.

मध्य प्रदेश में नई सरकार के मुखिया कमलनाथ का शपथ ग्रहण समारोह होगा बेहद शानदार

मध्य प्रदेश में नई सरकार के मुखिया कमलनाथ का शपथ ग्रहण समारोह बेहद शानदार होगा.

News Nation Bureau
| Edited By :
15 Dec 2018, 01:19:56 PM (IST)

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश में नई सरकार के मुखिया कमलनाथ का शपथ ग्रहण समारोह बेहद शानदार होगा. भोपाल के लाल परेड ग्राउंड से जंबूरी मैदान में शिफ्ट किए गए इस समारोह के लिए जोरदार तैयारियां की जा रही हैं. शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी समेत मध्य प्रदेश में पार्टी को समर्थन देने वाली बीएसपी की सुप्रीमो मायावती समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस के दूसरे सहयोगी दलों के नेता भी शामिल होंगे. लिहाजा वीवीआइपी (vvip) और आम जनता के लिए एक बड़ा पंडाल लगाया जा रहा है. तो वहीं बैठने के माकूल इंतजाम भी किए जा रहे हैं खास बात यह है कि कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के साथ तमाम सहयोगी दल भी मौजूद रहेंगे. और एक तरह से 2019 के आम चुनाव से पहले इसे कांग्रेस पार्टी का शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें- 13 दिसंबर से कमलनाथ का है खास कनेक्‍शन, जानिए इस तारीख का जिक्र कर क्‍यों भावुक हुए

बतादें शपथ ग्रहण समारोह के जरिए कांग्रेस इस बार शक्‍ति प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी. समारोह में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पंजाब के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ, पुड्डूचुरी के मुख्‍यमंत्री वी नारायणसामी, यूपीए के घटक दलों के नेता, यशवंत सिन्‍हा, अरुण शौरी आदि के भी पहुंचने की संभावना है. समारोह में राजद नेता तेजस्‍वी यादव, शरद यादव, जीतनराम मांझी, सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव, बसपा अध्‍यक्ष मायावती, रालोद नेता अजीत सिंह, राकांपा नेता शरद पवार, द्रमुक नेता स्‍टालिन, कर्नाटक के सीएम कुमारस्‍वामी, आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, फारुख या उमर अब्‍दुल्‍ला आद उपस्‍थित रह सकते हैं. कमलनाथ अब तक 9 बार सांसद रह चुके हैं. उनके खिलाफ आज तक कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.