.

Live: NDA को रुझानों में बढ़त मिलते ही चीन-रुस के बाद बांग्लादेश की पीएम ने भी पीएम नरेंद्र मोदी को भेजा ये संदेश

एनडीए (NDA) को अबतक के रुझानों में भारी बढ़त मिलते ही विदेशों से बधाई के संदेश आने लगे हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
23 May 2019, 06:42:22 PM (IST)

नई दिल्ली:

एनडीए (NDA) को अबतक के रुझानों में भारी बढ़त मिलते ही विदेशों से बधाई के संदेश आने लगे हैं. बीजेपी और उनके सहयोगी दलों ने 300 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है. इससे भारत के साथ ही विदेशों में खुशी की लहर है. 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) में एनडीए की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी चेहरा थे, जबकि विपक्ष ने अपने पीएम पद के लिए किसी के नाम की घोषणा नहीं की थी. नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने की उम्मीद बढ़ते ही विदेशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति उन्हें बढ़ाई देने लगे हैं. पाकिस्तान के पीएम ने भी पीएम नरेंद्र मोदी जीत की बधाई दी है.

भारत के पड़ोसी देश भी पीएम नरेंद्र मोदी की जीत सहमे हुए हैं. इसी क्रम में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने भी पीएम नरेंद्र मोदी की प्रचंड जीत पर उन्हें बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्वीटर एकाउंटर पर ट्वीट कर ये बधाई संदेश पीएम नरेंद्र मोदी को दिया है.

Prime Minister of Sri Lanka Ranil Wickremesinghe tweets, "Congratulations to #NarendraModi on a magnificent victory! We look forward to working closely with you." (file pic) pic.twitter.com/J8W6EvgLVl

— ANI (@ANI) May 23, 2019

उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ' मैं चुनावों में बीजेपी और गठबंधन की जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं. हम दक्षिण एशिया में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए उनके साथ काम करने के लिए तत्पर हैं.'

Pakistan Prime Minister Imran Khan congratulates Prime Minister Narendra Modi. #ElectionResults2019 pic.twitter.com/vOtNwnkMZk

— ANI (@ANI) May 23, 2019

श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने जीत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) ने ट्वीट कर कहा, शानदार जीत के लिए नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत शुभकामना है. उन्होंने आगे कहा, हम आपके साथ मिलकर काम करने की आशा करते हैं.

Prime Minister of Israel, Benjamin Netanyahu congratulates Prime Minister #NarendraModi, says, "will continue to strengthen our friendship between India and Israel". pic.twitter.com/zF9o2iHadE

— ANI (@ANI) May 23, 2019

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने शानदार जीत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, हमारी दोस्ती भारत (India) और इजराइल (Israel) के बीच के संबंध को मजबूत करेगी.

China's Xi Jinping congratulates Prime Minister Narendra Modi. #ElectionResults2019 pic.twitter.com/cWhl3W6ASj

— ANI (@ANI) May 23, 2019

रुझानों में एनडीए को भारी बढ़त मिलते ही चीन के शी जिनपिंग (Jinping) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, इस शानदार जीत और दोबारा वापसी के लिए मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं.

Japanese PM Shinzō Abe congratulates PM Narendra Modi in a telephonic conversation. #ElectionResults2019 pic.twitter.com/gd8RE9cfcC

— ANI (@ANI) May 23, 2019

रुझानों में अब तक एनडीए 300 सीटों का आंकड़ा पार करती नजर आ रही है. इस जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Japanese PM Shinzo Abe) ने टेलीफोन पर पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत की और लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के लिए उन्हें बधाई दी है. 

Russia's President Vladimir Putin sends congratulatory telegram to PM Narendra Modi in connection "with the convincing victory of the BJP at the general parliamentary elections." #ElectionResults2019 pic.twitter.com/2Er9WACMIH

— ANI (@ANI) May 23, 2019

पीएम नरेंद्र मोदी की जीत सुनिश्चित होते ही विदेशों से बधाई संदेश आने लगे हैं. इसी क्रम में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में बीजेपी की जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने फोन करके पीएम नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं दी हैं.

King of Bhutan Jigme Khesar Namgyel Wangchuck congratulates Prime Minister Narendra Modi in a telephonic conversation. #ElectionResults2019 pic.twitter.com/LzXRKmV0Zx

— ANI (@ANI) May 23, 2019

भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक (Jigme Khesar Namgyel Wangchuck) ने शानदार जीत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बात की और उन्हें इसके लिए बहुत-बहुत बधाई दी है. 

Afghanistan President Ashraf Ghani tweets, "Congratulations to Prime Minister Narendra Modi on a strong mandate from the people of India. The government & the people of Afghanistan look forward to expanding cooperation between our two democracies" #ElectionResults2019 (file pic) pic.twitter.com/pql5Ge7rJx

— ANI (@ANI) May 23, 2019

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) ने भी ट्वीट कर कहा, भारत के लोगों से एक मजबूत जनादेश प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत बधाई. अफगानिस्तान की सरकार और जनता दो देशों के लोकतंत्रों के बीच सहयोग का विस्तार करने के लिए तत्पर है.

Prime Minister of Nepal, K P Sharma Oli congratulates Prime Minister Narendra Modi over #ElectionResults2019 (file pic) pic.twitter.com/1xEqAm4FSU

— ANI (@ANI) May 23, 2019

भारत के पड़ोसी देश नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) ने भी लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत प्राप्त करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. बता दें कि इससे चीन-रुस समेत कई महाशक्ति देशों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

Bangladeshi PM Sheikh Hasina has sent a congratulatory message to PM Narendra Modi. #ElectionResults2019 (file pic) pic.twitter.com/DpfOkOkmRf

— ANI (@ANI) May 23, 2019

भारत में बीजेपी की पूर्ण बहुमत पर बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई संदेश भेजा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत बधाई. 

अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने भी पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. 

Abu Dhabi's Crown Prince Sheikh Mohammed bin Zayed al Nahyan congratulates PM Narendra Modi. #ElectionResults2019 (file pic) pic.twitter.com/TkIvMgtrnp

— ANI (@ANI) May 23, 2019

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री, फ्रांस के राष्ट्रपति, मालदीव के राष्ट्रपति, श्री लंका के पीएम, मॉरीशस के पीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी को फोन करके जीत की बधाई दी. इससे पहले इन्होंने पीएम मोदी को लिखित संदेश भेज कर बधाई दी थी.

Australian PM, Israeli PM, French President, Maldives President, Sri Lankan PM, Mauritius PM called PM Narendra Modi to congratulate him. This comes after written congratulatory messages were sent earlier. #ElectionResults2019 pic.twitter.com/BtedXUhsHv

— ANI (@ANI) May 23, 2019