.

आज मध्य प्रदेश में माताओं और बहनों के दिल में घबराहट है : राहुल गांधी

मध्यप्रदेश के अपने दौरे की शुरुआत करते हुए राहुल ने सोमवार को दतिया के पीतांबरा पीठ में पूजा-अर्चना की. उनके साथ कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी थे. इसके बाद राहुल गांधी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि...

News Nation Bureau
| Edited By :
15 Oct 2018, 03:23:29 PM (IST)

दतिया:

मध्यप्रदेश के अपने दौरे की शुरुआत करते हुए राहुल ने सोमवार को दतिया के पीतांबरा पीठ में पूजा-अर्चना की. उनके साथ कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी थे. इसके बाद राहुल गांधी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमने किसानों का 70 हज़ार करोड़ का क़र्ज़ माफ़ किया तो प्रधानमंत्री ने 15 उद्योगपतियों का साढ़े तीन लाख करोड़ माफ़ किये. 70 साल पहले पूरा देश गरीब था, सड़कें, रेल लाईन, हवाई जहाज, यूनिवर्सिटी, कॉलेज ये सब नहीं था, सिर्फ हिंदुस्तान की जनता थी. फिर भी लालकिले के प्राचीर से प्रधानमंत्री बोलते हैं कि देश में 70 सालों से कोई काम नहीं हुआ. यह देश की जनता की तौहीन है.

13:41 (IST)

दलितों के दिल में दर्द है। रोहित वेमुला पढ़ाई करना चाहता था, लेकिन उसको दबाकर कुचला गया: कांग्रेस अध्यक्ष

13:40 (IST)

सच्चा नारा था - ‘बेटी पढ़ाओ और बेटी को बीजेपी के एमएलए से बचाओ’। आज मध्य प्रदेश में माताओं और बहनों के दिल में घबराहट है।: कांग्रेस अध्यक्ष

13:40 (IST)

दलितों के दिल में दर्द है। रोहित वेमुला पढ़ाई करना चाहता था, लेकिन उसको दबाकर कुचला गया

13:37 (IST)

कभी आपने सुना है मोदी जी को किसान से गले मिलते हुए कि "भाई बोलों क्या दर्द है आपको?

13:30 (IST)

हमारा मुख्यमंत्री 24 घंटे में से 18 घंटे युवाओं को रोज़गार देने में लगा देगा.

13:29 (IST)

अनिल अम्बानी पर 45 हज़ार करोड़ रुपये का क़र्ज़ है, फिर भी प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें राफेल डील दे दी. एचएएल से डील छीनने के साथ ही प्रधानमंत्री ने युवाओं से रोजगार के मौके छीन लिए.

13:28 (IST)

जो पैसा मोदी जी ने विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी को दिया। वही पैसा कांग्रेस सरकार युवाओं को बिजनेस खोलने के लिये देगी

13:28 (IST)

जैसे ही मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार आयेगी वैसे ही मध्य प्रदेश में किसान का कर्जा 10 दिन के अंदर माफ हो जायेगा

13:18 (IST)

70 साल पहले पूरा देश गरीब था, सड़कें, रेल लाईन, हवाई जहाज, यूनिवर्सिटी, कॉलेज ये सब नहीं था, सिर्फ हिंदुस्तान की जनता थी