.

Gujarat Election: गांधीनगर में PM मोदी ने मां हीराबेन से लिया आशीर्वाद, सोमवार को करेंगे मतदान

Gujarat Election: गुजरात विधानसभा चुनाव अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. सोमवार को दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान होंगे. इस चरण में 93 सीटों पर मतदान कराए जाएंगे, जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. खास बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

News Nation Bureau
| Edited By :
04 Dec 2022, 06:51:46 PM (IST)

highlights

  • गुजरात में सोमवार को दूसरे चरण का मतदान
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे मतदान
  • दूसरे चरण में 93 विधानसभा सीटों के लिए मतदान

अहमदनगर/नई दिल्ली:

Gujarat Election: गुजरात विधानसभा चुनाव अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. सोमवार को दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान होंगे. इस चरण में 93 सीटों पर मतदान कराए जाएंगे, जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. खास बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मतदान के लिए गांधी नगर पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी सीधे अहमदाबाद पहुंचे, जहां से वो गांधी नगर निकल गए. पीएम मोदी सोमवार को सुबह 8.30 बजे मतदान करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस बूथ पर अपना वोट डालेंगे, वहां उसके लिए खास तैयारियां की गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को देखते हुए तमाम रूट्स डायवर्ट किये गए हैं, तो इमरजेंसी सेवाओं को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

इस बीच प्रधानमंत्री ने गांधी नगर में मां हीराबेन से मुलाकात की है. उन्होंने मां से आशीर्वाद भी लिया.

प्रशासन ने की खास तैयारियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साबरमती विधानसभा क्षेत्र के राणिप में स्थित निशाल स्कूल में अपने मत का प्रयोग करेंगे. गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की तैयारी पर अहमदाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनिरुद्ध गढ़वी ने बताया कि प्रशासन की तरफ से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जहां-जहां ट्रैफिक हो सकता है वहां पर हमने यातायात प्रबंधन से वैकल्पिक मार्ग के लिए चर्चा कर ली है और अग्निशमन विभाग के अधिकारी मुस्तैद रहेंगे. हम लोगों ने आपात निकासी योजना पर भी काम किया है, और उसके लिए भी पूरी तरह से तैयारी कर ली गई है.

Ahmedabad | Alternate route is planned for traffic. Fire Dept officers will be on standby. Emergency evacuation plan also prepared: Aniruddh Gadhvi, Chief Fire Officer, AMC on preparations at Ranip polling booth where PM Modi will cast his vote for Gujarat Assembly polls tomorrow pic.twitter.com/dUJ18sPlWF

— ANI (@ANI) December 4, 2022

ये भी पढ़ें: Electric Vehicle: नए साल में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों की हुई चांदी, नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान

14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरे और अंतिम चरण में मतदान 14 जिलों की 93 सीटों पर कराए जाएंगे. चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के मतदान के लिए 1.13 कर्मचारियों को तैनात किया है. इस चरण में 37,432 बैलेट यूनिट इस्तेमाल की जाएंगी. इसके अलावा 36,157 कंट्रोल यूनिट का इस्तेमाल होगा. चुनाव आयोग 44066 वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल कर रही है. तो 13319 वोटिंग बूथ पर कैमरों से लाइव नजर रखी जाएगी. इस चरण में 2.15 करोड़ से अधिक मतदाना अपने अधिकार का उपयोग करेंगे.