.

लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बाद चुनाव आयोग ने हटाया आचार संहिता

आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम इन चारों राज्य में विधानसभा चुनाव हुए, वहां से भी हटा तत्काल प्रभाव से हटा लिया गया है

News Nation Bureau
| Edited By :
26 May 2019, 07:44:02 PM (IST)

highlights

  • चुनाव आयोग ने आचार संहिता हटाया
  • जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए वहां से हटा लिया गया
  • लोकसभा चुनाव से पहले लगाया गया था आचार संहिता

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव के नतीजे निकल चुके हैं. बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है. इस बार फिर बीजेपी की सरकार बननी जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया. वहीं एनडीए के सभी दलों ने पीएम मोदी को सर्वसम्मति से संसदीय परिषद के नेता चुने. वहीं आदर्श आचर संहिता पर चुनाव आयोग ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद तत्काल प्रभाव से आचार संहिता हटा लिया गया है.

जिन चार राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए हैं वहां से भी आचार संहिता को हटा लिया गया है. आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम इन चारों राज्य में विधानसभा चुनाव हुए.

यह भी पढ़ें - कोलकाता हवाई अड्डे पर बैगडोगरा कोलकाता फ्लाइट की आपातकालीन लैंडिंग

बता दें कि ओडिशा में बीजू जनता दल ने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया है. बीजेडी ने ओडिशा में शानदार जीत दर्ज की है. वहीं आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी 30 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उधर सिक्किम में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने जबर्दस्त जीत हासिल की है.