.

10 POINTS में जानें महाराष्‍ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार को लेकर बड़ी बातें

महाराष्‍ट्र में आज उद्धव ठाकरे की सरकार महाविकास अघाड़ी के नेतृत्‍व में बनने जा रही है. महाराष्‍ट्र में नई सरकार बनने को लेकर मुंबई के शिवाजी पार्क में बड़ा जलसा होगा, जिसमें देश के बड़े नेताओं को भी शामिल होने के लिए न्‍यौता दिया गया है.

28 Nov 2019, 10:23:53 AM (IST)

नई दिल्‍ली:

महाराष्‍ट्र में आज उद्धव ठाकरे की सरकार महाविकास अघाड़ी के नेतृत्‍व में बनने जा रही है. महाराष्‍ट्र में नई सरकार बनने को लेकर मुंबई के शिवाजी पार्क में बड़ा जलसा होगा, जिसमें देश के बड़े नेताओं को भी शामिल होने के लिए न्‍यौता दिया गया है. सोनिया गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, एमके स्‍टालिन और कांग्रेस शासित राज्‍यों के सभी मुख्‍यमंत्रियों को न्‍यौता दिया गया है. उद्धव ठाकरे ने पीएम नरेंद्र मोदी को भी न्‍यौता भेजा है. हालांकि सोनिया गांधी के वहां पहुंचने को लेकर सस्‍पेंस बना हुआ है, वहीं ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल ने अपनी असमर्थता जताई है.

यह भी पढ़ें : अब उपमुख्‍यमंत्री पद को लेकर एनसीपी में मचा घमासान, अजित पवार और उनके समर्थक अड़े

सरकार के शपथ ग्रहण से पहले मुंबई में भव्‍य तैयारियां की जा रही हैं. हर तरफ सोनिया गांधी और बालासाहब ठाकरे के पोस्‍टर लगाए जा रहे हैं. समारोह में अमिताभ बच्‍चन समेत कई फिल्‍मी हस्‍तियों के भी शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. एक अनुमान के मुताबिक, शिवाजी पार्क में करीब 70,000 लोग शपथ ग्रहण समारोह के गवाह बनेंगे. जानें 10 बड़ी बातें:

  1. आज उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
  2. मुंबई के शिवाजी पार्क में शाम 6.40 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा.
  3. ठाकरे परिवार से किसी संवैधानिक पद को संभालने वाले पहले शख्स हैं उद्धव.
  4. उद्धव के शपथ से पहले इंदिरा गांधी और बाला साहब ठाकरे के पोस्टर लगे.
  5. एनसीपी कोटे से अजित पवार डिप्टी सीएम हो सकते हैं-सूत्र.
  6. शपथ ग्रहण समारोह में सोनिया गांधी शामिल नहीं होंगी.
  7. शपथ ग्रहण समारोह के लिए पीएम मोदी को भी न्योता दिया गया है.
  8. कल सोनिया गांधी से आदित्य ठाकरे ने मुलाकात की थी.
  9. शपथ ग्रहण समारोह में 70 हजार लोगों के आने की उम्मीद है.
  10. अमिताभ बच्चन समेत कई फिल्मी सितारे भी समारोह में आ सकते हैं.