.

अमित शाह NN Exclusive: मोदी सरकार में राफेल सौदे में 25 पैसे का भी नहीं हुआ घोटाला

चौथे चरण के सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के साथ ही सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत और नेताओं को प्रचार में झोंक दिया है ताकि जनता को अपने पक्ष में गोलबंद कर सकें

News Nation Bureau
| Edited By :
27 Apr 2019, 06:25:09 PM (IST)

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव के तीन चरण खत्म हो चुके हैं और चौथे चरण के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है. चौथे चरण के सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के साथ ही सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत और नेताओं को प्रचार में झोंक दिया है ताकि जनता को अपने पक्ष में गोलबंद कर सकें. इसी क्रम में दो दिन पहले पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भव्य रोड शो किया और बीजेपी के लिए वोट मांगा..इस रोड शो की पटकथा खुद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने लिखी थी और खुद भी बिहार समेत ज्यादातर राज्यों में एक-एक दिन में चार-चार रैलियों को संबोधित कर बीजेपी उम्मीदवारों के लिए जनता से समर्थन मांगा. इसी अभियान के बीच में अमित शाह ने आपके अपने चैनल न्यूज नेशनल से खासबात की जिसमें उन्होंने बताया कि तीन चरणों के बाद देश में बीजेपी की क्या स्थिति है..बीजेपी कितने सीटों पर जीत सकती है. देश में राष्ट्रवाद का भी मुद्दा अहम क्यों है..विपक्ष और महागठबंधन इस चुनाव में सफल होगा कि नहीं..यूपी में मायावती और अखिलेश की जोड़ी क्या कमल खिलने से रोक पाएगी..एंकर अजय कुमार के सभी सवालों का अमित शाह ने बेबाकी से जवाब दिया. इस पूरे इंटरव्यू को आप अब से थोड़ी देर में न्यूज नेशन पर देख सकते हैं.

17:42 (IST)

मैं 40 साल से सार्वजनिक जीवन में हूं: अमित शाह

17:40 (IST)

मैं धारणा नहीं मानता और मैं सख्त नहीं हूं: अमित शाह

17:39 (IST)

कांग्रेस पार्टी के अंदर राजा का बेटा ही राजा बनेगा जैसी व्यवस्था बन चुकी है: अमित शाह

17:38 (IST)

राफेल में 25 पैसे का भी घोटाला नहीं हुआ है:अमित शाह

17:37 (IST)

आरोप तब आप पर चिपकते हैं जब आप के काम वैसे होते हैं. अगर यह गांधी परिवार पर लगता तो तुरंत चिपक जाता:अमित शाह

17:36 (IST)

जीएसटी से हो सकता है नुकसान हुआ हो लेकिन हमने 16 प्रकार के टैक्स को एक टैक्स में समाहित किया:अमित शाह

17:35 (IST)

नोटबंदी से देश को फायदा हुआ है उसमें कोई जल्दबाजी नहीं की गई थी:अमित शाह

17:35 (IST)

70 सालों में जिन गांवों में बिजली नहीं थी वो काम हमने पांच सालों में किया है:अमित शाह

17:34 (IST)

50 करोड़ गरीब लोगों के स्वास्थ्य के लिए हमने पांच लाख तक इलाज की मुफ्त व्यवस्था की है. जितना काम हमारी सरकार ने किया उतना आजादी के बाद आज तक किसी सरकार ने नहीं की है:अमित शाह

17:33 (IST)

बीजेपी के चुनाव जीतने का मूल आधार हमारा पांच साल में किया गया है जो 50 करोड़ गरीबों के लिए हुआ है:अमित शाह

17:33 (IST)

हमारे देश की राजनीति बेहद जटिल है:अमित शाह

17:32 (IST)

राहुल को बाबा इसलिए कहता हूं क्योंकि उनके परिवार के लोग भी उन्हें बाबा कहते हैं: अमित शाह

17:32 (IST)

बालाकोट में एयरस्ट्राइक करने पर राहुल गांधी को गर्व नहीं होता है लेकिन एक नागरिक होने के नाते मुझे गर्व होता है:अमित शाह

17:31 (IST)

पाकिस्तान पर दिया गया मेरा बयान सिर्फ लालू यादव के तुष्टिकरण को दिया गया जवाब था लेकिन इसका सिर्फ राजनीतिक इस्तेमाल किया गया :अमित शाह

17:19 (IST)

कांग्रेस पार्टी और उमर अब्दुल्ला का कश्मीर में चुनावी गठजोड़ है: अमित शाह

17:17 (IST)

अलगाववादियों को कुछ लोग सपोर्ट दे रहे हैं : अमित शाह

17:17 (IST)

देश की एकता अखंडता और कश्मीर के विकास के लिए धारा 370 बाधक है इसलिए भारतीय जनता पार्टी मानती है कि इसे हटाना जरूरी है: अमित शाह

17:16 (IST)

धारा 370 पर बोले अमित शाह देश की सुरक्षा सबसे अहम मुद्दा है

17:14 (IST)

दिग्विज सिंह को राम मंदिर पर अपने राय साफ करनी चाहिए: अमित शाह

17:14 (IST)

चुनावी घोषणा पत्र में हमने साफ तौर पर कहा है कि राम मंदिर तय जगह और जल्द से जल्द बनना चाहिए: अमित शाह

17:13 (IST)

चुनावी घोषणा पत्र में हमने साफ तौर पर कहा है कि राम मंदिर तय जगह और जल्द से जल्द बनना चाहिए: अमित शाह

17:13 (IST)

हिंदू को बदनाम करने की साजिश कांग्रेस ने की: अमित शाह

17:12 (IST)

साध्वी प्रज्ञा को फंसाकर कांग्रेस ने देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है, तुष्टिकरण की राजनीति कांग्रेस कर रही है: अमित शाह

17:11 (IST)

कांग्रेस ने हिन्दुओं को आतंकवादी बताया: अमित शाह

17:11 (IST)

साध्वी प्रज्ञा का बचाव करना उग्र हिन्दुवाद का प्रतीक नहीं है: अमित शाह

17:10 (IST)

चुनाव आयोग बंगाल में निष्पक्ष चुनाव कराना चाहता है: अमित शाह

17:10 (IST)

देश के गृह मंत्री का हेलिकॉप्टर नहीं उतरने दिया जाता. बंगाल में यह कैसा लोकतंत्र है: अमित शाह

17:09 (IST)

बंगाल में पुलिस और टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने आतंक फैला रखा है जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है: अमित शाह

17:08 (IST)

महागठबंधन जैसा कुछ है ही नहीं देश में: अमित शाह

17:08 (IST)

पहले ही बिखर चुका है महागठबंधन: अमित शाह

17:07 (IST)

ईवीएम पर सवाल उठाने वाले बताएं कि छत्तीसगढ़, राजस्थान, और मध्य प्रदेश में उन्हें क्या बैलेट पेपर ने जिताया, जीत मिलती है तो ईवीएम ठीक होते हैं हारने पर दोष देते हैं: अमित शाह

17:06 (IST)

इस बार विपक्ष को हार चुनाव खत्म होने से पहले ही दिख रहा है इसलिए ईवीएम को मुद्दा बनाया जा रहा है: अमित शाह

17:05 (IST)

यूपी में हमें प्रचंड बहुमत मिलेगा: अमित शाह

17:03 (IST)

2017 के विधानसभा चुनाव के बाद यूपी में जातिवाद खत्म हुआ है.अब लोग परिवारवाद को छोड़कर विकास के लिए वोट कर रहे हैं: अमित शाह

17:02 (IST)

मोदी जी की लोकप्रियता और राज्य सरकार के अच्छे काम की बदौलत यूपी में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे: अमित शाह

17:02 (IST)

यूपी में 75 सीटें जीतने का विश्वास 2014 और 2017 के चुनाव परिणाम हैं. हमारी सरकार ने वहां काम किया है और राज्य में संगठन भी पहले से मजबूत हुआ है: अमित शाह

17:01 (IST)

हर जगह मोदी- मोदी के नारों से लगता है कि देश की जनता तय कर चुकी है कि 2019 के चुनाव के बाद भी उन्हें ही प्रधानमंत्री बनाना है: अमित शाह

17:00 (IST)

साढ़ें चार सालों में 259 लोकसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुका हूं: अमित मोदी