.

Telangana Election Result 2018: तेलंगाना में टीआरएस की जबरदस्त जीत, महागठबंधन को रौंदा

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है.दोपहर बाद तक राज्‍य में सरकार बनाने को लेकर तस्‍वीर साफ हो जाएगी.

News Nation Bureau
| Edited By :
11 Dec 2018, 11:16:09 PM (IST)

नई दिल्ली:

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में राज्य में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की बड़े पैमाने पर जीत से खुश मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के बेटे के.टी. रामा राव ने एक बार फिर से सेवा करने का मौका देने पर राज्य की जनता का आभार जताया. टीआरएस प्रमुख और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव गजवेल सीट से दोबारा चुने गए हैं.  टीआरएस 119 सीटों में से 87 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस 21 और बीजेपी 1 पर है. उनके बेटे के.टी. रामा राव और भतीजे हरीश राव ने भी क्रमश: सिरसिला और सिद्दीपेट सीटों से जीत दर्ज की है। पिता के कैबिनेट में मंत्री रामा राव ने ट्वीट किया, 'आभारी, कृतज्ञ और विनीत. केसीआर गरु पर भरोसा बनाए रखने और आपकी सेवा करने के लिए हमें एक और मौका देने के लिए तेलंगाना का धन्यवाद.' सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति(टीआरएस) राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में जहां शानदार जीत की ओर बढ़ रही है, कांग्रेस ने  इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन(ईवीएम) में छेड़छाड़ की आशंका व्यक्त की है.

पिछला चुनाव अप्रैल-मई 2014 में हुआ था, तब आंध्र प्रदेश और तेलंगाना एक थे. विभाजन के बाद तेलंगाना के हिस्से में आईं 119 सीटों में से 90 TRS ने जीती थीं और उसकी सरकार बनी. उधर आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी (TDP) की सरकार और एन. चंद्रबाबू नायडू (N. Chandrababu Naidu) मुख्यमंत्री बने. तेलंगाना में 13 सीटों के साथ कांग्रेस दूसरी सबसे बड़ी पार्टी रही. तेलंगाना में 7 दिसंबर को वोटिंग हुई और इस चुनाव में TRS, कांग्रेस, AIMIM और बीजेपी का शोर रहा. न्यूज नेशन एग्जिट पोल के मुताबिक के चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस एक बार फिर राज्य में सत्ता में वापसी कर सकती है. टीआरएस को राज्य में 51-55 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि बीजेपी BJP को सिर्फ 1-5 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. कांग्रेस+टीडीपी को 51-55, टीआरएस (TRS) को 53-57, एआईएमआईएम (AIMIM) को 3-7 और अन्य को 1-5 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

23:14 (IST)

टीआरएस ने जीती 88 सीटें, कांग्रेस ने 19 , AIMIM -7 और अन्य 5

22:17 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना और मिजोरम में जीत की बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा, 'जीत के लिए कांग्रेस को बधाई. तेलंगाना में भारी जीत के लिए केसीआर को बधाई. मिजोरम में एमएनएफ को जीत के लिए बधाई देता हूं.'

19:58 (IST)

टीआरएस की भारी जीत पर पार्टी अध्यक्ष के.चंद्रशेखर राव ने कहा कि वह राष्ट्रीय राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

20:11 (IST)

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कहता हूं कि के चंद्रशेखर राव में काबिलियत है. के चंद्रशेखर राव को बहुत करीबी तिमाहियों से देखने के बाद मुझे लगता है कि उनके जैसा नेता हकदार है. मैं उनके साथ कंधे से कंधे मिलाकर साथ दूंगा.'

17:28 (IST)

टीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव ने कहा, 'मैं राष्ट्रीय राजनीति में सक्रीय रूप से भाग लूंगा'

17:16 (IST)

 तेलंगाना राष्ट्र समिति के पी. नरेंद्र रेड्डी ने कांग्रेस नेता को 9,077 मतों से पराजित

17:16 (IST)

रेवंत ने मतदान के बाद घोषित कर दिया था कि अगर वह हार जाते हैं तो राजनीति छोड़ देंगे

17:15 (IST)

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी कोडंगल सीट बरकरार रखने में नाकाम

17:15 (IST)

कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष के. जना रेड्डी भी नागार्जुनसागर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव हारे

17:15 (IST)

तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी को न केवल विधानसभा चुनाव में भारी हार.

17:10 (IST)

 टी. हरीश राव, टीआरएस अध्यक्ष के.चंद्रशेखर राव के भतीजे हैं. हरीश राव ने कहा कि चुनाव नतीजे बता रहे हैं कि तेलंगाना के लोगों की जीत हुई है.

17:10 (IST)

टीआरएस के नेता टी. हरीश राव ने पार्टी की भारी जीत को तेलंगाना के आत्मसम्मान की विजय बताया.

16:56 (IST)

कांग्रेस उम्मीदवार पोडेम वीरयाह भदराचलम विधानसभा सीट से जीते, टीआरएस उम्मीदवार टी वेंकट राव को 11785 मतों से हराया

16:50 (IST)

टीआरएस उम्मीदवार बापू राव राठौड़ की बोथ विधानसभा सीट से जीत, कांग्रेस उम्मीदवार बापू राव को 6,486 मतों से पछाड़ा

16:37 (IST)

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव को कीट की बधाई दी. रुझानों में के चंद्रशेखर राव को बंपर जीत मिली है. 

16:35 (IST)

AIMIM उम्मीदवार मोहम्मद मोजज़ाम  खान  बहादुरपुरा  विधानसभा से जीत, टीआरएस उम्मीदवार मीर  इनायत अली  को 82,518 मतों से दी मात.

16:33 (IST)

के चंद्रशेखर राव हैदराबाद में पार्टी हेडक्वाटर पहुंचे. राव की गजवेल विधानसभा सीट से 50 हज़ार वोट के साथ बंपर जीत हुई है. 

16:31 (IST)

टीआरएस-87 , कांग्रेस-20 ,  अन्य-11 और बीजेपी-1

16:28 (IST)

केसीआर के उत्तराधिकारी के रूप में देखे जाने वाले युवा नेता के तेलंगाना राष्ट्र समिति के मुख्यालय पहुंचने पर सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार ढंग से स्वागत किया.

16:26 (IST)

टीआरएस की बड़े पैमाने पर जीत से खुश मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के बेटे के.टी. रामा राव ने एक बार फिर से सेवा करने का मौका देने पर राज्य की जनता का आभार जताया.

16:03 (IST)

तेलंगाना: केटी रमा राव ने हैदराबाद में  तेलंगाना राष्ट्र समिति से मुलाकात की. चुनाव आयोग के मुताबिक, टीआरएस 79 सीट से आगे

12:37 (IST)

तेलंगाना, TRS-94, CONG-15 , BJP -2 ,OTH-8

 

12:33 (IST)

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उत्तम कुमार रेड्डी ने EVM से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जो नतीजे अभी सामने आ रहे हैं हम उससे इत्तेफाक नहीं रखते.

12:32 (IST)
11:16 (IST)

तेलंगाना, TRS-93 , CONG-17 , BJP -2 ,OTH-7

10:56 (IST)

तेलंगाना में TRS बड़ी जीत की ओर

10:52 (IST)
10:29 (IST)

तेलंगाना, TRS-91 , CONG-17 , BJP -4 ,OTH-7

10:28 (IST)

तेलंगाना, TRS- 91, CONG-16 , BJP -4 ,OTH-8

10:07 (IST)

तेलंगाना, TRS- 89, CONG- 16, BJP -4 ,OTH-7

10:05 (IST)

तेलंगाना का पहला रिजल्ट: अकबरुद्दीन ओवेसी चंद्रयान गुट्टा विधानसभा क्षेत्र से जीते

10:02 (IST)

तेलंगाना, अकबरुद्दीन ओवेसी जीते

09:59 (IST)

तेलंगाना, TRS-89 , CONG- 16, BJP -4 ,OTH-7

09:58 (IST)
09:56 (IST)

तेलंगाना में TRS को रूझानों में बहुमत

09:49 (IST)

तेलंगाना, TRS-86 , CONG-20 , BJP -4 ,OTH-8

09:48 (IST)

तेलंगाना, TRS- 84, CONG- 20, BJP -5 ,OTH-10

 

09:41 (IST)

तेलंगाना, TRS- 84, CONG-21 , BJP -3 ,OTH-10

09:39 (IST)

तेलंगाना, TRS-82 , CONG-25 , BJP -4 ,OTH-8

09:36 (IST)

तेलंगाना, TRS- 79, CONG-28 , BJP -4 ,OTH-8

09:32 (IST)

तेलंगाना, TRS-77 , CONG-28 , BJP -4 ,OTH-8

09:31 (IST)

तेलंगाना, TRS- 75, CONG-30 , BJP -4 ,OTH-8

09:30 (IST)

तेलंगाना, TRS- 75, CONG-30 , BJP -4 ,OTH-8

09:29 (IST)

तेलंगाना, TRS-65 , CONG- 30, BJP -4 ,OTH-8

09:24 (IST)

तेलंगाना, TRS- 60, CONG-37 , BJP -5 ,OTH-10

09:20 (IST)

तेलंगाना, TRS- 59, CONG- 37, BJP -5 ,OTH-10

09:18 (IST)

तेलंगाना, TRS-57 , CONG- 37, BJP -5 ,OTH-10

09:17 (IST)

तेलंगाना, TRS- 55, CONG- 37, BJP -7 ,OTH-10

09:14 (IST)

तेलंगाना, TRS- 50, CONG- 37, BJP -7 ,OTH-10

09:13 (IST)

तेलंगाना, TRS-47 , CONG- 37, BJP -7 ,OTH-10

09:12 (IST)

तेलंगाना, TRS- 42, CONG- 37, BJP -7 ,OTH-10

09:10 (IST)

तेलंगाना, TRS- 42, CONG-37 , BJP -5 ,OTH-8

09:06 (IST)

तेलंगाना, TRS-40 , CONG- 37, BJP -5 ,OTH-8

09:06 (IST)

तेलंगाना, TRS-37 , CONG-37 , BJP-5 ,OTH-8

09:05 (IST)

तेलंगाना, कांग्रेस अपनी बढ़त बनाए हुए

09:01 (IST)

तेलंगाना, TRS- 31, CONG-37 , BJP- 5, OTH-5

08:59 (IST)

तेलंगाना, TRS-31 , CONG-25 , BJP -4,OTH-3

08:57 (IST)

तेलंगाना, TRS 31- , CONG 25- , BJP -4,OTH-3

08:56 (IST)

तेलंगाना, TRS-31 , CONG 18- , BJP -4,OTH-3

08:53 (IST)

तेलंगाना, TRS-22, CONG-12, BJP-3 ,OTH-3

08:51 (IST)

तेलंगाना, TRS-20 , CONG 10-, BJP-03 ,OTH-03

08:45 (IST)

तेलंगाना, TRS- 11, CONG-10, BJP-3 ,OTH-3

 

08:38 (IST)

तेलंगाना- TRS 11, कांग्रेस-10

08:37 (IST)

तेलंगाना, TRS 9, कांग्रेस 10

08:36 (IST)

बीजेपी-3, अन्य-3

08:35 (IST)

बीजेपी का खाता खुला 3 सीट से आगे

08:33 (IST)

तेलंगाना, TRS 8,  कांग्रेस-9 से आगे

08:26 (IST)

तेलगाना,

08:23 (IST)

बीजेपी का खाता नहीं खुला

08:22 (IST)

तेलंगाना, OTH- 1 सीट से आगे

08:21 (IST)

तेलंगाना, कांग्रेस 2 सीट पर आगे

08:19 (IST)

तेलंगाना में TRS 3 सीटों पर आगे

08:09 (IST)

तेलंगाना का पहला रूझान, 1-1 सीट पर TRS और कांग्रेस आगे

08:04 (IST)

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. पहले गिने जाएंगे डाकपत्र.