.

Loksabha Election2019: जानिए चौथे चरण के सभी उम्‍मीदवारों की कुंडली, कौन कितना है अमीर तो कौन अंगूठाछाप

आइए एक नजर में जानते हैं चौथे चरण के मतदान से जुड़ी अहम तारीखें.

News Nation Bureau
| Edited By :
26 Apr 2019, 02:47:24 PM (IST)

नई दिल्ली:

देश में 29 अप्रैल को चौथे चरण का लोकसभा चुनाव होना है. चौथे चरण की अधिसूचना 28 मार्च को जारी हुई थी. 2 मार्च से 9 अप्रैल तक नामांकन दाखिल हुए. 12 अप्रैल को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख थी . गौरतलब है देश में 29 अप्रैल को चौथे चरण का चुनाव 9 राज्यों की 71 सीटें जिनमें बिहार-5 सीट, जम्मू-कश्मीर-1 सीट, झारखंड-3 सीट, मध्यप्रदेश-6सीट, महाराष्ट्र-17सीट, ओडिशा-6सीट, राजस्थान-13सीट, उत्तर प्रदेश-13सीट और पश्चिम बंगाल-8सीटें हैं.आइए जानें कहां से कौन ठोंक रहा ताल.

सौजन्‍य से ADR