.

Rahul Gandhi Wayanad Nomination : नामांकन के बाद राहुल गांधी बोले- मोदी सरकार देश की संस्‍कृति पर बोल रही हमला, इसलिए वायनाड आया

Rahul Gandhi Wayanad Nomination - माना जा रहा है कि रोडशो और नामांकन के दौरान कांग्रेस की महासचिव और उनकी बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी.

News Nation Bureau
| Edited By :
04 Apr 2019, 01:31:51 PM (IST)

नई दिल्‍ली:

केरल की वायनाड सीट से नामांकन दाखिल करने के लिए कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी वायनाड पहुंच गए हैं. नामांकन दाखिल करने के बाद वे रोडशो भी करेंगे. इस दौरान कांग्रेस के दक्षिण भारत के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है कि रोडशो और नामांकन के दौरान कांग्रेस की महासचिव और उनकी बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी. वायनाड सीट से चुनाव लड़ने को लेकर वाम दल कांग्रेस से बेहद खफा हैं. वायनाड में राहुल गांधी का हेलीकॉप्‍टर लैंड कर गया है. लाइव अपडेट के साथ बने रहें www.newsnationtv.com के साथ ....

13:28 (IST)

मुझे पता है कि वायनाड से चुनाव लड़ने को लेकर सीपीएम के नेता मुझसे नाराज हैं, पर मैं चुनाव में उनके खिलाफ एक शब्‍द नहीं बोलूंगा. 

13:23 (IST)

जिस प्रकार की भाषा का इस्‍तेमाल बीजेपी नेता कर रहे हैं, उससे देश की एकता और अखंडता प्रभावित हो रही है : राहुल गांधी 

13:22 (IST)

रोजगार के मुद्दे पर मोदी सरकार नाकाम रही है: राहुल गांधी

13:22 (IST)

मैं संदेश देने के लिए 2 सीटों से चुनाव लड़ रहा हूं: राहुल गांधी 

13:22 (IST)

रोजगार खत्‍म हो रहे हैं, नौकरियां खत्‍म हो रही हैं, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी केवल अनिल अंबानी की मदद कर रहे हैं, अनिल अंबानी के जेब में 30 हजार करोड़ रुपये जा चुके हैं और पीएम मोदी चुप हैं, उन्‍हीं की मदद से ये सब हुआ: राहुल गांधी 

13:20 (IST)

मेरा लक्ष्य संदेश देने का है, सरकार के खिलाफ संदेश देने का : राहुल गांधी

13:20 (IST)

राहुल गांधी ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा- देश की एकता पर बीजेपी और मोदी सरकार हमला बोल रही है. जिस प्रकार सरकार काम कर रही है, उससे देश की संस्‍कृति को नुकसान हो रहा है. 

12:03 (IST)

राहुल गांधी के साथ उनकी बहन और पूर्वी उत्तर प्रदेश की पार्टी प्रभारी प्रियंका वाड्रा गांधी मौजूद थीं. वे आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के अपने पैतृक गढ़ अमेठी के साथ-साथ वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं. 

12:02 (IST)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को अपनी दूसरी संसदीय सीट केरल के वायनाड से नामांकन दाखिल कर दिया. 

11:51 (IST)

वायनाड की डेमोग्राफी

मतदाता: 50 फीसद मुस्‍लिम और ईसाई 49.48 फीसद हिन्‍दू विधानसभा की 7 सीटें केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक से जुड़ा हुआ है
11:51 (IST)

इससे पहले यह स्थान मायकक्षेत्र के नाम से जाना जाता था जिसका अर्थ है माया की भूमि. मायकक्षेत्र पहले मायनाड बना और फिर इसे वायनाड के नाम से जाना जाने लगा.

11:50 (IST)

वायनाड को भारत के नक्शे पर 1 नवंबर 1980 में स्थान मिला और इसके बाद यह केरल का 12वां जिला बनाया गया. 

11:50 (IST)

वायनाड केरल के 12 जिलों में से एक है, जो कन्नूर और कोझिकोड के बीच बसा है. वायनाड अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण यह एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. 

11:42 (IST)

वायनाड कलेक्‍ट्रेट में मौजूद हैं कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी. भर रहे हैं नामांकन

11:33 (IST)

वायनाड सीट कन्नूर, मलाप्पुरम और वायनाड संसदीय क्षेत्रों को मिलाकर बनी है. कन्नूर व कोझिकोड के बीच स्‍थित है वायनाड.

11:31 (IST)

नामांकन दाखिल करने के लिए कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी वायनाड कलेक्‍ट्रेट पहुंच गए हैं.