.

कांग्रेस ने कहा- हमारा मकसद मोदी जी को हटाना नहीं, बल्कि देश बचाना है

कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि पश्चिम बंगाल सहित जिन राज्यों में गठबंधन को लेकर प्रयास हो रहे हैं, वहां किसी तरह की समस्या नहीं है.

News Nation Bureau
| Edited By :
15 Mar 2019, 09:50:27 PM (IST)

नई दिल्ली:

कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि पश्चिम बंगाल सहित जिन राज्यों में गठबंधन को लेकर प्रयास हो रहे हैं, वहां किसी तरह की समस्या नहीं है.पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने यह भी कहा कि विपक्षी दलों का मकसद प्रधानमंत्री मोदी को हटाना नहीं, बल्कि देश को बचाना है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘हमारा मकसद मोदी जी को हटाना नहीं है. हमारा मकसद देश को बचाना है, संस्थाओं को बचाना है. सबकी स्वतंत्रता को बचाना है, हमारा मकसद तो आपसे जुड़ा हुआ है.'

उन्होंने आगे कहा कि जिस व्यक्ति विशेष को लेकर भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव को व्यक्तिवाद का चुनाव बनाना चाहती है, उस व्यक्ति में ही कोई विशेषता लोगों को नहीं दिखती, तो वो कैसा व्यक्ति विशेष है? 

इसे भी पढ़ें: BJP सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर शायराना अंदाज में कहा, तेरी महफिल में हम ना होंगे

खेड़ा ने कहा, ‘ये बड़ा स्पष्ट है कि जहां भी हमारी गठबंधन की बात चल रही है, जिन राज्यों में चल रही है, कहीं कोई समस्या नहीं है, बातचीत चल रही है, बातचीत में जितना समय लगता है, उतना लगता है.'