.

झाड़ग्राम विधानसभा सीट : भाजपा के लिए नहीं है राह आसान

पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम लोकसभा सीट भी है और विधानसभा सीट भी. लोकसभा में झाड़ग्राम का प्रतिनिधित्व भारतीय जनता पार्टी के कुंवर हेम्ब्रम करते हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
23 Dec 2020, 01:54:27 PM (IST)

झाड़ग्राम:

पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम लोकसभा सीट भी है और विधानसभा सीट भी. लोकसभा में झाड़ग्राम का प्रतिनिधित्व भारतीय जनता पार्टी के कुंवर हेम्ब्रम करते हैं. उन्होंने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेसके बीरबाहा सोरेन को 11767 से हराया था. लेकिन विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस का कब्ज़ा है. वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव में यहां से ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी.

झाड़ग्राम विधानसभा सीट पर 2016 में में कुल 84 प्रतिशत वोट पड़े थे. ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस से ने झारखंड पार्टी (नोरेन) के को 55228 वोटों के मार्जिन से हराया था. भाजपा के अजय कुमार सेन इस चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे थे. उन्हें सिर्फ 18,843 मत से ही संतोष करना पड़ा था. इस बार विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता को तय करना है.