.

महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव खत्म, शाम 5 बजे तक 55 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई

महाराष्ट्र की 288 सीटों के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. आज मैदान में उतरे 3,237 उम्मीदवारों के भाग्‍य का फैसला 8.97 करोड़ वोटर करेंगे. 3237 उम्मीदवारों में से 3001 पुरुष और 235 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं. महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में एक करोड़ छह लाख 76 हजार 13 ऐसे हैं जो 18 से 25 साल आयुवर्ग के बीच हैं.

21 Oct 2019, 06:09:28 PM (IST)

नई दिल्‍ली:

महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव 2019 (Maharashtra Assembly polls 2019) के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होकर शाम 6 बजे तक चली. चुनावी मैदान में उतरे 3,237 उम्मीदवारों के भाग्‍य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया. महाराष्‍ट्र में सबसे ज्‍यादा सीटों पर बहुजन समाज पार्टी (Bahujan SamajParty) यानी बीएसपी (BSP) के उम्‍मीदवार ताल ठोंक रहे हैं. बीएसपी 262 और बीजेपी 150 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस (Congress) 147, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना 101 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) 121 सीटों पर लड़ रही है. वहीं शिवसेना ने 124 सीटों पर अपने उम्‍मीदवार उतारी है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 16, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पाटी 8 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly polls 2019 live updates)

 

18:03 (IST)

महाराष्ट्र में मतदान खत्म हुआ. 

18:03 (IST)

ठाणे बूथ पर सुनील खांबे नामक शख्स ने फेंका स्याही. उसका कहना है कि ईवीएम पर विश्वास नहीं है. इससे काफी घोटाला हुआ है. 

17:38 (IST)

पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी पाटिल ने पुणे में अपना वोट कास्ट कीं. 

18:03 (IST)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शाम 5 बजे तक 55 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई.

16:53 (IST)

मुंबई के बांद्रा पोलिंग बूथ पर सलमान खान ने डाले वोट.

16:05 (IST)

पुणे में 102 वर्षीय एक व्यक्ति हाजी इब्राहिम अलीम जोद ने अपने परिवार के साथ लोहगांव के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. उन्होंने बताया कि मुझे 4 दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन आज मैं अपना वोट डालने के लिए यहां हूँ. सभी लोग आगे आए और वोट डाले. 

16:04 (IST)

दोपहर 3 बजे तक महाराष्ट्र में 43.78% वोट डाले गए.

15:55 (IST)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दोपहर 3 बजे तक महाराष्ट्र के मुंबई में 35 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई.

15:53 (IST)

जया बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन मुंबई के जुहू में वोट डाला. 

15:36 (IST)

जूहु पोलिंग बूथ पर बॉलीवुड स्टार और बीजेपी सांसद सन्नी देओल ने वोट कास्ट किया. 

15:31 (IST)

बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरूख खान अपनी पत्नी गौरी खान के साथ वोट डाला. बांद्रा स्थित बूथ 177 पर दोनों ने वोट डाले.  

14:47 (IST)

चुनाव आयोग की एक अधिकारी सुषमा सतपुते ने बताया कि वर्ली के बूथ नंबर 62 में ईवीएम में कुछ परेशानी आ गई थी. हालांकि अब खराब ईवीएम को बदल दिया गया है और वोटिंग फिर से शुरू हो गई है

14:27 (IST)

मुंबई के बांद्रा (वेस्ट) से दीपिका पादुकोण ने भी दिया वोट

14:21 (IST)

शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने भी मुंबई में अपना वोट दिया.

14:04 (IST)

दोपहर एक बजे तक महाराष्ट्र में 30.89 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है

13:59 (IST)

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और अनिल कपूर ने भी डाला वोट

 

13:35 (IST)

बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने डाला अपना वोट

13:18 (IST)

इसके अलावा बांद्रा से ईशा कोपिकर से वोट डाला. वहीं विवेक ओबरॉय और उनके पिता भी वोट डालने पहुंचे 

13:15 (IST)

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी मुंबई में डाला वोट

13:01 (IST)

NCP चीफ शरद पवार ने लोगों से वोट डालने की अपील की

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP)  के चीफ शरद पवार ने मुंबई में वोट डालने के बाद लोगों से वोट डालने की अपील की.

#WATCH Nationalist Congress Party Chief Sharad Pawar after casting his vote in Mumbai: I request everyone to come out and vote in large numbers, this is a celebration of democracy. #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/V920UfLZr9

— ANI (@ANI) October 21, 2019

13:12 (IST)

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने डाला वोट

महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव Live: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Bollywood Actor Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता ने अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग किया. दोनों ने अंधेरी वेस्ट के पोलिंग बूथ पर डाला वोट.

12:46 (IST)

12 बजे तक 16 फीसदी मतदान

महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव Live: वोटिंग में आई थोड़ी तेजी, 12 बजे तक 16 फीसदी मतदान

12:44 (IST)

नितिन गडकरी ने कहा, जिस हिसाब पिछले पांच सालों में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राज्य में काम किया है उससे साफ है कि हम इस बार रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज करेंगे 

12:25 (IST)

पत्नी और बेटे संग सचिन तेंदुलकर ने भी डाला वोट

12:10 (IST)

महाराष्ट्र में 12 बजे तक 16 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है

12:04 (IST)

महाराष्ट्र में अब जाकर थोड़ी तेजी देखने को मिल रही है. सुबह 11 बजे तक 14 फीसदी मतदान हुआ है

11:59 (IST)

जानकारी के मुताबिक सुबह 11 बजे तक महाराष्ट में 11 फीसदी से ज्यादा मतदान हो गया है

11:36 (IST)

पूरे परिवार के साथ शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने डाला वोट

11:45 (IST)

गुलजार और प्रेम चौपड़ा मे भी अपना वोट डाला

11:20 (IST)

महाराष्ट्र में सुबह से वोटिंग धीमी नजर आ रही है. यहां सुबह 10 बजे तक 5.77 फीसदी मतदान हुआ है.

11:09 (IST)

एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे के लिए इस बार का विधानसभा चुनाव बेहद अहम है लिहाजा राज ठाकरे पूरे परिवार के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे हैं

11:09 (IST)

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पहुंचे मतदान केंद्र

10:42 (IST)

देवेंद्र फडणवीस ने अपनी पत्नी और मां के साथ नागपुर में डाला वोट

10:38 (IST)

एक्टर रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा ने अपने परिवार के साथ लातुर में वोट डाला 

10:32 (IST)

इस बीच बॉलीवुड की अभिनेत्री माधुरी दीक्षित भी अपना वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंची

10:28 (IST)

इस बीच पुणे के शिवाजी नगर में पावर कट हो गया है जिससो लोगों काफी परेशानी हो रही है. हालांकि इसके बावजूद मोमबत्ती की रौशनी में वोटिंग जारी है

10:24 (IST)

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने वोट डालने के बाद लोगों से अपील की कि वह अपनी जिम्मेदारी समझेें और ज्यादा से ज्यादा वोट डालें

10:14 (IST)

मुंबई में दिव्यांग पति-पत्नी भी अपने जनप्रतिनिधि चुनने के लिए जुहू में वोट डालने पहुंचे

10:10 (IST)

पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने पत्नी उज्ज्वला और बेटी प्रणति शिंदे के साथ सोलापुर में वोट डाला. प्रणति शिंदे सोलापुर सेंट्रल से कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं. 

10:02 (IST)

आमीर खान और किरण राव ने भी डाला अपना वोट

10:01 (IST)

मुंबई के ताड़देव इलाके में एनसीपी प्रमुख शरद पवार वोट डालने पहुंचे.  

09:43 (IST)

भारी बारिश में वोट डालने पहुंच रहे हैं लोग

कई क्षेत्रों में भारी बारिश के बावजूद लोग वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. 

10:14 (IST)

लारा दत्ता और महेश भूपती ने भी अपना वोट डाला

09:38 (IST)

ताजा जानकारी के मुताबिक मुंबई के 10 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 9 बजे तक 5 फीसदी मतदान हुआ है

09:35 (IST)

बॉलीवुड हस्तियां भी वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रही हैं. अभिनेता और बीजेपी एमपी रवि किशन और अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे ने मुंबई के गोरेगांव और अंधेरी वेस्ट से वोट डाला

09:33 (IST)

मतदान के बीच पुणे के पास एक बड़ा हादसा हो गया है.  मुंबई पुणे एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह करीब 4 बजे एक बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है, जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 15 लोगों के घायल होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक बस में करीब 45 लोग सवार थे जो वोट डालने के लिए  मुंबई से कराड के लिए निकले थे

09:30 (IST)

इस बीच दिव्यांग लोग भी वोट डालने मदान केंद्र पहुंचे. 

09:08 (IST)

एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल और उनकी पत्नी वर्षा ने गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. बीजेपी से गोपाल अग्रवाल और कांग्रेस से अमर वरडे इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं

08:45 (IST)

नितिन गडकरी ने वोट डालने के बाद बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा है कि एक बार फिर देवेंद्र फडणवीस ही राज्य के मुख्यमंत्री होंगे

08:44 (IST)

सुशील कुमार शिंदे ने पत्नी उज्वला और बेटी प्रणीति शिंदे के साथ मतदान किया

08:28 (IST)

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उनकी पत्नी कंचन ने नागपुर से डाला वोट 

08:26 (IST)

एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले अपना वोट डालने बारामती के मतदान केंद्र में पहुंची 

08:20 (IST)

केंद्रीय मंत्री पियुष गोयल ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन 225 सीटे जीतेगा. उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा,  विपक्ष ने सभी विश्वसनीयता खो दी है और इस मुकाबले में कहीं नहीं हैं लोग पीएम मोदी और फडनवीस के साथ हैं

08:07 (IST)

इस बीच वर्ली से चुनावी मैदान में उतरे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे बप्पा के दर्शन करने पहुंचे सिद्धिविनायक मंदिर

07:53 (IST)

बीते जमाने की बॉलीवुड अभिनेत्री शुभा खोटे ने भी डाला अपना वोट

07:49 (IST)

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और बारामती से उम्मीदवार, अजीत पवार ने डाला अपना वोट

07:29 (IST)

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर जूलियो रिबेरो ने भी वर्ली विधानसभा क्षेत्र के लिए डाला वोट

07:23 (IST)

इस बीच शरद पवार ने ईवीएम को लेकर ईसी को पत्र लिखा है. इसी के साथ उन्होंने मांग की है कि पोलिंग बूथ के दायरे में फोन जैमर्स लगाए जाएं

07:14 (IST)

मुंबई में भी वोटिंग शुरू हो गई है. 

07:11 (IST)

बारामती से उम्मीदवार एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के भतीजे अजित पवार अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे. महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार यहां से 6 बार विधायक चुनकर आये हैं और सातवी बार एक बार फिर से वो मैदान में हैं.

07:08 (IST)

वोटिंग शुरू होते ही आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी वोट डालने पहुंच गए हैं. 

07:06 (IST)

महाराष्ट्र की 288 सीटों के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है. 

07:03 (IST)

महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव Live: महाराष्ट्र विधानसभा के लिए मतदान शुरू

06:45 (IST)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: कुछ ही देर में शुरू होगी वोटिंग

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के लिए कुछ ही देर में वोटिंग शुरू हो जाएगी. सुरक्षाबलों की निगरानी में कुछ ही देर में वोटिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. 

00:02 (IST)

महाराष्ट्र में 288 सीटों पर चुनाव53 सीटें आरक्षित3237 उम्मीदवार235 महिला प्रत्याशी8.9 करोड़ वोटर 96661 पोलिंग बूथ4.5 करोड़ पुरुष, 04 करोड़ महिला मतदाता6.5 लाख सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए

23:45 (IST)

नागपुर उत्तर-पश्चिम सीट से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस लड़ रहे हैं तो वहीं भोकर सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चह्वाण ताल ठोक रहे हैं. वर्ली सीट से शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे चुनाव पहली बार मैदान में हैं. बारामती से एनसीपी सुप्रीमो अजित पवार के भतीजे से उम्मीदवारस हैं.

23:35 (IST)

विधानसभा चुनाव को महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की अग्निपरीक्षा माना जा रहा है, जो चुनाव में पार्टी का चेहरा हैं. महाराष्ट्र में 15 साल के एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन को हराकर भाजपा-शिवसेना गठबंधन ने सत्ता में वापसी की थी.

23:21 (IST)

महाराष्ट्र की 288 सीटों पर मतदान होना है. इसे लेकर चुनाव आयोग ने सारी तैयारियां कर ली है. चुनाव में करीब 6.5 लाख सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.