.

चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को दिया आदेश, चुनाव से 48 घंटे पहले जारी करें घोषणा पत्र

चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को दिया आदेश, चुनाव से 48 घंटे पहले आ जाए घोषणा पत्र

News Nation Bureau
| Edited By :
16 Mar 2019, 10:19:01 PM (IST)

नई दिल्ली:

चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को आदेश जारी कर कहा कि वह चुनाव की तारीख से 48 घंटे पहले अपना घोषणा पत्र जारी कर दें. आयोग की तरफ से सभी पार्टियों को समय सीमा के भीतर ही अपना घोषणा पत्र जारी करने को कहा गया है. आयोग ने इसके पीछे लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 का हवाला भी दिया है. साथ ही निर्वाचन आयोग ने यह भी कहा कि यह प्रावधान भविष्य के सभी चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता के रूप में भविष्य में भी लागू रहेगा.

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2019 : मायावती को मिला दक्षिण भारत के इस सुपरस्‍टार का साथ

Election Commission of India: The provision will, henceforth, be applicable and implemented as a part of the Model Code of Conduct for all future elections. #LokSabhaElections2019 https://t.co/hcaZcWOIqt

— ANI (@ANI) March 16, 2019

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. पूरे देश में सात चरणों में चुनाव होंगे. जिसके लिए देश की सभी राजनीतिक पार्टियां हर तरीके से अपने वोटरों को लुभाने में लगी हैं. पहले चरण का चुनाव मतदान 11 अप्रैल, दूसरे चरण का चुनाव 18 अप्रैल, तीसरा चरण का चुनाव 23 अप्रैल , चौथे चरण का चुनाव 29 अप्रैल, पांचवे चरण का चुनाव 6 मई , छठे चरण का चुनाव 12 मई और 7वें चरण का चुनाव 19 मई को होगा. वोटों की गिनती 23 मई को की जाएगी.