.

ममता दी को डर था कि रथयात्रा निकली तो उनकी अंतिम यात्रा निकल जाएगीः अमित शाह

मंगलवार को अमित शाह पश्चिम बंगाल के मालदा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. एक दिन बाद यानी 23 जनवरी को झरगाम में रहेंगे. शाह का बंगाल दौरा काफी लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है.

News Nation Bureau
| Edited By :
22 Jan 2019, 03:43:13 PM (IST)

नई दिल्ली:

स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होने के बाद बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह आज से ‘मिशन बंगाल’ की शुरुआत कर रहे हैं. मंगलवार को अमित शाह पश्चिम बंगाल के मालदा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.  एक दिन बाद यानी 23 जनवरी को झरगाम में रहेंगे. शाह का बंगाल दौरा काफी लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है. वह रैली के लिए मालदा पहुंच गए हैं. रैली में सुरक्षा व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बल ड्रोन का भी सहारा ले रहे हैं. इससे पहले अमित शाह के हेलीकॉप्‍टर लैंडिंग को लेकर काफी विवाद हुआ था. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस कर ममता सरकार पर तमाम आरोप लगाए थे, वहीं पश्‍चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी के आरोपों को खारिज कर दिया था. अमित शाह की रैली के अपडेट्स के लिए बनें रहें www.newsnationtv.com के साथ 

15:12 (IST)

मेरे साथ दोनों हाथ उठाइए और प्रचंड आवाज में बोलिए - भारत माता की जय, वंदे मातरम ः अमित शाह 

15:11 (IST)

मोदी जी के नेतृत्‍व में देश एक बार फिर से केंद्र में कमल की सरकार बनाने जा रहा है, मैं आपसे विनती करने आया हूं, बंगाल को बचाने के लिए अपना वोट नरेंद्र मोदी जी की झोली में डाल दोः अमित शाह 

15:09 (IST)

कलकत्‍ता सरकार का ट्रांसफॉर्मर जल गया हैः अमित शाह 

15:09 (IST)

129 योजनाओं को ममता दीदी की सरकार आप तक नहीं पहुंचने दे रही हैं ः अमित शाह 

15:08 (IST)

चाहे बंगाल जाओ, चाहे कन्‍याकुमारी जाओ, हर जगह इसी तरह मोदी-मोदी के नारे लगते रहते हैं, मोदी जी 129 जनकल्‍याणकारी योजनाओं को लांच किया, मैं नाम गिना सकता हूं मगर समय कम है ः अमित शाह 

15:07 (IST)

जो लोग कोलकाता रैली में मंच पर बैठे थे, उसमें सबके सब प्रधानमंत्री के दावेदार थे, हमारे यहां एक ही नेतृत्‍व है नरेंद्र मोदी का नेतृत्‍व ः अमित शाह 

15:06 (IST)

मजबूर सरकार नरेंद्र मोदी ही दे सकते हैं और कोई नहीं दे सकता ः अमित शाह 

15:06 (IST)

हम ऐसी सरकार चाहते हैं ताकि पाकिस्‍तान आंखें न उठा सके ः अमित शाह 

15:06 (IST)

ये सारे गठबंधन के नेता चाहते हैं कि देश में मजबूर सरकार हो, हम चाहते हैं मजबूत सरकार ः अमित शाह 

15:05 (IST)

मुझे बताओ गरीब हटानी चाहिए या नहीं, भ्रष्‍टाचार हटाना चाहिए या नहीं, बेरोजगारी हटानी चाहिए या नहीं, बीमारी हटानी चाहिए या नहीं, देश को सुरक्षित करना चाहिए या नहीं, अगर ऐसा करना है तो नरेंद्र मोदी को चुनकर लाना पड़ेगा ः अमित शाह 

15:04 (IST)

उनका एक ही लक्ष्य है पीएम नरेंद्र मोदी सत्‍ता से हटें, हम चाहते हैं गरीबी हटे, लाचारी हटे, बीमारी हटे, अशिक्षा हटे, उनका एक ही लक्ष्य है मोदी को हटाओ ः अमित शाह 

15:03 (IST)

बीजेपी की रैली में वंदे मातरम के नारे लगते हैं, इस पर लोगों को आपत्‍ति है ः अमित शाह 

15:03 (IST)

तृणमूल कांग्रेस के लोग पोस्‍ट ऑफिस जाकर आयुष्‍मान भारत का कार्ड छीन रहे हैं, यूपी के गरीब को लाभ मिल रहा है, बंगाल के गरीब को मिलना चाहिए या नहीं, बिहार के गरीब को मिल रहा है, बंगाल के गरीब को मिलना चाहिए या नहीं, आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हो तो ममता दी की सरकार को उखाड़ फेंकना होगा ः अमित शाह 

15:02 (IST)

आयुष्‍मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक का स्‍वास्‍थ्‍य बीमा का लाभ मिलेगा ः अमित शाह 

15:01 (IST)

करोड़ों गरीबों के घर शौचालय बनवाया, सिलेंडर पहुंचाया, ढाई करोड़ गरीबों को घर दिया, अब आयुष्‍मान भारत के तहत मुफ्त इलाज का लाभ मिलेगा ः अमित शाह

15:00 (IST)

मोदी जी ने 5 ही साल में वो कर दिखाया जो कांग्रेस की सरकार ने 70 सालों में नहीं किया ः अमित शाह 

15:00 (IST)

हमारे कार्यकर्ताओं की हत्‍या कर हमें रोक लेंगी आप, ममता दी हम डरने वाले नहीं हैं ः अमित शाह 

14:59 (IST)

ये बंगाल की जनता के अधिकार के लिए जी जान से लड़ेंगे ः अमित शाह 

14:58 (IST)

बीजेपी की सरकार बनाओ, पहली कैबिनेट की बैठक में 7वां वेतन आयोग का लाभ देंगे ः अमित शाह 

14:57 (IST)

आप रथ नहीं निकालने दोगे तो हम रैली करेंगे, रैली नहीं करने दोगे तो मार्च करेंगे, पूरा प्रशासन लचर हो गया, देश भर में सातवां वेतन आयोग का लाभ मिल रहा है, यहां 5वां ही मिल रहा है ः अमित शाह 

14:57 (IST)

पूरे प्रशासन का राजनीतिकरण कर दिया गया है, मेरे हेलीकॉप्‍टर उतारने के लिए परमीशन नहीं, रथयात्रा करने के लिए परमीशन नहीं, घमंड तो राजा रावण का भी नहीं टिका थाः अमित शाह 

14:56 (IST)

जिस बंगाल में रविंद्र संगीत गूंजता था, वहां बम धमाकों की आवाज सुनाई पड़ती है ः अमित शाह 

14:55 (IST)

सारी फैक्‍ट्रियां बंद हो गई हैं, लेकिन बम और बंदुक बनाने की फैक्‍ट्री यहां चल रही हैं ः अमित शाह 

14:55 (IST)

बम धमाकों के समर्थन में तृणमूल कांग्रेस बयान देती है, बमों की फैक्‍ट्री चल रही है ः अमित शाह 

14:54 (IST)

ऐसी निकम्‍मी सरकार को उखाड़कर फेंक दो, कमल की सरकार आप सबकी सुरक्षा करेगी ः अमित शाह 

14:54 (IST)

सांसद सौगत राय जी का मकान बन रहा था, उनको भी सिंडिकेट टैक्‍स देना पड़ा था ः अमित शाह 

14:53 (IST)

हमारे गुजरात में कोई सिंडिकेट का टैक्‍स नहीं लगता, लेकिन यहां लगता है, यह पैसा कहां जाता है, एक बार तृणमूल कांग्रेस को उखाड़कर कमल खिला दो, किसी को सिंडिकेट टैक्‍स नहीं देना पड़ेगा ः अमित शाह 

14:52 (IST)

मैं आपको आश्‍वस्‍त करना चाहता हूं, एक बार कमल की सरकार बना दो, एक भी गाय की तस्‍करी नहीं होने देंगे ः अमित शाह 

14:52 (IST)

सरस्‍वती पूजा करने के लिए प्रतिबंध, मूर्ति विसर्जन करने के लिए प्रतिबंध, क्‍या ऐसा बंगाल आप चाहते हैं, तो इस तरह का बंगाल नहीं चाहिए ः अमित शाह 

14:51 (IST)

सिटीजन शिप एमेंडमेंट बिल 2016 लोकसभा चुनाव में मुद्दा बनने वाला है, आपको भारत की नागरिकता देनी चाहिए या नहीं देनी चाहिए ः अमित शाह 

14:50 (IST)

सिटीजनशिप एमेंडमेंट बिल का समर्थन करोगे कि नहीं करोगे, ममता दी मैं आपसे पूछना चाहता हूं ः अमित शाह 

14:49 (IST)

हम सिटीजनशिप बिल लेकर आए हैं ः अमित शाह 

14:48 (IST)

मैं सारे शरणार्थी हिंदू, सिखों से कहना चाहता हूं कि एक-एक लोगों को नागरिकता दी जाएगी ः अमित शाह 

14:47 (IST)

यूपीए सरकार ने बंगाल के विकास के लिए कितने रुपये दिए, यूपीए सरकार ने 5 साल में एक लाख पच्‍चीस हजार करोड़ रुपया बंगाल को दिया था, पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने 3 लाख 95 हजार करोड़ रुपये दिए, मगर ममता दी आधा तो आपके लोग खा जाते हैं, बंगाल की जनता के हाथ कुछ नहीं लगता ः अमित शाह 

14:46 (IST)

भारतीय जनता पार्टी की रैली है, देश भक्‍ति किसको कहते हैं, ममता दी आकर देख लीजिए ः अमित शाह 

14:45 (IST)

पीएम मोदी की सरकार ने बंगाल के लिए ढेर सारी योजनाएं बनाईं, लेकिन ममता सरकार ने उस पर कोई काम नहीं किया ः अमित शाह 

14:44 (IST)

तृणमूल कांग्रेस के लोगों को कहता हूं, कान खोलकर सुन लोग, ये गलती लोकसभा चुनाव में न करना वरना बीजेपी कार्यकर्ता ईंट से ईंट बजा देंगे ः अमित शाह 

14:43 (IST)

पंचायत चुनाव देश भर में हुए, लेकिन यहां सबसे अधिक लोगों की हत्‍या की गई, कार्यकर्ताओं को मारा गया, हाई कोर्ट को बीच में दखल देनी पड़ी ः अमित शाह 

14:42 (IST)

कम्‍युनिस्‍ट तो बुरे थे ही, बंगाल की जनता ने परिवर्तन किया और तृणमूल को लाए मगर तृणमूल के शासन को देखकर कहा जा सकता है कि इससे अच्‍छे तो कम्‍युनिस्‍ट थे, हर पांंचवां व्‍यक्‍ति गरीबी रेखा के नीचे रह रहा है. हमारे बीजेपी के कार्यकर्ता रथयात्रा निकालकर जनता के बीच जाने वाले थे, लेकिन ममता बनर्जी को लगा कि रथयात्रा निकली तो सरकार की अंतिम यात्रा निकल जाएगी ः अमित शाह 

14:40 (IST)

दो चुनाव बंगाल के लिए बेहद अहम है ः अमित शाह 

14:39 (IST)

भ्रष्‍टाचारी और अहंकारी है ममता सरकार ः अमित शाह 

14:38 (IST)

ममता सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही हैं ः अमित शाह 

14:38 (IST)

सुभाष बाबू के काम को अमर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंडमान निकोबार द्वीप गए थे, टापू का नाम सुभाष बाबू के नाम पर किया गया ः अमित शाह 

14:37 (IST)

ममता सरकार को उखाड़े फेंकेगी बीजेपी ः अमित शाह

14:36 (IST)

ये हत्‍या कराने वाली तृणमूल सरकार रहेगी या जाएगीः अमित शाह

14:35 (IST)

अमित शाह का संबोधन शुरू

14:26 (IST)

पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों में परचम लहराने के बाद बीजेपी की नजर पश्‍चिम बंगाल पर है. वहां स्‍थानीय चुनावों में बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस को कड़ी टक्‍कर दी थी

14:25 (IST)

इससे पहले अमित शाह पश्‍चिम बंगाल में रथयात्रा निकालने वाले थे, लेकिन कोर्ट ने उस पर रोक लगा दिया. उसके बाद पहली बार बीजेपी की राज्‍य में रैली होने जा रही है.रैली के लिए अमित शाह मालदा पहुंच गए हैं. 

14:23 (IST)

मालदा में बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह की रैली के लिए सुरक्षा तैयारी पुख्‍ता की गई है. इस दौरान ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है.