.

राहुल गांधी के सोमनाथ मंदिर दर्शन पर पीएम मोदी का वार, कहा- पटेल नहीं होते तो कहां घूमते

पीएम मोदी ने कहा कि अगर सरदार पटेल नहीं होते तो आज गुजरात में सोमनाथ मंदिर नहीं होता।

News Nation Bureau
| Edited By :
29 Nov 2017, 03:14:22 PM (IST)

नई दिल्ली:

पीएम मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सोमनाथ मंदिर दर्शन करने को लेकर निशाना साधा है।

पीएम मोदी ने कहा कि अगर सरदार पटेल नहीं होते तो आज गुजरात में सोमनाथ मंदिर नहीं होता।

पीएम ने कहा, 'अगर सरदार पटेल नहीं होते तो सोमनाथ मंदिर का गुजरात में बनना भी संभव नहीं हो पाता। आज कुछ लोग सोमनाथ मंदिर को याद कर रहे हैं। मुझे उनसे पूछना है कि क्या आप अपना इतिहास भूल गए हैं। आपके परिवार के सदस्य और हमारे देश के पहले प्रधानमंत्री सोमनाथ मंदिर बनने के विचार से ख़ुश नहीं थे।'

उन्होंने कहा, 'जब भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद सोमनाथ मंदिर का उद्घाटन करने आने वाले थे तो नेहरू ने नाख़ुशी ज़ाहिर की थी। सरदार पटेल ने नर्मदा का सपना देखा था लेकिन आपके परिवार ने उनका ये सपना साकार नहीं होने दिया।'

बता दें कि बुधवार को राहुल गांधी चुनावी रैली को संबोधित करने से पहले सोमनाथ मंदिर में शिव दर्शन करने पहुंचे थे।

इंदिरा बहन जब मोरबी आई थीं तो बदबू की वजह से नाक पर रूमाल रखा था: पीएम मोदी

इसके साथ ही पीएम मोदी ने ओबी कमीशन को संवैधानिक स्टेटस नहीं मिलने को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा है।

पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस आज ओबीसी समुदाय से वोट मांग रही है लेकिन उन्हें इस बात का भी जवाब देना चाहिए की इन सालों में ओबी कमीशन को संवैधानिक स्टेटस का दर्ज़ा क्यों नहीं मिल पाया। हमने इसे संसद के पटल पर रखा और लोकसभा में पास भी कराया। इसके बावजूद वो अब तक राज्यसभा में अटका हुआ है जहां कांग्रेस बहुमत में है।'

गुजरात चुनाव: राहुल गांधी ने पीएम मोदी के वादों की पड़ताल के लिए ट्विटर पर शुरू किया कैंपेन