.

अरविंद पनगढ़िया बोले, रक्षा से भी अधिक होगा 'न्याय' का बजट, कहां से आएगा पैसा

नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की 'न्याय योजना' पर सवाल उठाया है.

News Nation Bureau
| Edited By :
02 Apr 2019, 10:14:20 AM (IST)

नई दिल्ली:

नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की 'न्याय योजना' पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा, यदि आप (कांग्रेस) 5 करोड़ परिवारों को प्रति वर्ष 72,000 रुपये दे रहे हैं तो 3.6 लाख करोड़ रुपये का खर्च आएगा. केंद्रीय सरकार का यह कुल बजट का 13% है.


अरविंद पनगढ़िया ने आगे कहा, किसी ने भी इस योजना का विवरण नहीं दिया है कि इसे लागू करने के लिए 3.6 लाख करोड़ रुपये की व्यवस्था कैसे की जाएगी. यह हमारे रक्षा बजट से अधिक है. राजकोषीय स्थिति हमेशा तंग रहती है. बजट का 13% बाहर निकालना लगभग असंभव है.

A Panagariya, ex- Vice Chairman, NITI Aayog on NYAY: No one has given details of scheme that how Rs 3.6 Lakh Cr will be arranged to implement it. It's more than our defence budget.Fiscal situation is always tight, it's almost impossible to take out 13% of the budget.(01.04) (2/2) pic.twitter.com/uzvzFcbCfe

— ANI (@ANI) April 2, 2019

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले दिनों कहा था कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह न्यूनतम आय योजना के तहत 72 हजार रुपये देंगे. इसके तहत जिसकी आय 12 हजार रुपये महीने से कम है उसे इसका लाभ मिलेगा.