.

सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर का बयान, कहा- पर्रिकर ने कहा था चोर हैं आर्मी वाले

पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने भारतीय सेना को लेकर विवादित बयान दिया है.

News Nation Bureau
| Edited By :
19 Apr 2019, 02:59:25 PM (IST)

नई दिल्ली:

पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने भारतीय सेना को लेकर विवादित बयान दिया है. अपने पति के निर्वाचन क्षेत्र अमृतसर ईस्ट विधानसभा क्षेत्र के निर्माण कार्यों का जायजा लेने, समस्याएं सुनने और अमृतसर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गुरजीत औजला का प्रचार करने निकलीं डॉ. सिद्धू ने वल्ला इलाके के श्मशानघाट में एकत्रित लोगों से कहा कि 'मैंने इस शमशान घाट की डेवलपमेंट करवाने के लिए पैसे दिए थे लेकिन आर्मी वालों ने दीवारें गिरा दीं और काम रुकवा दिया. इसे लेकर मैं तत्कालीन डिफेंस मिनिस्टर और दिवंगत बीजेपी नेता और मनोहर पर्रिकर से 10 बार मिली थी. तब पर्रिकर ने मुझे कहा था कि -'मैडम ये ही चोर हैं आर्मी वाले.'

पंजाब के लॉकल बॉडी मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के निर्वाचन क्षेत्र अमृतसर ईस्ट विधानसभा क्षेत्र के वल्ला में आर्मी का ये कबाड़ असलहा डंप 1965 में बना था. डंप के आसपास के एक हजार गज एरिया में कंस्ट्रक्शन प्रतिबंधित है. इस प्रतिबंध का उल्लंघन कर अगर कोई निर्माण करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है. इसी वजह से इस डंप ग्राउंड के नजदीक श्मशान घाट निर्माण कार्य को भी आर्मी ने मंजूरी नहीं दी है.

इसी वल्ला श्मशानघाट को लेकर नवजोत कौर सिद्धू ने कहा, 'मैंने इस शमशान घाट में 12 लाख रुपए लगा के काम शुरू करवाए थे लेकिन कई बार दीवारें तोड़ दी गईं. आर्मी वालों ने काम रुकवा दिया. तब मैं तत्कालीन डिफेंस मिनिस्टर पर्रिकर से मिली. अपने लोगों के वहां रह रहे होने का हवाला देते हुए उनसे काम नहीं रोकने को कहा. साथ ही सवाल पूछा कि तूने कभी आकर देखा, पहले वहां लोग रह रहे थे या उनका आर्मी असलहा डिपो आया? तू लोगों का जीना हराम करेगा. दो रुपए भी नहीं लगाने देता, तब पर्रिकर ने मेरा बड़ा साथ दिया. बादल साहब के साथ उनकी नाराजगी थी. वो कहते हैं कि हम डंप को उठवा देते हैं, पर हमें सौ एकड़ जगह दिलवा दो. इस पर कहा कि मैं जगह ढूंढ देता हूं, तुम खरीद लो.'

ये भी पढ़ेें: हेमंत करकरे की शहादत पर बोलीं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, दिया ये विवादित बयान

साथ ही उन्होंने कहा, ' पर्रिकर की पीठ सुनती है, वो बेचारा दुनिया में नहीं रहा. आर्मी की सारी टीम सामने बिठाई थी. वो कह रहे थे - पंजाब सरकार झूठी है, हमारा पहले भी 500 एकड़ उन्होंने मार लिया. अब हम इन्हें कुछ भी नहीं देना चाहते. वैसे वो सौ एकड़ जगह दे देने पर डंप को शिफ्ट करनेे के लिए कह रहे थे. मैंने भी कहा था, पर बादल साहब ने जमीन नहीं दी.'