.

EXIT POLL पर मोदी विरोधी प्रकाश राज का पहला रिएक्शन ऐसा रहा

मुझे देश की जनता पर पूरा विश्वास है, 23 मई को सच सामने आ जाएगा

News Nation Bureau
| Edited By :
19 May 2019, 10:46:50 PM (IST)

नई दिल्ली:

17वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे. 19 मई की शाम रविवार को पहला एक्जिट पोल आ चुका है. एक्जिट पोल आते ही लोगों ने प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. इसी बीच नरेंद्र मोदी विरोधी फिल्म अभिनेता प्रकाश राज ने पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि मुझे देश की जनता पर पूरा विश्वास है. 23 मई को सच सामने आ जाएगा. देश की जनता इस एक्जिट पोल को गलत ठहरा देगी. एक्जिट पोल में जो आज दिखाया जा रहा है, यह सही नहीं है. तबतक हमलोग जश्न मनाते हैं जो बापू जी ने हमें सिखाया है.

गौरतलब है कि न्यूज स्टेट के एग्जिट पोल (Exit Poll) के अनुसार एनडीए को 282 से 290 सीट मिलने की उम्मीद है. यूपीए को 118 से 126 और अन्‍य के खाते में 104 सीटें जाती नजर आ रही हैं. वहीं टाइम्स नाउ+BMR के एग्‍जिट पोल में सबसे ज्‍यादा सीटें एनडीए को दे रही है. टाइम्स नाउ+BMR के अनुसार एनडीए को 306 सीटें दे रही है जो पिछले साल के नतीजे से 30 सीट कम है. वहीं यूपीए को 132 और अन्‍य को 104 सीटें दी हैं.

साथ ही पिछली बार की तरह एक बार फिर न्यूज 24+ टुडेज चाणक्य ने 340 सीटें एनडीए को दे रहा है. बता दें पिछली बार इस चैनल ने इतनी ही सीटें दीं थी और सारे चैनलों के अनुमान को धता बताते हुए इसका सर्वे सही साबित हुआ था.

और पढ़ें: Exit Poll Results 2019: हरियाणा में बीजेपी कर रही Gain, पंजाब दे रहा NDA को Pain

रिपब्‍लिक+CVoter के सर्वे में एनडीए को 287, यूपीए को 128 और अन्‍य को 113 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. यानी एक बार फिर एनडीए बहुमत के साथ केंद्र की सत्‍ता पर काबिज होगी.