.

Rampur Mahagathbandhan Rally : बीजेपी की सरकार में युवाओं को नौकरी नहीं- अखिलेश

अभी यह साफ नहीं हुआ है कि अजित सिंह रामपुर की रैली में पहुंचेंगे या नहीं.

News Nation Bureau
| Edited By :
20 Apr 2019, 02:41:17 PM (IST)

नई दिल्‍ली:

देवबंद, मैनपुरी के बाद शनिवार को रामपुर में महागठंधन की रैली होने जा रही है. रैली के लिए समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव का हेलीकॉप्‍टर रैली स्‍थल पर पर पहुंच गया है. थोड़ी ही देर में मायावती के भी पहुंचने की संभावना है. अभी यह साफ नहीं हुआ है कि अजित सिंह रामपुर की रैली में पहुंचेंगे या नहीं.

14:40 (IST)

वो कहने के लिए देश के प्रधानमंत्री हैं, हकीकत में वो सिर्फ 1 फीसदी लोगों के प्रधानमंत्री हैं. ये चुनाव न्याय और अन्याय के बीच का चुनाव है- अखिलेश यादव

14:40 (IST)

सरकार ने सबसे ज्यादा पुलिस प्रशासन के जरिये आज़म खान को परेशान किया है, तमाम परेशानी का बदला 23 तारीख को वोटों की बारिश करके बदला लेना है- सपा अध्यक्ष

14:39 (IST)

BJP अब भयंकर जुमला पार्टी बन गई है, ये डराकर और नफरत फैलाकर राजनीति करना चाहते हैं. चाय वाला बनके आये थे, चाय में कोई स्वाद नहीं है, अब चौकीदार बन गए हैं, अब उनकी चौकी छीननी है.- अखिलेश

14:39 (IST)

अखिलेश यादव ने कहा- BJP के फैसलों से उद्योगपतियों को फायदा हुआ, छोटा व्यापारी बर्बाद हो गया, काला धन लाने वालों ने देश का पैसा लूटने वालों को भगा दिया. उन्होंने नोट बंदी की अब उनकी वोट बंदी होगी. 

13:50 (IST)

सपा अध्यक्ष ने कहा- वो हमें महमिलावट कहते हैं, लेकिन ये महामिलावट नहीं महापरिवर्तन लाएगा. वो कहते हैं कि नया देश बनाएंगे, हम कहते हैं कि देश को नया प्रधानमंत्री चाहिए.

13:50 (IST)

इस चुनाव में UP में BJP का खाता नहीं खुलने वाला है,. केंद्र और UP की सरकार ने हर वर्ग को दुखी किया है- अखिलेश यादव

14:46 (IST)

बीजेपी की सरकार में युवाओं को नौकरी नहीं- अखिलेश यादव

13:34 (IST)

अब चौकीदार की इनकी नई नाटकबाजी इन्हें नहीं बचा पाएंगी.  रामपुर में भी इनके कई चौकीदार घूम रहे हैं. इनके सभी चौकीदार मिलकर भी कितने जोर लगा लें, इनकी वापसी नहीं होने वाली- मायावती

13:33 (IST)

आज़ादी के बाद केंद्र की सत्ता कांग्रेस और BJP के ही हाथ में रही है. कांग्रेस की गलत नीतियों की वजह से ही कॉंग्रेस को सत्ता से बाहर होना पड़ा है,. वर्तमान में BJP सरकार भी अपनी दमनकारी और गलत नीतियों की वजह से सत्ता से बाहर हो जाएगी. - मायावती

13:32 (IST)

बीएसपी अध्यक्ष ने कहा- अच्छे दिनों का झूठा सपना दिखाया गया. पूंजीपतियों को मालामाल बना दिया गया. बीजेपी अपने पांच साल का हिसाब दें.

13:29 (IST)

चुनाव में साम, दंड , भेद अपनाएगी बीजेपी, चुनावों में बीजेपी से सावधान रहने की जरूरत. लोग बीजेपी के हथकंडों से सावधान रहें, चुनावी घोषणा पत्र के वादों में आप लग न फंसे-  मायावती

13:27 (IST)

बोफोर्स घोटाले की वजह से कांग्रेस सत्ता से बाहर हुई. अब राफेल पर जो गड़बड़ी हुई उससे बीजेपी सत्ता से बाहर होगी- मायावती

13:24 (IST)

बीजेपी की सोच सांप्रदायिक है और पिछड़े वर्ग के  लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है- मायावती

13:21 (IST)

बीजेपी इसबार केंद्र की सत्ता से बाहर हो जाएगी , उन्होंने एक चौथाई काम भी नहीं किया है, देश के किसान आज केंद्र सरकार से दुखी है. 2014 में बीजेपी ने झूठे वादे किए- मायावती

13:19 (IST)

छोट-बड़ें सभी बीजेपी के चौकीदारो की हार होगी, बीजेपी को इस बार कामयाबी नहीं मिलेगी- बीएसपी सुप्रीमो 

13:17 (IST)

मायावती ने कहा- बीजेपी RSS को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा, मुरादाबाद में भी महागठबंधन को महाजीत मिलेगी. 

13:15 (IST)

आजम रामपुर में एतिहासिक जीत दर्ज करेंगे- मायावती