.

Delhi Lok Sabha Chunav Results 2019: दिल्ली में BJP ने फिर किया क्लिन स्विप, सातों सीट पर किया कब्जा

Delhi Lok Sabha Chunav Results 2019 Live Updates: लोकसभा के सातों चरण का चुनाव संपन्न हो जाने के बाद अब लोगों को रिजल्ट का इंतजार है. उसकी भी घड़ी आ गई है.

24 May 2019, 02:01:58 AM (IST)

नई दिल्‍ली:

Delhi Lok Sabha Chunav Results 2019 Latest Live Updates: लोकसभा (Delhi lok sabha chunav results 2019) के सातों चरण का चुनाव संपन्न हो जाने के बाद अब लोगों को रिजल्ट का इंतजार है. उसकी भी घड़ी आ गई है. दिल्ली (Delhi assembly election results 2019) में बीजेपी (BJP), कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच कांटे की टक्कर है. अब देखना है कि यहां की 7 लोकसभा सीटों (Live election results Delhi) पर किसका कब्जा होगा. हालांकि, 2014 के लोकसभा चुनाव (election commission live result) में बीजेपी ने दिल्ली (Delhi election result live) में क्लीन स्वीप किया है. दिल्ली (latest election results) की चांदनी चौक सीट (Chandani Chowk) से बीजेपी के डॉ. हर्ष वर्धन, कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल और 'आप' के पंकज कुमार गुप्ता प्रमुख उम्मीदवार हैं. जहां उत्तर पूर्वी दिल्ली (North East Delhi) से बीजेपी के मनोज तिवारी, कांग्रेस के शीला दीक्षित और 'आप' के दिलीप पांडे प्रमुख उम्मीदवार हैं, वहीं ईस्ट दिल्ली (Delhi live elections) से बीजेपी के गौतम गंभीर, कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली और आप के आतिशी प्रत्याशी हैं. साथ ही नई दिल्ली, उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली सीट पर प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला है.

दिल्ली की सातों सीटों के पल-पल के अपडेट के लिए Watch- www.newsnationtv.com

Delhi Lok Sabha Chunav Results 2019 Watch www.newsnationtv.com

18:50 (IST)

ईवीएम में हेराफेरी नहीं, हिंदू मन की हेराफेरी हुई है: ओवैसी

एआईएमआईएम के चीफ असुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'चुनाव आयोग को अपनी स्वतंत्रता दिखानी चाहिए, मेरा मानना है कि VVPAT 100% होना चाहिए (VVPAT की 100 प्रतिशत मिलान वोटिंग मशीनों के साथ). ईवीएम की हेराफेरी नहीं हुई है, हिंदू मन की हेराफेरी हो चुकी है.

18:27 (IST)

दिल्ली के सातों सीट पर बीजेपी चल रही आगे...जीत तय

17:33 (IST)

चांदनी चौक से हर्षवर्धन 14953 वोट से आगे. कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल चल रहे हैं पीछे

17:06 (IST)

पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रवेश साहिब सिंह वर्मा आगे

पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रवेश साहिब सिंह वर्मा तीन लाख वाटों से आगे चल रहे हैं.

1 प्रवेश साहिब सिंह वर्मा भारतीय जनता पार्टी 582750 0 582750 59.86
2 बलबीर सिंह जाखड़ आम आदमी पार्टी 175270 0 175270 18
3 महाबल मिश्रा इंडियन नेशनल कांग्रेस 191211 0 191211 19.64
4 सीता शरण सेन बहुजन समाज पार्टी 8297 0 8297 0.85
17:01 (IST)

दक्षिण दिल्ली से बीजेपी के रमेश बिधुड़ी आगे

दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी के रमेश बिधुड़ी करीब ढाई लाख वोटों से आगे चल रहे हैं.

1 रमेश बिधुडी भारतीय जनता पार्टी 470817 0 470817 55.8
2 राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी 225189 0 225189 26.69
3 विजेंद्र इंडियन नेशनल कांग्रेस 119436 0 119436 14.15
4 सिद्धांत गौतम बहुजन समाज पार्टी 9418 0 9418 1.12
17:00 (IST)

उत्तर पश्चिम दिल्ली से बीजेपी के हंस राज हंस आगे

उत्तर पश्चिम दिल्ली से बीजेपी के हंस राज हंस 2 लाख 75 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं.

1 गुगन सिंह आम आदमी पार्टी 202151 0 202151 20.82
2 राजेश लिलौठिया इंडियन नेशनल कांग्रेस 165194 0 165194 17.02
3 हंस राज हंस भारतीय जनता पार्टी 587836 0 587836 60.55
4 ईश्वर मनसुख ईशु सत्य बहुमत पार्टी 1542 0 1542 0.16
17:00 (IST)

उत्तर पूर्व दिल्ली से बीजेपी के मनोज तिवारी 3 लाख वाटों से आगे

उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी के मनोज तिवारी 3 लाख वाटों से आगे चल रहे हैं. 

1 दिलीप पाण्डेय आम आदमी पार्टी 148537 0 148537 13.44
2 मनोज तिवारी भारतीय जनता पार्टी 607653 0 607653 54.97
3 राजवीर सिंह बहुजन समाज पार्टी 30323 0 30323 2.74
4 शीला दीक्षित इंडियन नेशनल कांग्रेस 301193 0 301193 27.25
16:59 (IST)

नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी की मीनाक्षी लेखी 2 लाख वोटों से आगे

शाम 3.40 बजे तक के रुझानों के अनुसार, नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी की मीनाक्षी लेखी 2 लाख वोटों से आगे 

1 अजय माकन इंडियन नेशनल कांग्रेस 188897 0 188897 26.81
2 बृजेश गोयल आम आदमी पार्टी 114760 0 114760 16.29
3 मीनाक्षी लेखी भारतीय जनता पार्टी 387112 0 387112 54.95
4 उपेन्द्र अन्जान आदमी पार्टी 977 0 977 0.14
16:59 (IST)

पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के गौतम गंभीर 2 लाख मतों से आगे

शाम 3.40 बजे तक के रुझानों के अनुसार, पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के गौतम गंभीर 2 लाख मतों से आगे

1 अरविन्दर सिंह लवली इंडियन नेशनल कांग्रेस 222417 0 222417 25.66
2 आतिशी आम आदमी पार्टी 156191 0 156191 18.02
3 गौतम गंभीर भारतीय जनता पार्टी 461320 0 461320 53.22
4 संजय कुमार बहुजन समाज पार्टी 14017 0 14017 1.62
16:58 (IST)

चांदनी चौक से हर्ष वर्धन 1 लाख वोटों से आगे

शाम 3.40 बजे तक के रुझानों के अनुसार, चांदनी चौक से हर्ष वर्धन 1 लाख वोटों से आगे

1 जय प्रकाश अग्रवाल इंडियन नेशनल कांग्रेस 113407 0 113407 27.75
2 पंकज कुमार गुप्ता आम आदमी पार्टी 62914 0 62914 15.39
3 शाहिद अली बहुजन समाज पार्टी 4963 0 4963 1.21
4 हर्ष वर्धन भारतीय जनता पार्टी 220269 0 220269 53.89
11:19 (IST)

शीला दीक्षित के घर के बाहर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा. कार्यकर्ता बोले, यह रुझान अभी पलटेंगे, क्यूंकि सलेमपुर, मुस्तफाबाद और कई इलाकों के वोटों की अभी काउंटिंग नहीं शुरू हुई है. हमें पूरी उमीद है कि शीला अपनी सीट निकलेंगी. हमने बहुत मेहनत की है.

11:13 (IST)

पुडुचेरी से आईएनसी आगे

1 Dr. नारायणसामी केसवन एआईएनआरसी 88243 0 88243 30.23
2 ए.जी.पातिमाराज बीएसपी 966 0 966 0.33
3 वे.वैत्तिलिंगम आईएनसी 167965 0 167965 57.54
4 के.अरुणाचलम एजीआईएमके 849 0 849 0.29
11:12 (IST)

दादरा और नागर हवेली से बीजेपी के प्रत्याशी आगे

1 टोकिया प्रभुभाई आईएनसी 948 0 948 4.21
2 डोंगरकर ईश्वरभाई गोपजीभाई बीएसपी 71 0 71 0.31
3 पटेल नटुभाई गोमनभाई बीजेपी 10369 36 10405 46.16
11:11 (IST)

अंडमान और निकोबार में भी बीजेपी आगे

1 अयन मंडल एआईटीसी 249 0 249 1
2 कुलदीप राय शर्मा आईएनसी 7550 0 7550 30.32
3 प्रकाश मिंज बीएसपी 632 0 632 2.54
4 विशाल जॉली बीजेपी 14884 0 14884 59.77
10:50 (IST)

पश्चिम दिल्ली से प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को अबतक मिले 87 हजार वोट

1 प्रवेश साहिब सिंह वर्मा बीजेपी 87190 0 87190 59.55
2 बलबीर सिंह जाखड़ एएएपी 27463 0 27463 18.76
3 महाबल मिश्रा आईएनसी 28218 0 28218 19.27
4 सीता शरण सेन बीएसपी 1094 0 1094 0.75
10:49 (IST)

दक्षिण दिल्ली से बीजेपी के रमेश बिधुडी आगे

1 रमेश बिधुडी बीजेपी 68941 0 68941 54.09
2 राघव चड्ढा एएएपी 35164 0 35164 27.59
3 विजेंद्र आईएनसी 19659 0 19659 15.42
4 सिद्धांत गौतम बीएसपी 805 0 805 0.63
10:49 (IST)

उत्तर पश्चिमी दिल्ली से हंसराज हंस को मिले 93 हजार वोट

1 गुगन सिंह एएएपी 31547 0 31547 20.85
2 राजेश लिलौठिया आईएनसी 23719 0 23719 15.68
3 हँस राज हँस बीजेपी 93758 0 93758 61.97
4 ईश्वर मनसुख ईशु एसएटीबीपी 244 0 244 0.16
10:48 (IST)

उत्तर पूर्व दिल्ली से मनोज तिवारी आगे

1 दिलीप पाण्डेय एएएपी 21567 0 21567 15.14
2 मनोज तिवारी बीजेपी 85050 0 85050 59.71
3 राजवीर सिंह बीएसपी 4256 0 4256 2.99
4 शीला दीक्षित आईएनसी 29100 0 29100 20.43
10:47 (IST)

नई दिल्ली से बीजेपी आगे

1 अजय माकन आईएनसी 25615 0 25615 28.74
2 बृजेश गोयल एएएपी 13491 0 13491 15.14
3 मीनाक्षी लेखी बीजेपी 48265 0 48265 54.16
4 उपेन्द्र एएनएपी 131 0 131 0.15
10:46 (IST)

पूर्वी दिल्ली सीट का ये है हाल

1 अरविन्दर सिंह लवली आईएनसी 18389 0 18389 23.1
2 आतिशी एएएपी 13057 0 13057 16.4
3 गौतम गंभीर बीजेपी 45977 0 45977 57.77
4 संजय कुमार बीएसपी 899 0 899 1.13
10:45 (IST)

देखें चांदनी चौक सीट से किसे कितनी प्रतिशत मिले वोट

1 जय प्रकाश अग्रवाल आईएनसी 24410 0 24410 30.63
2 पंकज कुमार गुप्ता एएएपी 11797 0 11797 14.8
3 शाहिद अली बीएसपी 830 0 830 1.04
4 हर्ष वर्धन बीजेपी 41293 0 41293 51.82
10:01 (IST)

उत्तर-पूर्वी दिल्ली से शीला दीक्षित पीछे चल रही हैं.

09:24 (IST)

दिल्ली - कांग्रेस मुख्यालय पर जश्न शुरू हो गई है. ढोल नगाड़ों के साथ पंजाब की भांगड़ा पार्टी के साथ कार्यकताओं का जश्न शुरू है. शुरुआती रूझानों से कार्यकर्ताओं को उम्मीद राहुल प्रधानमंत्री बनेंगे. 

09:15 (IST)

दिल्ली में 3 सीट नॉर्थ-वेस्ट, वेस्ट और साउथ दिल्ली पर बीजेपी आगे चल रही है.

09:14 (IST)

दिल्ली की सभी सात सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. 2014 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने दिल्ली में क्लीन स्वीप की थी.

09:12 (IST)

आप नेता भंगवत मान कांग्रेस के ढिल्लों से 1417 से आगे चल रहे हैं.

09:06 (IST)

सुबह 9 बजे तक के रूझान- चंडीगढ़ से किरण खेर  500 वोट से आगे चल रही हैं.

08:03 (IST)

लोकसभा चुनाव की गिनती शुरू हो गई है. दिल्ली की सातों सीटों के लिए रूझान आने लगे हैं. वीवीपैट की गिनती शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि 16 लाख पोस्टर बैलेट हैं, जिसकी गिनती शुरू हो गई है. 

07:08 (IST)

ये करते हैं वोटों की गिनती

काउंटिंग (Counting) से पहले किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को यह नहीं बताया जाता है कि उसे किस सेंटर पर भेजा जाएगा. काउंटिंग के दिन इन कर्मचारियों को सुबह 5 बजे काउंटिंग टेबल पर बैठना होता है. हर काउंटिंग टेबल पर काउंटिंग सुपरवाइजर, असिस्टेंट व माइक्रो पर्यवेक्षक होते हैं. इसके बाद इनके टेबल पर बैलेट यूनिट रखी जाती हैं. टेबल के चारों ओर जाली की घेराबंदी भी की जाती है.

06:42 (IST)

2014 के मुकाबले इस बार कम हुई वोटिंग

2014 के मुकाबले इस बार दिल्ली में कम वोटिंग हुई है. चुनाव आयोग के अनुसार, करीब 60 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकारों का इस्तेमाल किया है. यह आंकड़ा 2014 के लोकसभा चुनाव की तुलना में पांच फीसदी कम है. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने यह जानकारी दी थी.

06:22 (IST)

चंडीगढ़ लोकसभा सीट

चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर अंतिम चरण पर 19 मई को वोटिंग हुई थी. इस संसदीय सीट से 36 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. यहां से भारतीय जनता पार्टी ने किरण खेर को एक बार फिर से चुनाव मैदान में उतारा है तो दूसरी ओर कांग्रेस ने पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल पर दांव लगाया है.

06:21 (IST)

अंडमान और निकोबार

17वीं लोकसभा चुनाव के तहत अंडमान निकोबार द्वीप समूह लोकसभा सीट पर मतगणना थोड़ी देर में शुरू हो जाएगी. सामान्य वर्ग वाली इस सीट से इस बार 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी से विशाल जॉली, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से कुलदीप राय शर्मा, बहुजन समाज पार्टी से प्रकास मिंज, ऑल इंडिया त्रिणमूल कांग्रेस से अयान मंडल व निर्दलीय सहित कई उम्मीदवार हैं.

06:20 (IST)

पुडुचेरी लोकसभा सीट

भारतीय संविधान के 14वें संशोधन के बाद केंद्र शासित प्रदेश के रूप में शामिल पुड्डुचेरी को संसदीय क्षेत्र के रूप में भी दर्जा दिया गया था. पुड्डुचेरी को पहले पॉन्डिचेरी के नाम से जाना जाता था. हालांकि, बाद में इसका नाम 2006 में बदलकर पुड्डुचेरी कर दिया गया था. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत यहां मतदान कराया गया था. लोगों ने बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

06:13 (IST)

जानें दादर और नागर हवेली की खासियत

दादरा और नगर हवेली केंद्र शासित प्रदेश हैं. यह प्रदेश गुजरात और महाराष्ट्र के बीच में है. सिलवासा यहां की राजधानी है. प्रदेश का एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है. 1779 में इस प्रदेश में मराठाओं का शासन था फिर 1954 में पुर्तगाली शासन रहा. 11 अगस्त 1961 में इसे भारत में शामिल किया गया. 2 अगस्त को यहां मुक्ति दिवस मनाया जाता है. दादरा और नगर हवेली 62 प्रतिशत से अधिक आदिवासी रहते हैं. दमन गंगा यहां की प्रमुख नदी है.

06:07 (IST)

इनके सामने खोला जाएगा स्ट्रांग रूम

स्ट्रांग रूम को पुलिस अधीक्षक, ऑब्जर्वर, अभ्यर्थियों , पर्यवेक्षक, और राजनीतिक प्रतिनिधियों के साथ रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की मौजूदगी में जाएगा. सीलिंग के दौरान भरे गए फॉर्म के आधार एक बार ईवीएम की जांच की जाएगी कि कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं हुई है. सबकुछ सही पाए जाने के बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू होगी.

05:55 (IST)

जानें क्या है स्ट्रांग रूम

स्ट्रांग रूम वह जगह है जहां EVM रखे जाते हैं. यह काउंटिंग सेंटर यानी मतगणना केंद्र में ही बना होता है. मतगणना के दिन यहां धारा 144 लागू होती है. काउंटिंग सेंटर के पास 100 मीटर तक किसी भी वाहन के प्रवेश पर बैन है. काउंटिंग सेंटर में पर्यवेक्षक (जिला निर्वाचन अधिकारी) के अलावा कोई भी मोबाइल फोन नहीं ले जा सकता. काउंटिंग के दौरान मतगणना अधिकारी सेंटर से बाहर नहीं जा सकते.

03:39 (IST)

बीजेपी इस बार भी दिल्ली की सातों सीट पर कमल खिला सकती है.

02:52 (IST)

चांदनी चौक सीट पर हर्षवर्धन, वेस्ट दिल्ली से प्रवेश वर्मा, नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से मनोज तिवारी विजयी बने थे.  

02:33 (IST)

2014 के लोकसभा चुनाव में देश के बाकी राज्यों की तरह दिल्ली भी मोदी लहर पर सवार थी. 

02:20 (IST)

दिल्ली विधानसभा चुनाव में जबर्दस्त प्रदर्शन करने वाली आम आदमी पार्टी दिल्ली मे अपना खाता तक नहीं खोल पाई थी.  

01:48 (IST)

2014 के लोकसभा चुनाव में राजधानी दिल्ली में बीजेपी ने क्लीन स्वीप करते हुए सभी सात सीटों पर कब्जा कर लिया था.