.

Haryana-Maharashtra Live Updates: राज्यपाल से मिले एमएल खट्टर और दुष्यंत चौटाला

सूत्रों ने कहा कि हरियाणा के वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के शनिवार को चंडीगढ़ में आयोजित एक बैठक में भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने की उम्मीद है

26 Oct 2019, 03:16:58 PM (IST)

नई दिल्ली:

अब ये तय हो गया है कि इस बार भी हरियाणा में बीजेपी की ही सरकार आएगी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को जननायक जनता पार्टी (जजपा) के साथ गठबंधन कर लिया जिसने 90 सदस्यीय विधानसभा में 10 सीटें जीती हैं. इसी के साथ बीजेपी औऱ जेजेपी के गठबंधन को बहुमत प्राप्त हो गया है जिसके बाद मनोहर लाल खट्टर एक बार फिर सीएम पद की शपथ लेने के लिए तैयार है. वहीं जेजेपी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला राज्य के उप मुख्यमंत्री होंगे.

सूत्रों ने कहा कि हरियाणा के वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के शनिवार को चंडीगढ़ में आयोजित एक बैठक में भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने की उम्मीद है. खट्टर उसके बाद सरकार बनाने के लिए राज्यपाल के समक्ष दावा पेश करेंगे. चौटाला के उपमुख्यमंत्री बनने की उम्मीद है.

14:29 (IST)

मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला  सरकार बनाने का दावा पेश करने गवर्नर हाउस पहुंच चुके हैं.  जे जेपी की तरफ अभी तक यह साफ नही है कि कौन डिप्टी सी एम बनेगा

13:34 (IST)

रविशंकर प्रसाद ने साफ-साफ कह दिया है कि बीजेपी गोपाल कांडा का समर्थन नहीं लेगी

12:42 (IST)

वहीं महाराष्ट्र में शिवसेना के सभी विधायक मातोश्री पहुंच चुके हैं , उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में बैठक शुरू हो चुकी है

12:34 (IST)

बीजेपी विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद मनोहर लाल खट्टर ने सभी विधायकों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा, हमने पिछले पांच साल साफ सुथरी सरकार दी, आगे भी जनता के लिये काम करेंगे

12:55 (IST)

हरियाणा भाजपा विधायकों ने मनोहर लाल खट्टर को विधायक  दल का नेता चुना, मनोहर लाल खट्टर होंगे हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री

12:16 (IST)

सूत्रों के मुताबिक हरियाणा में सरकार दो-दो डिप्टी सीएम के फॉर्मूले पर बन सकती है

12:06 (IST)

जानकारी के मुताबिक सीएम मोहर लाल  खट्टर रविवार दोपहर 2 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे

12:03 (IST)

करनाल सीट से सीएम खट्टर से शिकस्त खाने वाले जेजेपी उम्मीदवार तेज बहादुर त्रिलोचन सिंह ने छाड़ी जेजेपी 

12:00 (IST)
11:57 (IST)

गोपाल कांडा के समर्थन के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में बीजेपी के हरियाणा प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने कहा, विधायक दल की बैठक के बाद इस बारे में फैसला लिया जाएगा कि और किसको साथ रखना है.

11:55 (IST)

चंडीगढ़ में बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है. मनोहर लाल खट्टर के साथ केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी पहुंचे हैं. बैठक के बाद मनोहर लाल खट्टर राज्‍यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. 

10:27 (IST)

दिवाली के बाद सरकार बनाने की कवायद शुरू होगी. लेकिन आज के बैठक में शिवसेना बीजेपी के साथ सीटों के 50-50 फार्मूला पर रणनीति तय करेगी. जिसके बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के सामने शिवसेना अपना पक्ष और प्रस्ताव रखेगी

10:26 (IST)

शिवसेना पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे और युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे की उपस्थिति में शिवसेना के सभी विजेताओं विधायकों की बैठक आज दोपहर 12 बजे शुरू होगी

09:58 (IST)

भाजपा विधायक दल की बैठक के लिये विधायक चंडीगढ़ यू टी गेस्ट हाउस में पंहुचना शुरू,थोड़ी देर में मुख्यंमत्री  मनोहर लाल खट्टर पहुंचने वाले है. 11 बजे विधायक दल की बैठक शुरू होगी

09:54 (IST)

 वहीं बात करें हरियाणा की तो सी एम मनोहर लाल खट्टर चंडीगढ़ पहुंच गए हैं. केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद थोड़ी देर में चंडीगढ़ पहुंच रहे है

09:52 (IST)

वहीं बात करें महाराष्ट्र की तो शिवसेना ने सीएम पद के लिए ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले की बात की है. हालांकि बीजेपी ने इसे खारिज कर दिया है. ऐसे में आज शिवसेना के विधायकों की अहम बैठक होने वाली है जिसमें शिवसेना के सभी विधायक उद्धव ठाकरे से मिलेंगे. 

09:49 (IST)

वहीं बताया जा रहा है कि आज 11 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. दरअसल बताया जा रहा है कि दुष्यंत चौटाला की जगह नैना चौटाला डिप्टी सी एम हो सकते हैं. जबकि विधयक दल के नेता दुष्यन्त चौटाला को चुना गया है. ऐसे में चंडीगढ़  मैं एक बार फिर आज जे जेपी   विधायक दल की बैठक हो सकती है

09:47 (IST)

सूत्रों के हवाले से खबर है कि  हरियाणा का शपत ग्रहण समारोह दिवाली के बाद हो सकता है.  इस समारोह को भव्य तरीके से करने की कोशिश है, सभी एक साथ लेंगे शपथ.