.

तारकेश्वर विधानसभा सीट पर इस बार कौन मारेगा बाजी, पढ़ें यहां पूरा समीकरण

तारकेश्वर विधानसभा सीट (Tarakeswar Assembly Seat) आरामबाग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. तारकेश्वर हुगली जिले में स्थित है. इस सीट के सीटिंग विधायक रचपाल सिंह हैं जो टीएमसी से आते हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
26 Dec 2020, 06:43:50 PM (IST)

तारकेश्वर:

तारकेश्वर विधानसभा सीट (Tarakeswar Assembly Seat) आरामबाग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. तारकेश्वर हुगली जिले में स्थित है. इस सीट के सीटिंग विधायक रचपाल सिंह हैं जो टीएमसी से आते हैं. इन्होंने साल 2016 विधानसभा चुनाव में एनसीपी के सुरजीत घोष को मात दी थी.

रचपाल सिंह को 97588 (50.75%) वोट मिले थे. वहीं सुरजीत घोष को 69898 (36.35%) लोगों ने वोट दिए थे. जीत का अंतर 27690 था. 

इस सीट पर कितने मतदाता 

इस सीट पर कुल मतदाता  221972 है. जिसमे पुरूष मतदाता की संख्या 51.2 फीसदी है. वहीं महिला मतदाता की संख्या 48.8 प्रतिशत है. पिछले चुनाव में 192351 लोगों ने वोट डाले थे. मतदान प्रतिशत 86 था. 269 पोलिंग बूथ पर वोटिंग हुई थी.

कब किसके हाथ में रहा इस सीट की कमान
1971- राम चटर्जी- मार्क्सवादी फॉरवर्ड ब्लॉक
1972- बलाई लाल सेठ- कांग्रेस
1977-राम चटर्जी- मार्क्सवादी फॉरवर्ड ब्लॉक
1982- राम चटर्जी- मार्क्सवादी फॉरवर्ड ब्लॉक
1987-91- शांति चटर्जी- मार्क्सवादी फॉरवर्ड ब्लॉक
1996-2006- प्रतिम चटर्जी- मार्क्सवादी फॉरवर्ड ब्लॉक
2011-16 - रचपाल सिंह- टीएमसी