.

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील की

पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे, 20 राज्यों में 91 सीटों पर मतदान होगा

News Nation Bureau
| Edited By :
10 Apr 2019, 08:01:06 PM (IST)

नई दिल्ली:

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आप सभी लोग ज्यादा से ज्यादा की संख्या में मतदान करने आएं और वोट करें. आपके एक वोट से लोकतंत्र को मजबूती मिलती है. आप वोट करें और लोकतंत्र को मजबूत करें. 11 अप्रैल गुरुवार को पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में 20 राज्यों में वोटिंग होगी.

यह भी पढ़ें -   रातों-रात रहस्यमयी तरीके से प्रेगनेंट हो गई 19 साल की लड़की, सुबह उठते ही 45 मिनट के अंदर पैदा हो गया बच्चा

देशभर में चुनाव 7 चरणों में होने जा रहा है जो 11 अप्रैल से शुरू होकर 19 मई को खत्म होगा. पहला चरण के लिए चंद घंटों बाद ही वोटिंग होगी. पहले चरण में 91 सीटों पर मतदान होगा. चुनाव आयोग ने सभी मतदाताओं से वोटिंग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि आपके एक वोट से लोकतंत्र में विश्वास को बढ़ाता है.