.

बीजेपी सांसद राम चरित्र समाजवादी पार्टी में हुए शामिल, पार्टी छोड़ने पर कही ये बात

राम चरित्र ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की उपस्थिति में ली पार्टी की सदस्यता

News Nation Bureau
| Edited By :
19 Apr 2019, 07:42:49 PM (IST)

ऩई दिल्ली:

बीजेपी सांसद राम चरित्र निषाद समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. वे मछलीशहर लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली.

इस चुनाव में टिकट नहीं मिलने से राम चरित्र पार्टी से नाराज चल रहे थे. बीजेपी ने राम चरित्र को इस बार टिकट नहीं दिया है. इसलिए वह बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली. बीजेपी ने इस बार मछलीशहर लोकसभा सीट पर भोला प्रसाद को मैदान में उतारा है. उधर बीजेपी सांसद राम चरित्र की जाति का मामला न्यायालय में आधारहीन है. बताया जाता है कि वे पिछड़े वर्ग से आते हैं, लेकिन उन्हें अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र मिला है.