.

सागर में जमकर बरसे अमित शाह, कहा- कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के किसानों को छलने का काम किया है

बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मध्य प्रदेश का दौरा किया. जहां उन्होंने सागर बूथ कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया.

News Nation Bureau
| Edited By :
07 Mar 2019, 03:00:41 PM (IST)

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव के चुनावी प्रचार-प्रसार में बीजेपी पूरी तरह जुट गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई बड़े नेता चुनावी रैलियां कर रही है. बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मध्य प्रदेश का दौरा किया. जहां उन्होंने सागर बूथ कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया. अमित शाह ने कहा, 'जहां पर बूथ का कार्यकर्ता मजबूत होता हैं, वहां भाजपा की जीत सुनिश्चित होती है. मध्य प्रदेश में भाजपा का संगठन बूथ स्तर तक बहुत मजबूत है.'

इसके साथ ही उन्होंने कमलनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, 'शिवराज जी की सरकार में लॉ एंड ऑर्डर का मतलब था कानून-व्यवस्था, अब यहां लॉ एंड ऑर्डर का मतलब हैं, लो और ऑर्डर करो. यानी घूस लो और काम करो.'

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2019 :: लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने शुरू किया Namo Again कैम्पेन

शाह ने ये भी कहा, 'मोदी सरकार की 133 लोक कल्याणकारी योजनाओं को मध्य प्रदेश में बंद कराने का पाप कमलनाथ सरकार कर रही है. मध्य प्रदेश सरकार आयुष्मान भारत योजना में अड़ंगे लगा रही है. मैं यहां के मुख्यमंत्री को चेतावनी देता हूं कि गरीबों की हाय मत लीजिए.'

बीजेपी अध्यक्ष ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, 'चुनाव से पहले यहां दिल्ली से कांग्रेस के शहजादे आते थे और कर्जमाफी का वादा करते थे. 50 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ करना था और अभी तक 5 हजार करोड़ का भी कर्ज माफ नहीं किया. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के किसानों को छलने का काम किया है.'

उन्होंने कहा, 'राहुल बाबा सलाह दे रहे हैं की लोन माफ कीजिए. राहुल बाबा जरा इतना बता दें कि रबी की फसल कौन सी होती है और खरीफ की कौन सी होती है. उन्हें ये नहीं मालूम की आलू जमीन के ऊपर होता हैं या नीचे और वो हमें किसानों के लिए सलाह दे रहे हैं'

अमित शाह ने ये भी बताया, 'पीएम किसान सम्मान निधि' योजना के लिए पात्र किसानों की सूची अभी तक मध्य प्रदेश सरकार ने उपलब्ध नहीं कराई है. जिससे यहां के किसानों को अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है.'

और पढ़ें: छत्तीसगढ़ में अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा ने कराया आंतरिक सर्वे, मिला ये रिजल्ट

वहीं शाह ने अपनी सरकार के कसीदे पढ़ते हुए कहा, 'मोदी जी ने दुनिया को दिखा दिया है कि भारत की सरहदों के साथ छेड़छाड़ करने का परिणाम क्या होता है। एक बार सर्जिकल स्ट्राइक और एक बार एयर स्ट्राइक कर आतंकवादियों का खात्मा किया है.'

मोदी जी ने दुनिया को दिखा दिया है कि भारत की सरहदों के साथ छेड़छाड़ करने का परिणाम क्या होता है। एक बार सर्जिकल स्ट्राइक और एक बार एयर स्ट्राइक कर आतंकवादियों का खात्मा किया है : श्री अमित शाह pic.twitter.com/Xve0pcKKJK

— BJP (@BJP4India) March 7, 2019

अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष पर वार करते हुए, 'राहुल बाबा कहते हैं कि एयर स्ट्राइक के सबूत दीजिए. मैं बताना चाहता हूं कि फर्जीवाड़ा बीजेपी का संस्कार नहीं बल्कि कांग्रेस का संस्कार है. जब वायुसेना कहती है कि हमने एयर स्ट्राइक की है, इसके बाद भी एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने पर राहुल बाबा को शर्म आनी चाहिए.'