.

महाराष्ट्र का सियासी दंगल: महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सबकी नजर राज्यपाल पर

बीजेपी ने अगले 48 घंटों के अंदर सरकार बनाने का ऐलान कर दिया है. इस बीच बीजेपी नेता आज यानी गुरुवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे

08 Nov 2019, 12:04:40 AM (IST)

नई दिल्‍ली:

महाराष्ट्र में जारी सियारी दंगल अब अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है. बीजेपी ने अगले 48 घंटों के अंदर सरकार बनाने का ऐलान कर दिया है. इस बीच बीजेपी नेता आज यानी गुरुवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि इस दौरान सीएम देवेंद्र फडणवीस सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं.दूसरी तरफ शिवसेना भी आज राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचेगी. वहीं शिवसेना को अब अपने विधायकों के टूटने का डर भी सता रहा है. इसी के चलते पार्टी ने आज विधायकों की बैठक बुलाई है. ये बैठक गुरुवार दोपहर 12 बजे होगी. इस बैठक को एकजुटता का संदेश देने के लिए बुलाया गया है.

17:45 (IST)

सरकार बनाने की कवायद के बीच महाराष्ट्र के एडवोकेट जनरल ने राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की है. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को खत्म हो रहा है. ऐसे में राज्य में राज्यपाल शासन या फिर सबसे बड़े दल बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया जा सकता है. विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद कोई भी दल अगर सरकार बनाने में असफल रहता है तो 6 महीने तक राज्यपाल शासन लगाया जा सकता है.

16:06 (IST)

हमारे पास अपना CM बनाने के लिए बहुमत पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हमारे पास अपना मुख्यमंत्री बनाने के लिए बहुमत है. हमें यह दिखाने की जरूरत नहीं है. विधानसभा में हम बहुमत साबित करेंगे. हमारे पास विकल्प हैं. विकल्पों के बिना हम नहीं बोलते

16:06 (IST)

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से बीजेपी नेताओं की मुलाकात पर शिवसेना नेता संजय राउत ने तंज कसा है. संजय राउत ने कहा कि हमारा रुख नहीं बदला है. शिवसेना के हित में उद्धव ठाकरे फैसला लेंगे. सीएम तो शिवसेना का ही होगा. उन्होंने कहा कि राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा किए बगैर खाली हाथ क्यों लौट आए. बहुमत सिर्फ बीजेपी-शिवसेना के गठबंधन को नहीं मिला है, बल्कि गठबंधन की शर्तों को भी मिला है. गठबंधन ऐसे नहीं चलता है.

14:51 (IST)

खबर है कि संघ और बीजेपी की महाराष्ट्र सदन में महत्वपूर्ण बैठक होगी. इस बैठक में महाराष्ट्र चुनाव पर भी चर्चा हो सकती है

14:25 (IST)

इस बीच सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि एनसीपी का कहना है कि अगर शिवसेना बीजेपी से गठबंधन तोड़ एनडीए से बाहर आती है तो वे सरकार बनाने के बारे में सोच सकते हैं.

14:17 (IST)

राज्यपाल से मुलाकात करने वाले बीजेपी नेताओं में चंद्रकांत पाटिल, वरिष्ठ बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार, आशीष शेलार और गिरीश महाजन शामिल है

 
14:02 (IST)

वहीं दूसरी बीजेपी के नेता भी राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन पहुंच गए हैं.

14:01 (IST)

शिवसेना के सभी विधायक मुंबई के बांद्रा इस्थित रंग शारदा होटेल में रहेंगे. जब तक सरकार नहीं बनती है तब तक सभी शिवसेना के विधायक और 8 निर्दलीय विधायक एक साथ रहेंगे. सभी की एक ही मांग है की सीएम शिवसेना का ही बनाना चाहिए. अगर बीजेपी ढाई साल का सीएम पद देती है तो ठीक है वरना शिवसेना का पांच साल के लिए CM बनेगा

13:57 (IST)

वहीं विधायकों के साथ बैठक के बाद शिवसेना ने कहा, हमारे सभी विधायक एकजुट हैं. 

13:57 (IST)

शिवसेना विधायकों को होटल लाने से पहले मोताश्री में विधायकों की बैठक हुई जिसमें कुल 56 विधायक मौजूद थे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में सभी विधायक शिवसेना में से किसी के सीएम होने की जिद्द पर अड़े रहे. बताया ये भी जा रहा है कि विधायकों ने आखिरी फैसला अब शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर छोड़ दिया है. ऐसे में अब सभी को उद्धव ठाकरे के फैसले का इंतजार है. 

12:38 (IST)

इस बीच नितिन गडकरी का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र में सरकार को लेकर जल्द फैसला आएगा. सरकार देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में ही बनेगी. आरएसएस और मोहन भागवत का इससे कोई लेना देना नहीं है

12:04 (IST)

एक तरफ जहां बीजेपी ने 48 घंटों के अंदर सरकार बनाने का ऐलान किया है तो वहीं शिवसेना को अब अपने विधायकों के टूटने का डर सता रहा है. इसी के चलते अब शिवसेना विधायकों को होटल में शिफ्ट कर दिया गया है

11:44 (IST)

मुंबई स्थित मातोश्री पर शुरू शिवसेना विधायकों के जुटने का सिलसिला शुरू हो गया है.  थोड़ी देर में शिवसेना की  बैठक शुरू होगी. इस बैठक में पार्टी की आगे की रणनीति ओर होगी बातचीत

10:28 (IST)

विधायकों को 5 स्टार होटल में शिफ्ट करने की बात पर संजय राउत ने कहा, हमें ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है. शिवसेना के विधायक अपनी पार्टी पर पूरी तरह समर्पित हैं. इस तरह की अफवाब फैलाने वालों को अपने विधायकों की चिंता करनी चाहिए

10:19 (IST)

एक बार शिवसेना ने दावा किया है कि राज्य का मुख्यमंत्री शिवसेना से ही होगा

10:05 (IST)

आज राज्यपाल से 2 बजे मिलेंगे सीएम देवेंद्र फडणवीस

10:04 (IST)

शिवसेना, कांग्रेस, एनीसीपी विधायक पाला नहीं बदलेंगे: संजय राउत

09:38 (IST)

इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने नया ट्वीट किया है. उन्होंने दुष्यंत कुमार की कविता के जरिए बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा है,  तुम्हारे पांव के नीचे जमीन नही ,फिर भी तुम्हे यकीन नही. इसका मतलब यह है कि बीजेपी के पास सरकार बनाने के लिये  बहुमत का आंकड़ा नही,फिर भी उन्हें यकीन नही है

09:31 (IST)

उन्हें जंहा भी शिफ्ट किया जाएगा उनके सिर्फ घरवालो से कॉमन लैंडलाइन के जरिये  उनसे ही बात करने दिया जाएगा.

09:30 (IST)

बताया जा रहा है कि इस दौरान शिवसेना विधायकों से फोन भी ले सकती है

09:27 (IST)

शिवसेना को विधायकों के टूटने का डर सता रहा है. बताया जा रहा है कि बैठक के बाद शिवसेना अपने विधायकों को फाइव स्टार होटल में शिफ्ट कर सकती है

09:26 (IST)

आज महाराष्ट्र का दिन राजनीतिक घटनाओं से भरा हुआ रहने वाला है. एक तरफ जहां बीजेपी आज राज्यपाल भगत सिंह केशयारी से मुलाकात करेंगो तो वहीं दूसरी तरफ शिवसेना ने विधायकों की बैठक बुलाई है 

09:22 (IST)

न्यूज स्टेट के लाइव ब्लॉट में आपके स्वागत है