.

Maharashtra Election Results: परिणाम घोषित होने से पहले ही उर्मिला मातोंडकर ने मानी हार, गोपाल शेट्टी को दी बधाई

महाराष्ट्र से कांग्रेस की उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर ने परिणाम घोषित होने से पहले ही अपनी हार मान ली है.

News Nation Bureau
| Edited By :
23 May 2019, 05:30:59 PM (IST)

नई दिल्ली:

आज लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जा रहे है , जिसमें बीजेपी भारी मतों से आगे चल रही है. वहीं देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस अबतक के रुझानों के हिसाब से कई राज्यों में खाता भी नहीं खोल पाई है. वहीं महाराष्ट्र से कांग्रेस की उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर ने परिणाम घोषित होने से पहले ही अपनी हार मान ली है. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार गोपाल शेट्टी को मुंबई नॉर्थ संसदीय सीट पर जीत की बधाई दी है.इसके साथ ही उर्मिला ने कहा, 'हमने ईवीएम में गड़बड़ियां पकड़ी है. हमने इसपर एक रिपोर्ट तैयार की है जिसे हम चुनाव आयोग के सामने पेश करेंगे.'

बता दें कि महाराष्ट्र राज्य में लोकसभा की 48 सीटें हैं. यहां सीधा मुकाबला बीजेपी-शिवसेना गठबंधन और कांग्रेस-एनसीपी (नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी) के बीच था. महाराष्ट्र में 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को चार चरणों में मतदान संपन्‍न हुआ था.