.

Bihar Assembly Election 2020: वारिसलीगंज में फिर होगा रोचक मुकाबला

वारिसलीगंज (Warsaliganj)विधानसभा क्षेत्र नवादा जिले में स्थित है. बीजेपी की अरुणा देवी वर्तमान में वारसलीगंज का नेतृत्व कर रही हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
07 Nov 2020, 02:04:53 PM (IST)

नई दिल्ली :

वारिसलीगंज (Warsaliganj)विधानसभा क्षेत्र नवादा जिले में स्थित है. बीजेपी की अरुणा देवी वर्तमान में वारसलीगंज का नेतृत्व कर रही हैं. उन्होंने साल 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू के प्रदीप कुमार को मात दी थीं. प्रदीप कुमार साल 2010 के चुनाव में वारिसलीगंज से विधायक रह चुके हैं.

प्रदीप कुमार उस वक्त कांग्रेस में रही अरुणा देवी को हराकर वारिसलीगंज पर जीत हासिल की थी. लेकिन साल 2015 के विधानसभा चुनाव में अरुणा देवी ने पार्टी बदल कर बीजेपी में शामिल हो गई थी. बीजेपी में जाने पर उन्हें फायदा मिला और अपनी हार का बदला साल 2015 में चुका लिया.

वारिसलीगंज विधानसभा सीट पर ज्यादातर वक्त अरुणा देवी और प्रदीप कुमार के बीच ही टक्कर रही है. अक्टूबर 2005 के चुनाव में आईएनडी के प्रदीप कुमार ने बाजी मारी थी वो कांग्रेस की अरुणा देवी को हराए थे. जेडीयू में जाने से पहले प्रदीप कुमार आईएनडी में थे.

फरवरी 2005 में अरुणा देवी वारिसलीगंज सीट पर जीत हासिल की थी. साल 2000 के चुनाव में भी अरुणा देवी ही इस सीट पर विराजमान हुई थी. फरवरी 2005 में अरुणा देवी एलजेपी में थी. वहीं 2000 के चुनाव में वो आईएनडी में. मतलब दोनों नेता बार-बार पार्टी को बदलते रहे हैं.

वारिसलीगंज में कुल मतदाता
साल 2010 के मुताबिक कुल मतदाता 263532थे. जिसमें पुरुष मतदाता 143208 और महिला मतदाता 120324 थे.

वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के चुनावी मुद्दे
कॉलेज खोलना. सकरी जलाशय चालू करना. रोजगार पैदा करना. पुस्तकालय और कम्प्यूटर शिक्षा की व्यवस्था करना.