.

महाराष्ट्र में कांग्रेस 24 और एनसीपी 20 सीटों पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव

महाराष्ट्र में कांग्रेस 24 और एनसीपी 20 सीटों पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव

News Nation Bureau
| Edited By :
23 Mar 2019, 06:17:09 PM (IST)

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव को लेकर काफी रस्साकसी के बाद नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर सहमति बन गई है. एनआईए के अनुसार, महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के बीच 24-20 सीटों पर सहमति बन गई है. वहीं, बहुजन विकास अघाड़ी को 1 सीट, भिमानी शेतकरी संगठन को 2 सीट और युवा स्वाभिमानी पक्ष को 1 सीट मिली है. बताया जा रहा है कि ये कांग्रेस और एनसीपी इन तीनों दलों के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेगी. सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बन गई है.

बता दें कि महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटों को लेकर कांग्रेस और एनसीपी में सीट शेयरिंग पर सहमति बन गई है. कांग्रेस 24 और एनसीपी 20 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारेगी. इसके साथ ही प्रदेश के तीन सहयोगी दलों को भी सीटें दी गई हैं. इसके तहत बहुजन विकास अघाड़ी को 1, भिमानी शेतकरी संगठन को 2 और युवा स्वाभिमानी पक्ष को 1 सीट दी गई है.