.

Lok Sabha Election 2019: राहुल गांधी ने फिर की आडवाणी पर टिप्पणी, BJP के इस नेता ने दिया ऐसा जवाब

कांग्रेस ने घुटने टेक दिए हैं. गोयल ने कहा, कांग्रेस की तरफ से चुनावी स्तर को गिराने की कोशिश की जा रही है.

News Nation Bureau
| Edited By :
07 Apr 2019, 12:03:19 AM (IST)

नई दिल्ली:

राहुल गांधी के लाल कृष्ण आडवाणी टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने पलटबार करते हुए कहा कि कांग्रेस पूरे तरीके से हताश हो चुकी है. कांग्रेस ने घुटने टेक दिए हैं. गोयल ने कहा, कांग्रेस की तरफ से चुनावी स्तर को गिराने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा, कि राहुल जी को शायद सभ्यता नहीं आती.


बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. हरिद्वार में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी हिंदू धर्म की बात करते हैं. हिंदू धर्म में सबसे जरूरी चीज गुरु होता है. आडवाणी जी नरेंद्र मोदी के गुरु हैं. आडवाणी जी की हालत देखी है आपने? आडवाणी जी को स्टेज से लात मारकर उतार दिया गया है.

ज्ञात रहें इससे पहले राहुल ने महाराष्ट्र में लाल कृष्ण आडवाणी के बारे में बोलते हुए कहा था कि मोदी ने आडवाणी जी को जूता मारकर स्टेज से उतार दिया था. राहुल के बयान को बीजेपी ने गंभीरता से लिया था. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट से राहुल को मर्यादा में रहने की नसीहत दी थी. सुषमा ने कहा था कि राहुल जी, अडवाणी जी हमारे पिता तुल्य हैं. आपके बयान ने हमें बहुत आहत किया है. कृपया भाषा की मर्यादा रखने की कोशिश करें.