.

Lok Sabha Elections 2019 : बीजेपी की पहली लिस्ट में राजस्थान के 16 उम्मीदवार, 14 नाम रिपीट

इस पहली सूची में 184 नाम शामिल हैं. बीजेपी की पहली सूची में राजस्थान से 16 नाम शामिल हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
21 Mar 2019, 09:53:25 PM (IST)

नई दिल्ली:

गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो गई है. इस पहली सूची में 184 नाम शामिल हैं. बीजेपी की पहली सूची में राजस्थान से 16 नाम शामिल हैं.इसके अलावा गांधीनगर से आडवाणी की जगह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह चुनाव लड़ेंगे. वहीं इस लिस्ट में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत का नाम भी शामिल है. जिन्हे झालावाड़-बारां से टिकट दिया गया है. इसके साथ ही जयपुर ग्रामीण से एक बार फिर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पर दांव खेला गया है. इस लिस्ट में 16 में से 14 नाम रिपीट किए गए हैं.

झुंझुनू से संतोष अहलावत का टिकट कटा गया है. उनकी जगह नरेंद्र खींचल को टिकट दिया है. वहीं, अजमेर में पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे स्वर्गीय सांवरलाल जाट की सीट से भागीरथ चौधरी को टिकट दिया गया है. गौरतलब है कि अगस्त 2017 में सांवरलाल जाट का देहांत हो गया था. उस वक्त वे अजमेर सीट से सांसद थे. जिसके बाद यहां उपचुनाव हुए. जिसमें कांग्रेस के रघु शर्मा ने जीत हासिल की थी.