.

छत्‍तीसगढ़ में PM नरेंद्र मोदी के निशाने पर रही कांग्रेस, जानें बार-बार किसको बोल रहे थे राग दरबारी

आज शाम 5 बजे तक चुनाव प्रचार थम जाएगा. बीजेपी के लिए माहौल बनाने के लिए स्‍वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महासमुंद में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
18 Nov 2018, 01:37:07 PM (IST)

महासुमंद:

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए जिन 72 सीटों के लिए 20 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे उनमें 13 मंत्रियों की किस्मत दांव पर है. पहले चरण में 12 नवम्बर को वोट डाले गए थे. नक्सल प्रभावित 18 सीटों पर हुए पहले चरण के मतदान में गनतंत्र पर गणतंत्र की जीत हुई थी. दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. आज शाम 5 बजे तक चुनाव प्रचार थम जाएगा. बीजेपी के लिए माहौल बनाने के लिए स्‍वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महासमुंद में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. आइये पढ़ें उनके भाषण का लाइव अपडेट..

12:54 (IST)

बस्‍तर से ज्‍यादा मतदान होना चाहिए. कश्‍मीर से ज्‍यादा मतदान होना चाहिए.संकल्‍प लिजिए पहले मतदान फिर जलपान.

12:53 (IST)

कश्‍मीर में आतंकियों ने पंचायत चुनाव में वोट डालने वालों को मौत केट उतारने की ध्‍ामकी दी थी लेकिन 60 फीसद मतदान हुआ. कांग्रेस को किसने रोका था पंचायत चुनाव कराने से लेकिन वो आतंकियों के साथ पर्दे के पीछे खेल खेल रहे थे.

12:51 (IST)

पहले चरण के चुनाव में नक्‍सलियों ने भय दिखाया लेकिन बस्‍तर के लोगों ने भारी मात्रा में मतदान करके उनको जवाब दे दिया

12:50 (IST)

इस देश में लुटेरे पहले भी थे. लोन लेकर भाग जाते थे. लेकिन उनकी संपत्‍ति अब कुर्क करने की हिम्‍म्‍त हमने दिखाई है. जो लोग फरार हैं उनकी संपत्‍त्‍िा दुनिया में कहीं भी है जब्‍त होगी और हो रही है

12:48 (IST)

14 करोड़ लोगों को बैंक लोन दिए गए. 75 प्रतिशत ऐसे लोग हैं जिन्‍हें पहली बार बैंक से लोन मिला. बैंक को लूटने वाले लोगों को पैसे हमारे आने से पहले मिले

12:45 (IST)

देश्‍ा 16 करोड़ और छत्‍तीसगढ़ के करीब सभी किसानों को स्‍वाइल हेल्‍थ कार्ड दिया. कांग्रेस ऐसा नहीं कर सकती. गरीबों को आवास देने के नाम पा योजनाएं खूब चलीं पर गरीबों को घर नसीब नहीं हुआ. प्रधानमंत्री आवास योजना मैने बनाई और करोड़ों गरीबों को घर की चाबी सौंपी.

12:42 (IST)

किसान आज अन्‍नदाता है कल ऊर्जादाता बनेगा

12:41 (IST)

कांग्रेस के रागदरबारी पब्‍लिक को गुमराह करते हैं

12:40 (IST)

हमने किसानों को लागत मूल्‍य का डेढ़ गुना देने का न केवल फैसला किया बल्‍कि लागू किया. कांग्रेस के जमाने में यूरिया नहीं मिलती. यूरिया का एक दाना भी आज चोरी नहीं होती.

12:38 (IST)

अगर किसानों की हालत खराब है तो 50 साल तक कांग्रेस ने किया था

12:37 (IST)

अब देश ऐसे वादों से भ्रमित नहीं होता है,  सीएजी की रिपोर्ट के अनुसार 8 प्रतिशत ऐसे लोगों को पैसा दिया जो किसान नहीं थे. हमने किसानों को ताकतवर बनाया. कांग्रेस सरकार में चीनी घोटाला, तेल घोटाला हुआ

 

12:34 (IST)

कर्नाटक के किसानों का कर्ज माफ नहीं कर पाई कांग्रेस अब छत्‍तीसगढ़ में झूठा वादा कर रही है.

12:32 (IST)

देश को पता है कांग्रेस ने सीताराम केसरी को कैसे अध्‍यक्ष पद से हटाया गया था. परिवार के बाहर के किसी व्‍यक्‍ित को कांग्रेस अध्‍यक्ष नहीं बना सकती

12:30 (IST)

चायवाला प्रधानमंत्री बना तो इसमें नेहरू का कोई योगदान नहीं

12:26 (IST)

अब 18 साल का छत्ती‍सगढ़ तेज गति से दौड़ना चाहेगा. आपका भविष्‍य छत्‍तीसगढ़ के साथ जुड़ा है. रमन सिंह के हाथों को ऐसी ताकत दिजिए कि आने वाले 25 साल तक आपको देखना न पड़े..

12:23 (IST)

10 साल तो कांग्रेस सरकार ने तबाह किया है. रमन सिंह को तो खुलकर विकास करने का मौका पिछले साढ़े चार साल में मिला है.

12:21 (IST)

दिल्‍ली में आज ऐसा प्रधानमंत्री है जिसने छत्‍तीसगढ़ के जंगलों में बिताया है.

12:21 (IST)

विरासत में रमन सिंह को मध्‍यप्रदेश वाला बीमारू राज्‍य मिला था, छत्‍तीसगढ़ को फलने फूलने का पहला अवसर बाजपेयी सरकार के दौरान मिला

 

12:17 (IST)

इससे पहले दिल्‍ली में रिमोट से चलने वाली सरकार थी जो बीजेपी के नाम से भड़क जाती थी

12:17 (IST)

विकास करके आपको ब्‍याज समेत लौटाएंगे

 

12:16 (IST)

जनता की तपस्‍या बेकार नहीं जाएगी