.

भाजपा दलितों और पिछड़ों को आगे बढ़ते हुए नहीं देखना चाहती: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा दलितों और पिछड़ों को आगे बढ़ते हुए नहीं देखना चाहती है.

News Nation Bureau
| Edited By :
21 Apr 2019, 11:38:44 PM (IST)

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा दलितों और पिछड़ों को आगे बढ़ते हुए नहीं देखना चाहती है. भाजपा के नेताओं की भाषा इस बात को स्पष्ट कर चुकी है कि वह यह जान गए हैं कि उनकी हार तय है. जल्द ही जनता उनको और उनकी विचारधारा को जवाब देगी.

यह भी पढ़ें- रोहित शेखर मर्डर केस : कहीं पत्नी अपूर्वा ने तो नहीं किया कत्ल, जानें क्या कहती है रिपोर्ट

बता दें रविवार को उत्तर प्रदेश की राजनीति के दो बड़े दिग्गज मुलायम सिंह यादव और मायावती अपनी दशकों पुरानी दुश्मनी भुलाकर मैनपुरी की रैली में एक ही मंच पर आए. दुश्मनी भुलाकर दोनों नेताओं ने अब उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी को रोकने की कोशिश करने की एक तरह से कसम खाई है. इन दोनों नेताओं को एक साथ लाने में मुलायम सिंह के बेटे और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने का बड़ा रोल रहा है.

बता दें अखिलेश ने गठबंधन का स्वरूप, सीटों की संख्या, सीटें व रणनीति तय करने में बसपा को बड़ी भूमिका दी. उन्होंने खुद के लिए अपेक्षाकृत कठिन सीटें लेना भी स्वीकार किया. उधर, मायावती भी सपा के गढ़ वाले इलाकों में संयुक्त रैलियां करने पर सहमत हुईं.