.

पनामा पेपर्स के चक्‍कर में नवाज शरीफ जेल चले गए, यहां सीएम के बेटे पर कोई कार्रवाई नहीं हुई

राहुल गांधी ने छत्‍तीसगढ़ में कहा, 'पाकिस्‍तान में पनामा पेपर्स में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सरकार चली गई, वह जेल चले गए पर यहां अब तक रमन सिंह के बेटे पर कार्रवाई नहीं हुई है.'

News Nation Bureau
| Edited By :
11 Nov 2018, 02:38:46 PM (IST)

कांकेर (छत्‍तीसगढ़:

छत्‍तीसगढ़ दौरे के दूसरे दिन कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कांकेर में चुनावी सभा कर एक बार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्‍य के मुख्‍यमंत्री डा रमन सिंह को घेरा. उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान में पनामा पेपर्स में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सरकार चली गई, वह जेल चले गए पर यहां अब तक रमन सिंह के बेटे पर कार्रवाई नहीं हुई है. उन्‍होंने कहा कि पनामा पेपर्स मामले में छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री रमन सिंह के बेटे का नाम है, लेकिन वह इस बारे में कुछ नहीं बोलते. उन्‍हें छत्‍तीसगढ़ के लोगों को इस बारे में बताना चाहिए कि बेटे के खिलाफ कार्रवाई क्‍यों नहीं की गई.

कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा, राज्‍य में 36,000 करोड़ रुपये का PDS घोटाला हुआ है. यह पैसे छत्‍तीसगढ़ की जनता के थे, जो लूट लिए गए. एक डायरी मिली थी, जिसमें लिखा था – सीएम मैडम को पैसा दिया, डाक्‍टर साहब को पैसा दिया. मैं रमन सिंह से पूछता हूं, ‘कौन हैं सीएम मैडम और वो डाक्‍टर साहब, जिनका नाम डायरी में लिखा था और किसको घोटाले के पैसे पहुंचाए गए, जिनका नाम डायरी में है.

Modi ji says he's fighting against corruption. But when he comes to Chhattisgarh he doesn't tell you the CM is corrupt. Your Rs 5000 Cr disappeared in chit-fund scam, 310 FIRs were registered but no action was taken because CM was involved: Rahul Gandhi in Kanker #Chhattisgarh pic.twitter.com/kwJOfnTmtJ

— ANI (@ANI) November 10, 2018

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए उन्‍होंने कहा, ‘मोदीजी कहते हैं कि वह भ्रष्‍टाचार से लड़ रहे हैं, पर जब वे छत्‍तीसगढ़ आते हैं तो आपको नहीं बताते कि मुख्‍यमंत्री भ्रष्‍ट हैं. छत्‍तीसगढ़ की जनता के 5000 करोड़ रुपये चिट फंड घोटाले की भेंट चढ़ गए. घोटाले को लेकर 310 एफआईआर दर्ज कराए गए पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, क्‍योंकि घोटाले में मुख्‍यमंत्री लिप्‍त हैं.

2nd is PDS Scam. Rs 36,000 Cr of the people of Chhattisgarh was looted. Diary mili, diary mein likha tha 'CM Madam ko paisa diya. Dr sahab ko paisa diya.' I ask Raman Singh ji who is this CM Madam & Dr sahab whose names were found in the diary in connection with the scam:R Gandhi pic.twitter.com/QoObtfFDza

— ANI (@ANI) November 10, 2018