.

नवीन पटनायक थक गए हैं, ओडिशा को बीजेपी की जरूरत : अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को कहा कि ओडिशा में परिवर्तन की जरूरत है क्योंकि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक थके हुए लगते हैं .

News Nation Bureau
| Edited By :
08 Apr 2019, 12:15:42 AM (IST)

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को कहा कि ओडिशा में परिवर्तन की जरूरत है क्योंकि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक थके हुए लगते हैं और उनमें प्रदेश का विकास करने की इच्छाशक्ति की कमी दिख रही है. उन्होंने लोगों से ओडिशा को एक आदर्श राज्य बनाने के लिए बीजेपी को एक मौका देने की अपील की. शाह ने कहा, 'आपने कांग्रेस और बीजद (बीजू जनता दल) को प्रदेश में सरकार चलाने का मौका दिया. अब बीजेपी को एक मौका दीजिए. हम ओडिशा को विकास के मार्ग पर ले जाएंगे.'

बीजेपी अध्यक्ष ने आस्का और बारगढ़ लोकसभा क्षेत्रों में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया, जहां चुनाव के दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होगा.

शाह ने कहा कि ओडिशा में प्राकृतिक संसाधनों का प्रचुर भंडार होने के बावजूद बीजद पिछले 19 साल की सत्ता के दौरान प्रदेश का विकास करने में विफल रहा. उन्होंने कहा कि ओडिशा में सरकार नौकरशाह चलाते हैं जबकि सरकार में शामिल निर्वाचित प्रतिनिधियों के पास कोई शक्ति नहीं है.

इसे भी पढ़ें: भारत ने पाकिस्तान के दावे को किया खारिज, हमला करने की बात को बताया बेतुका

उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार ने ओडिशा को 5.56 लाख करोड़ रुपये दिए, लेकिन यह अब तक लोगों के पास नहीं पहुंच पाया क्योंकि नवीन बाबू के लोगों ने इसे निगल लिया.'

बीजेपी अध्यक्ष ने लोगों से इस बार फिर बीजद को वोट करने की लगती नहीं करने की अपील की. उन्होंने कहा कि बीजेपी अगर दोबारा सत्ता में आएगी तो आगे कोई चिटफंड और खनन घोटाला नहीं होगा.

उन्होंने कहा, 'क्या 19 साल सत्ता में रहने के बाद भी नवीन बाबू ओड़िया बोल सकते हैं? ऐसे मुख्यमंत्री चुनिए जो आपकी भाषा बोल पाए और आपकी भाषा व भावनाओं को समझ पाए.'

ओडिशा की 21 लोकसभा सीटों और विधानसभा की 147 सीटों के लिए चार चरणों में 11, 18, 23 और 19 अप्रैल को मतदान होगा.