अनुमान

18:24 (IST)

18:21 (IST)

दिल्ली में पीएम पद की पहली पसंद कौन? इस सवाल के जवाब में ओपिनियन पोल के आंकड़ों के मुताबिक  करीब 49 फीसदी जनता नरेंद्र मोदी के पक्ष में है. वहीं 19 फीसदी जनता राहुल गांधी को पीएम पद की पहली पसंद मान रही है

18:20 (IST)

ओपिनियन पोल के आंकड़ों के मुताबिक जब लोगों से पूछ गया कि उनके समस्याओं को बेहतर ढंग से कौन उठा सकता है तो करीब 32 फीसदी जनता बीजेपी और इतनी ही आम आदमी पार्टी के पक्ष में दिखी, जबकि 19 फीसदी ने कांग्रेस को अपना समर्थन दिया

18:18 (IST)

वहीं दिल्ली में 16 फीसदी जनता ने माना महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है

18:18 (IST)

ओपिनियन पोल के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा है. दिल्ली की 36 फीसदी जनता ने इसे सबसे बड़ा मुद्दा माना

18:14 (IST)

वहीं दिल्ली की 25 फीसदी जनता का मानना है कि मोदी सरकार दिल्ली सरकार के कामकाज में रोड़े नहीं अटकाती है

18:14 (IST)

क्या केंद्र सरकार दिल्ली सरकार के कामकाज में रोड़े अटकाती है? ओपिनियन पोल के आंकड़ों के मुताबिक 49 फीसदी जनता ने इसका जवाब हां में दिया है

18:13 (IST)

ओपिनियन पोल के आंकड़ों के मुताबिक 31 फीसदी जनता मोदी सरकार के कामकाज से खुश है

18:12 (IST)

ओपिनियन पोल के आंकड़ों के मुताबिक करीब 49 फीसदी जनता दिल्ली में मोदी सरकार के कामकाज से खुश नहीं है

18:06 (IST)

दिल्ली में मुकाबला आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच, कांग्रेस कहीं नहीं: राघव चड्डा

18:04 (IST)

सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को 31 फीसदी और कांग्रेस को 15 फीसदी वोट मिलने का अनुमान

18:04 (IST)

दिल्ली से बीजेपी के लिए अच्छी खबर

18:03 (IST)

दिल्ली में बीजेपी को 6 सीटें, 39 फीसदी वोट मिलने का अनुमान

18:03 (IST)

दिल्ली में बीजेपी बन सकती है सबसे बड़ी पार्टी