.

Poll of Exit polls: क्या मिजोरम में कांग्रेस के 'हाथ' से फिसलेगी सत्ता, देखें क्या कहते है सभी चैनल के Exit Poll?

मिज़ोरम में 28 नवंबर को 40 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए मतदाताओं ने वोट डाले.

News Nation Bureau
| Edited By :
08 Dec 2018, 08:18:24 AM (IST)

नई दिल्ली:

मिज़ोरम में 28 नवंबर को 40 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए मतदाताओं ने वोट डाले. राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 7.68 लाख मतदाताओं में से करीब 73 फीसदी से ज्यादा ने मतदान किया. म्यांमार और बांग्लादेश की सीमाओं से सटा पहाड़ी राज्य मिजोरम आठ पूर्वोत्तर राज्यों में कांग्रेस का अंतिम गढ़ है. राज्य में अभी भी कांग्रेस की सरकार है. एग्जिट पोल के आंकड़ों पर नज़र डालें तो कांग्रेस सत्ता से बाहर हो सकती है.

रिपब्लिक सी वोटर के नतीजों के मुताबिक, राज्य में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलते हुए नज़र नहीं आ रही है. न्यूज नेशन एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार मिजोरम नैशनल फ्रंट को 16 से 20, कांग्रेस को 10 से 14 और अन्य के हिस्से में 0-3 सीटें जा सकती हैं. सूबे में बीते 10 सालों से यानी 2008 से ही कांग्रेस के पी ललथनहवला मुख्यमंत्री हैं. उनसे पहले मिजोरम नैशनल फ्रंट के लीडर पु. जोरमथंगा ने भी 10 सालों तक 1998 से 2008 तक सरकार चलाई थी.

और पढ़ें: Poll of exit polls: छत्तीसगढ़ में मुरझा सकता है कमल, जाने क्यों हो सकती है रमन सिंह की विदाई

रिपब्लिक-सी वोटर के एग्जिट पोल के आंकड़े
कुल सीटें- 40
एमएनएफ- 16-20
कांग्रेस- 14-18
अन्य- 0-3

न्यूज नेशन एग्जिट पोल के आंकड़े
कुल सीटें 40
एमएनएफ- 1620
कांग्रेस 1014
बीजेपी 0004

टाइम्स नाउ- सीएनएक्स का एग्जिट पोल
कांग्रेस 16
मिजो नेशनल फ्रंट 18
अन्य 6

न्यूज एक्स
कांग्रेस 15
मिजो नेशनल फ्रंट 19
अन्य 6