.

अशोक गहलोत ने पीएम मोदी की दी जीत की बधाई, बोले हम जनादेश का सम्मान करते हैं

सबका साथ सबका विकास के मायने हमारे लिए और मोदी के मायने अलग-अलग है, मोदी कितना खरा उतर पायेगा, यह समय बताएगा

News Nation Bureau
| Edited By :
23 May 2019, 07:19:33 PM (IST)

नई दिल्ली:

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि हम जनादेश का सम्मान करते हैं. बीजेपी ने मुद्दों पर नहीं बल्कि सेना, शौर्य, राष्ट्रवाद पर चुनाव लड़ा है. लोकतंत्र में हार-जीत चलती रहती है. सबका साथ सबका विकास के मायने हमारे लिए और मोदी के मायने अलग-अलग है. मोदी कितना खरा उतर पायेगा, यह समय बताएगा.

2019 लोकसभा चुनाव के नतीजों ने नई सरकार की तस्वीर साफ कर दी है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी फिर एक बार सरकार बनाने जा रही है. अब तक आए रुझानों में बीजेपी का कमल अपने दम पर खिलता नजर आ रहा है. जबकि एनडीए की बढ़त 300 से अधिक सीटों तक पहुंच गई है. वहीं, कांग्रेस समेत पूरे विपक्षी खेमे को बीजेपी ने जड़ से उखाड़ दिया है. यूपी में सपा-बसपा और बिहार में आरजेडी-कांग्रेस का गठबंधन पूरी तरफ फेल हो गया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए हार स्वीकार की और नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी.