.

Bypolls 2023:एक लोकसभा सीट और 4 विधानसभाओं पर जनता का फैसला ईवीएम में कैद

पंजाब के जालंधर में एक लोकसभा सीट और ओडिशा के झारसुगुड़ा, उत्तर प्रदेश के छानबे और स्वार,  मेघालय के सोहियोंग सहित चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है.

News Nation Bureau
| Edited By :
10 May 2023, 11:47:22 AM (IST)

नई दिल्ली:

Bypolls 2023: बुधवार को यानि आज एक लोकसभा और 4 विधानसभा सीटों पर मतदान किया गया. शाम छह बजे तक सभी जगहों पर वोटिंग खत्म हो गई. हालांकि अभी सभी जगहों पर कुल मतदान के प्रतिशत सामने नहीं आया है. गौरतलब है कि पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट के साथ उत्तर प्रदेश के रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे सीट पर उपचुनाव के मतदान किया गया. इसके अतिरिक्त ओडिशा की झारसुगुड़ा और मेगालय की सोहियोंग विधानसभा सीट पर आज वोटिंग की गई. 

रामपुर की स्वार विधानसभा उपचुनाव में शाम के पांच बजे तक 41.78 फीसदी वोटिंग हुई. आडिसा  के झारसुगुड़ा में 55.20 फीसदी के साथ जालंधर उपचुनाव में 40.62 फीसदी मतदान हुआ. इसके बाद वोटिंग प्रक्रिया बंद हो गई. ओडिशा के झारसुगुड़ा उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक 55.20 प्रतिशत मतदान हुआ. उत्तर प्रदेश के स्वार में 33.66 प्रतिशत, छानबे में 32.64 प्रतिशत और जालंधर उपचुनाव में 40.62 प्रतिशत वोटिंग हुई. 

18:21 (IST)

छानबे और स्वार में 5 बजे तक 39% और 41.78 प्रतिशत वोटिंग

मिर्जापुर की छानबे विधानसभा में शाम 5 बजे तक 39.51 प्रतिशत वोटिंग. रामपुर की स्वार विधानसभा में शाम 5 बजे तक 41.78 प्रतिशत मतदान

18:21 (IST)

पंजाब के जालंधर में पांज बजे तक 50.05 प्रतिशत मतदान

पंजाब में उपचुनाव के दौरान जालंधर लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 50.05 प्रतिशत वोटिंग। 

 

16:35 (IST)

स्वार विधानसभा में 3 बजे तक 33.66 प्रतिशत मतदान

यूपी के रामपुर की स्वार विधानसभा पर दोपहर 3 बजे तक 33.66 फीसदी तक वोटिंग की. 

 

16:34 (IST)

मिर्जापुर की छानबे सीट पर तीन बजे तक 32.64 प्रतिशत वोटिंग 

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 32.64 फीसदी मतदान हुआ है.

16:33 (IST)

पंजाब की जालंधर सीट पर दोपहर तीन बजे तक 40.62 प्रतिशत मतदान

पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर दोपहर 3 बजे तक 40.62 प्रतिशत वोटिंग होगी.

13:39 (IST)

जालंधर: लोकसभा उपचुनाव में 19 प्रत्याशी

पंजाब में जालंधर लोकसभा सीट पर आज चल रहे उपचुनाव में कुल 19 प्रत्याशी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं, इनमें चार महिलाओं को शामिल किया गया है.

13:30 (IST)

रामपुर की स्वार सीट पर 18 प्रतिशत का मतदान 

रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर वोटिंग जारी है. अब तक 18 प्रतिशत तक का मतदान होगा. यह आजम खान का गढ़ है. इस जिले में बीते चुनाव ने भाजपा को सबको हैरान कर दिया था. भाजपा ने हाल ही में रामपुर सदर सीट पर चुनाव में विजय हुए थे। मगर उस समय  वोटिंग प्रतिशत काफी कम हो चुका था. इसका सीधा लाभ भाजपा को मिला. 

13:29 (IST)

झारसुगुड़ा सीट पर 11 बजे तक 20.38 प्रतिशत मतदान 

ओडिशा की झारसुगुड़ा विधानसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 20.38 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.

13:29 (IST)

छानबे सीट पर 19.16 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश के रामपुर की स्वार सीट पर 11 बजे तक 18.40% वोटिंग हो चुकी है जबकि मिर्जापुर की छानबे सीट पर 19.16% वोटिंग हुई है.

13:28 (IST)

मेघालयः सोहियोंग सीट पर 43 प्रतिशत मतदान

मेघालय की सोहियोंग सीट पर 11 बजे तक 43 प्रतिशत मतदान पड़े हैं. 9 बजे तक 26 फीसदी हुआ.

12:03 (IST)

झारसुगुड़ा सीट पर 10 फीसदी वोटिंग

ओडिशा की झारसुगुड़ा विधानसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 9.75 प्रतिशत तक मतदान हो सका.

11:58 (IST)

जालंधर में 5.21 प्रतिशत का मतदान

जालंधर लोकसभा उपचुनाव में अब तक 5.21 प्रतिशत का मतदान हो चुका है.

11:57 (IST)

स्वार सीट पर सपा की शिकायत, मतदान से रोक रही पुलिस

रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर सपा ने गड़बड़ी की शिकायत की है. समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को सूचना दी है कि यहां के खेमपुर, रसूलपुर, फरीदपुर और समोदिया क्षेत्र में मतदाताओं  पुलिस वोट डालने से रोक रही है। मतदाताओं को जबरदस्ती पोलिंग बूथ से लौटाने का काम हो रहा है.