.

पूर्व सांसद लवली आनंद नीतीश कुमार की पार्टी JDU में होंगी शामिल, शिवहर से लड़ सकती हैं चुनाव

हाल में बिहार में जब नीतीश कुमार ने राजद का साथ छोड़ा था तो उस वक्त लवली आनंद और राजद विधायक चेतन आनंद नीतीश की पार्टी में आ गए थे. सियासी गलियारों में अटकलें तेज थी कि जल्दी ही लवली आनंद भी जेडीयू में आएंगी.

News Nation Bureau
| Edited By :
18 Mar 2024, 04:01:46 PM (IST)

नई दिल्ली:

बिहार की राजद नेता और पूर्व सांसद लवली आनंद  नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में शामिल हो सकती हैं. शाम 5 बजे वह आधिकारिक रूप से जनता दल यूनाइटेड का दामन थाम लेंगी. लवली आनंद जेडीयू के टिकट पर शिवहर लोकसभा चुनाव से मैदान में उतर सकती हैं. पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह उन्हें पार्टी में शामिल कराएंगे. बिहार में नीतीश कुमार का एनडीए में आने के साथ ही आनंद मोहन और लवली आनंद के बेटे और राजद के विधायक चेतन आनंद विश्वासमत के दौरान पाला बदलकर जेडीयू के खेमे में चले गए थे.  लवली आनंद बिहार के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी हैं.पहले से ही अटकलें थीं कि वह जेडीयू में शामिल हो सकती हैं. ऐसे में लवली आनंद की सदस्यता को लेकर जेडीयू दफ्तर में तैयारियां शुरू हो गई हैं.