.

10 POINTS में जानें महाराष्‍ट्र को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने क्‍या अंतरिम फैसला दिया

महाराष्‍ट्र में राजनीतिक गतिरोध को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम फैसला दे दिया है. इसके तहत कल यानी 27 नवंबर को देवेंद्र फडणवीस सरकार को अपना बहुमत साबित करना होगा.

26 Nov 2019, 11:36:41 AM (IST)

नई दिल्‍ली:

महाराष्‍ट्र में राजनीतिक गतिरोध को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम फैसला दे दिया है. इसके तहत कल यानी 27 नवंबर को देवेंद्र फडणवीस सरकार को अपना बहुमत साबित करना होगा. बहुमत परीक्षण प्रोटेम स्‍पीकर ही कराएंगे और पूरी प्रक्रिया लाइव होगी. फैसला पढ़ते हुए जस्टिस एनवी रमना ने कहा, विधायिका के अधिकार पर लंबे वक़्त से बहस चली आ रही है. विचार इस पर करना है कि कोर्ट किस हद तक दख़ल दे सकता है. लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा होनी चाहिए. इस मामले ने राज्यपाल की शक्तियों को लेकर अहम संवैधानिक मुद्दे को उठाया. जानें 10 अहम बातें:

  1. 27 नवंबर को फ्लोर टेस्ट होगा, जिसमें देवेंद्र फडणवीस सरकार को बहुमत साबित करना होगा. 
  2. कल यानी बुधवार शाम 5 बजे तक विधायकों को हो शपथग्रहण. 
  3. प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति
  4. प्रोटेम स्पीकर कराएंगे फ्लोर टेस्ट
  5. ओपन बैलेट से फ्लोर टेस्ट होगा
  6. फ्लोर टेस्ट का LIVE प्रसारण होगा
  7. फ्लोर टेस्ट गुप्त मतदान से नहीं होगा
  8. विधायकों के शपथ के तुरंत बाद बहुमत परीक्षण
  9. स्पीकर का चुनाव अभी नहीं होगा
  10. फिलहाल अंतरिम आदेश, 8 हफ्ते बाद फिर सुनवाई