.

चुनावी हलचल: बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने 46 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की, उमा भारती नहीं लड़ेंगी चुनाव

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी आज पश्‍चिम बंगाल और बिहार में चुनावी अभियान का आगाज करेंगे. पश्‍चिम बंगाल के मालदा और बिहार के पूर्णिया में उनकी चुनावी रैली आज होने जा रही है.

News Nation Bureau
| Edited By :
24 Mar 2019, 12:06:18 AM (IST)

नई दिल्‍ली:

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी आज चौथी लिस्‍ट जारी कर सकती है. एक दिन पहले जारी तीसरी लिस्‍ट में संबित पात्रा को पुरी से टिकट मिला है. दूसरी ओर, बिहार में एनडीए आज प्रदेश की सभी 40 सीटों पर अपने उम्‍मीदवारों की घोषणा करेगा. वहीं कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी आज पश्‍चिम बंगाल और बिहार में चुनावी अभियान का आगाज करेंगे. पश्‍चिम बंगाल के मालदा और बिहार के पूर्णिया में उनकी चुनावी रैली आज होने जा रही है. चुनाव की खबरों के पल-पल का अपडेट जानने के लिए बने रहें www.newsnationtv.com के साथ....

20:55 (IST)

बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने 46 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है.

19:34 (IST)

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा आज करीब आठ बजे प्रेस कॉन्फेंस करेंगे. इस दौरान बीजेपी अपने उम्मीदवारों की अलगी लिस्ट जारी कर सकती है. 

18:28 (IST)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी के अलावा एक और सीट से लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. केरल प्रदेश कांग्रेस ने वायनाड लोकसभा सीट के लिए राहुल गांधी का नाम प्रस्तावित किया है. 

18:27 (IST)

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितिन प्रसाद लखनऊ से गृहमंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं. 

18:26 (IST)

डॉ. सुरेंद्र पूनिया ने बीजेपी का का दामन थाम लिया है. बेजीपी नेता जेपी नड्डा और रामलाल ने उन्हें भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई है.

18:25 (IST)

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी पर निशाना साधा.कहा- अभी तक हमने वाड्रा मॉडल ऑफ डेवलपमेंट ही देखा था, जिसमें 6 या 7 लाख रुपये लगाइये और दो तीन सालों में 700 से 800 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हो जाइये.

18:24 (IST)

लोकसभा चुनाव को लेकर काफी रस्साकसी के बाद महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के बीच 24-20 सीटों पर सहमति बन गई है. वहीं, बहुजन विकास अघाड़ी को 1 सीट, भिमानी शेतकरी संगठन को 2 सीट और युवा स्वाभिमानी पक्ष को 1 सीट मिली है. 

18:23 (IST)

पश्चिम बंगाल में राहुल गांधी की चुनावी रैली में कुर्सियां फेंकी गईं.

15:44 (IST)

राहुल गांधी ने कहा, बंगाल में कांग्रेस लड़कर अपनी सरकार बनाएगी.

15:45 (IST)

राहुल गांधी ने कहा, आपने सालों सीपीएम की सरकार देखी. इसके बाद आपने ममता की सरकार चुना, लेकिन इस सरकार में अत्याचार हो रहा है. बंगाल की प्रगति के लिए कांग्रेस की सरकार जरूरी है. 

15:43 (IST)

राहुल गांधी ने कहा, भारत में जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो मैं आपकी जरूरतों को पूरा करूंगा. मैं आपकी मदद करूंगा. ये पुराना रिश्ता है दिल का रिश्ता है ये राजनैतिक रिश्ता नहीं है.

15:42 (IST)

राहुल गांधी ने कहा, आम को जब फैक्ट्री में बेचेगो तो आपको सही दाम मिलेगा. 

15:41 (IST)

राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस की सरकार गरीबों के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी. आम को प्रोसेस करने की फैक्ट्री खेत के पास लगाएंगे. 

15:40 (IST)

राहुल गांधी ने कहा, आपको शिक्षा और स्वास्थ नहीं मिलता है. सरकारी विवि, सरकारी अस्पताल खुलवाएंगे. हमारी सरकार पैसा शिक्षा और स्वास्थ में डालेगी. हमने ऐतिहासिक निर्णय लिया है कि कम आदमनी वाले लोगों के खाते में सीधे पैसे भेजे जाएंगे.

15:38 (IST)

राहुल गांधी ने कहा, छोटे दुकानदार भी नष्ट हो गए. हमारी सरकार आने के बाद गब्बर सिंह टैक्ट को बदलकर साधारण टैक्स लागू करूंगा. सरकारी पदों को कांग्रेस भरेगी.

15:37 (IST)

राहुल गांधी ने कहा, जो रोजगार था वह भी नष्ट कर दिया. पूरे देश में सिर्फ बेरोजगारी है.  

15:37 (IST)

राहुल गांधी ने कहा, किसानों के लिए कुछ भी किया जाता है. सब जहग बेरोजगारी है. ममता ने न तो किसान का माफ किया और न ही रोजगार दिया.

15:36 (IST)

राहुल गांधी ने कांग्रेसियों को धन्यवाद दिया. हमारी दिल्ली में सरकार बनने वाली है फिर देखिए क्या होता है. आप लोगों को बहुत कुछ सह लिया है. 

15:35 (IST)

राहुल गांधी ने कहा, छत्तीसगढ़ में 502 रुपये किसानों को दिए जाते हैं. बंगाल को सिर्फ एक व्यक्ति चलाती हैं. क्या एक व्यक्ति को प्रदेश को चलाने देना चाहिए. यहां कांग्रेसियों को मारा जाता है. 

15:34 (IST)

राहुल गांधी ने कहा, यहां विचारधारा की लड़ाई चल रही है. ये कांग्रेस का गढ़ है. धोखा देकर बंगाल में काम नहीं किया जाता है. पिछले पांच सालों में मोदी ने 15 लोगों का साढ़े तीन करोड़ रुपये कर्ज माफ किए थे. ममत, अरुण जेटली और पीएम आपके कर्जा माफ नहीं करते हैं.

15:32 (IST)

राहुल गांधी ने कहा, चौकीदार ने वादा किया था कि रोजगार मिलेगा, किसानों का भला होगा, लेकिन कुछ नहीं किया. एक तरफ मोदी झूठ बोलते हैं तो दूसरी तरफ सीएम ममता बनर्जी झूठे वादे करते हैं.

15:31 (IST)

राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल के मालदा में रैली की. 

14:04 (IST)

राहुल गांधी ने कहा, मोदी ने आम लोगों का पैसा अमीरों को दिया. 5 साल में चौकीदार चोर बन गया है. किसानों के घर पर चौकीदार नहीं होते हैं.

 

14:00 (IST)

राहुल गांधी ने कहा, मोदी ने बिहार की आत्मा का अपमान किया है. 

13:59 (IST)

राहुल गांधी ने कहा, मैं पीएम से पूछना चाहता हूं कि बिहार के कितने लोगों को रोजगार मिला है.

13:56 (IST)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, मजदूरों के लिए पीएम ने कुछ नहीं किया. 

13:55 (IST)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा,  मोदी अंबानी के चौकीदार हैं.

13:54 (IST)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, रोजगार को लेकर मोदी सरकार ने देश से झूठ बोला. 

13:54 (IST)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, पीएम ने कहा था कि वादे पूरे करूंगा, लेकिन उन्होंने 15 लाख का वादा पूरा नहीं किया.

13:53 (IST)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, क्या चौकीदार किसी गरीब के घर पर दिखता है.

13:52 (IST)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, पीएम मोदी ने कोई वादा पूरा नहीं किया. भगोड़ों को मोदी भाई कहते हैं. 

13:52 (IST)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, क्या कोई अमीर आदमी बैंकों की लाइन पर खड़ा हुआ था. ये परेशानी सिर्फ आम आदमी को हुई.

13:51 (IST)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम पर किया हमला.  

13:57 (IST)

राहुल गांधी ने बिहार के पूर्णिया में लोगों को संबोधित किया.

11:34 (IST)

पाटलीपुत्र से रामकृपाल यादव को फिर से टिकट

11:33 (IST)

गिरिराज सिंह का सीट बदला, नवादा से नहीं मिला टिकट

11:33 (IST)

शत्रुघ्न सिन्हा का कटा टिकट, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद ठोकेंगे ताल

11:32 (IST)

गया से विजय मांझी को टिकट

11:32 (IST)

आरा से राजकुमार सिंह को टिकट 

11:31 (IST)

नालंदा से कौशल कुमार को टिकट

11:31 (IST)

जमुई से चिराग पासवान को टिकट 

11:31 (IST)

जहानाबाद से चंद्रेश्वर को टिकट 

11:30 (IST)

बक्सर से अश्विनी चौबे को टिकट 

11:34 (IST)

औरंगाबाद से सुशील सिंह को टिकट

11:30 (IST)

आरा से आरके सिंह को टिकट 

11:29 (IST)

सासाराम से बीजेपी उम्मीदवार छेदी पासवान को टिकट 

11:29 (IST)

पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद सिंह टिकट 

11:28 (IST)

बेगूसराय से गिरिराज सिंह को टिकट 

11:28 (IST)

समस्तीपुर से रामचंद्र पासवान को टिकट

11:28 (IST)

गोपालगंज से आलोक कुमार को टिकट

11:28 (IST)

हाजीपुर से एलजेपी उम्मीदवार पशुपति पारस को टिकट

11:27 (IST)

सारण से राजीव प्रताप रूडी को टिकट

11:27 (IST)

सीवान से कविता सिंह को टिकट

11:25 (IST)

पूर्वी चंपारण से राधा मोहन सिंह बने उम्मीदवार

11:25 (IST)

अररिया से जेडीयू उम्मीदवार प्रदीप सिंह यादव

11:24 (IST)

शिवहर से जेडीयू उम्मीदवार रमा देवी को मिली सीट

11:24 (IST)

पटना में एनडीए का हो रहा सीटों का बंटवारा, साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस

09:32 (IST)

छत्‍तीसगढ़ के पूर्व मुख्‍यमंत्री डा रमन सिंह ने एएनआई को बताया, आज बीजेपी की चुनाव अभियान समिति की बैठक के बाद हो सकता है छत्‍तीसगढ़ की बाकी 6 सीटों पर उम्‍मीदवारों की घोषणा हो जाए. 

09:28 (IST)

गुजरात में परेश रावल को टिकट देने का मामला पीएम नरेंद्र मोदी पर छोड़ दिया गया है. चुनाव अभियान समिति की बैठक में नाम तय कर लिए गए हैं. आज हो सकती है घोषणा 

09:27 (IST)

बीजेपी सूत्रों के अनुसार, गुजरात में 6-7 मौजूदा सांसदों के टिकट काटे जा सकते हैं. 

09:26 (IST)

कांग्रेस ने आज हरियाणा के नेताओं की एक बैठक बुलाई है, जिसमें राज्‍य में लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्‍याशियों के नामों पर मंथन किया जाएगा.

09:25 (IST)

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ आज दिल्‍ली नहीं आ रहे हैं, इसलिए बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक आज रद हो सकती है. पहले सूचना थी कि कोर ग्रुप की बैठक होगी, जिसमें योगी आदित्‍यनाथ मौजूद रहेंगे.